हनुमानगढ़: पत्नी ने पति पर लगाया मारपीट का आरोप, कहा- घर से निकालना चाहता है मुझे

Gulam Nabi

• 08:56 AM • 19 Feb 2023

Hanumangarh: हनुमानगढ़ में पति द्वारा पत्नी की पिटाई का मामला सामने आया है. हनुमानगढ़ टाउन की रहने वाली दीप्ति पारीक लंबे समय से अपने पति से अलग रह रही है. उनका मामला अदालत में चल रहा है. अदालत द्वारा उसके पति रजनीश पारीक को पत्नी का भरण-पोषण करने के आदेश भी दिए हुए हैं, जिसके […]

Rajasthantak
follow google news

Hanumangarh: हनुमानगढ़ में पति द्वारा पत्नी की पिटाई का मामला सामने आया है. हनुमानगढ़ टाउन की रहने वाली दीप्ति पारीक लंबे समय से अपने पति से अलग रह रही है. उनका मामला अदालत में चल रहा है. अदालत द्वारा उसके पति रजनीश पारीक को पत्नी का भरण-पोषण करने के आदेश भी दिए हुए हैं, जिसके चलते दीप्ति अलग मकान में रह रही है, 2 दिन पूर्व जब दीप्ति दूध लेकर घर में जा रही थी. तभी उसका पति रजनीश पारीक आया और उसे बेरहमी से पीट दिया. पिटाई का वीडियो सीसीटीवी में कैद हो गया, जिसमें साफ़ देखा जा सकता है कि किस वहशी तरीके से रजनीश अपनी पत्नी को पीट रहा है, बाल पकड़कर घसीट-घसीट कर उसकी पिटाई कर रहा है, पिटाई में दीप्ति के गंभीर चोटे भी आई है. इसके बाद उसने थाने में जाकर अपने पति रजनीश के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है. दीप्ति का कहना है कि उसका पति उसे घर से बाहर निकालना चाहता है, जिसके चलते उसके साथ पिटाई की है. इतना ही नहीं वह उसे जान से भी मार सकता था. अब वह न्याय चाहती है और पति के खिलाफ कार्रवाई करवाना चाहती है.

यह भी पढ़ें...

वहीं इस मामले में दीप्ति पारीक के पड़ोसी एडवोकेट चंद्र सिंह का कहना है कि पीड़िता दीप्ति कोर्ट में भी आई थी और उसने बताया कि उसका पति वकील है और उसने उसके साथ पिटाई की है. इस पर चंद्र सिंह का कहना है कि law करने से कोई वकील नहीं बन जाता. उसके लिए एग्जाम पास करना होता है. तब जाकर अपने आपको एडवोकेट कह सकते हैं और बार संघ पीड़िता के साथ है. इसे न्याय दिलवाने का काम करेगी. अगर कोई भी गलत कार्य करता है तो उसे सजा अवश्य मिलनी चाहिए

वहीं दीप्ति पारीक के परिवाद पर टाउन थाने में रजनीश के खिलाफ मामला भी दर्ज कर लिया गया है, पुलिस कहना है कि वह इस मामले में कार्रवाई करेंगे और दोषी को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा वे अनुसंधान कर रहे हैं.

हालांकि पुलिस ने दावा जरूर किया है कि वह आरोपी को जल्द गिरफ्तार करेंगे लेकिन जिस तरह से घटना के 2 दिन बीत चुके हैं. उसके बावजूद अभी तक आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया है, जिससे कि पुलिस कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े होते हैं. देखना होगा कि पुलिस इस आरोपी को कब गिरफ्तार करती है और पीड़िता को न्याय दिलवाती है.

कोटा: चलती ट्रेन के टॉयलेट में मजदूर ने लगाई फांसी, दूसरी ट्रेन की टिकट लेकर कर रहा था यात्रा

    follow google newsfollow whatsapp