पाईप लाइन उतारते समय हुई मजदूर की दर्दनाक मौत, ठेकेदार पर लापरवाही का आरोप

Umesh Mishra

• 01:22 PM • 04 Jan 2023

Dholpur crime news: धौलपुर में पेयजल पाईप लाइन बिछाने वाले मजदूर युवक की मौत का मामला सामने आया है. बाड़ी के रामबाग पुलिया नहर के पास जलदाय विभाग के निर्देशन में देव कंट्रक्शन कम्पनी द्वारा पेयजल पाईप लाइन बिछाने का कार्य किया जा रहा है. जहां बुधवार को भारी भरकम पाइप उतारते समय एक 20 […]

Rajasthantak
follow google news

Dholpur crime news: धौलपुर में पेयजल पाईप लाइन बिछाने वाले मजदूर युवक की मौत का मामला सामने आया है. बाड़ी के रामबाग पुलिया नहर के पास जलदाय विभाग के निर्देशन में देव कंट्रक्शन कम्पनी द्वारा पेयजल पाईप लाइन बिछाने का कार्य किया जा रहा है. जहां बुधवार को भारी भरकम पाइप उतारते समय एक 20 वर्षीय मजदूर की मौत हो गई. इसके बाद परिजनों ने ठेकेदार पर भारी भरकम पाइपों को मशीन से उठाने के बजाय मजदूरों से उठवाने का आरोप लगाया. ग्रामीणों और परिजनों ने हाईवे पर शव रख दिया और पत्थर लगा कर जाम लगा दिया. हाइवे पर जाम लगने से दोनों तरफ वाहनों की कतारें कतारें लग गई.

यह भी पढ़ें...

सूचना पर मौके पर पहुंचे पुलिस-प्रशासन के अधिकारियो ने ग्रामीणों से समझाइस कर करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद जाम को खुलवाया. मृतक की डेड बॉडी को कब्जे में लेकर बाड़ी के सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराया. वहीं ठेकेदार के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दिया हैं.

जानकारी के अनुसार बाड़ी उपखंड के एनएच ग्यारह बी पर रामबाग पुलिया के पास आज बुधवार को कांकरई निवासी रंजीत मीणा (20) अपने अन्य साथियों के साथ ठेकेदार द्वारा बिछायी जा रही पाइप लाइन योजना में काम करने आया था. जहां पेयजल पाइप लाइन के राइजिंग पाइपों को ट्रैक्टर-ट्रॉली से उतारने का काम कर रहा था. इसी दौरान रंजीत मीणा अचानक पाइप को ट्रैक्टर-ट्रॉली से उतारते समय उसके नीचे आ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई. हादसे में अन्य मजदूर भी घायल हो गए. इसके बाद अन्य मजदूर रंजीत मीणा को बाड़ी के सरकारी अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया

पेयजल पाइप लाइन योजना में काम कर रहे मजदूरों ने बताया कि जो कार्य मशीनों से होना चाहिए, उसे ठेकेदार और उसके कर्मचारी मैनुअल करा रहे हैं. जिसके चलते यह हादसा हुआ है. वहीं दुर्घटना के बाद ठेकेदार और उसके कर्मचारी मौके से गायब हो गए. बता दें कि जलदाय विभाग के निर्देशन में देव कंट्रक्शन कम्पनी आगरा द्वारा पेयजल पाइप लाइन योजना का कार्य चल रहा हैं. मजदूर गोरेलाल ने बताया कि मृतक कंट्रक्शन में काम करता था. ठेकेदार उसे मरा हुआ छोड़ कर भाग गया. प्रशासन ने कार्रवाई का आश्वासन दिया हैं और ठेकेदार के खिलाफ पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराइ है.

बाड़ी सदर थाना एसएचओ हीरालाल ने बताया कि रंजीत मीणा निवासी कांकरई का रहने वाला था. जो देव कंट्रक्शन कम्पनी में मजदूरी का काम करता था. ट्रैक्टर से पाइप उतारते समय सिर में चोट आ गई. जिसे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया है. ठेकेदार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों से समझाइस कर जाम खुलवाया. वहीं मृतक के शव का पोस्टमार्टम करा दिया है. ठेकेदार के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

यह भी पढ़ें: भरतपुर: प्रेमिका से गले मिलकर बाय बोला, फ्लाइंग Kiss देते हुए छठवीं मंजिल से लगा दी छलांग

 

 

 

 

 

    follow google newsfollow whatsapp