सोशल मीडिया पर ‘जलवा’ दिखा रहा था लॉरेंस बिश्नोई गैंग का बदमाश, मुठभेड़ के बाद पुलिस ने किया ये हाल

Gulam Nabi

• 10:25 AM • 06 Mar 2023

Rajasthan News: हनुमानगढ़ में एक युवक को हथियारों के साथ सोशल मीडिया पर फोटो डालना भारी पड़ गया. पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान उसे पकड़ लिया है और उसके पास से एक पिस्टल भी बरामद कर ली है. उसे लॉरेंस बिश्नोई के सोपू गैंग का सदस्य बताया जा रहा है. गौरतलब है कि हनुमानगढ़ जिले […]

Rajasthantak
follow google news

Rajasthan News: हनुमानगढ़ में एक युवक को हथियारों के साथ सोशल मीडिया पर फोटो डालना भारी पड़ गया. पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान उसे पकड़ लिया है और उसके पास से एक पिस्टल भी बरामद कर ली है. उसे लॉरेंस बिश्नोई के सोपू गैंग का सदस्य बताया जा रहा है. गौरतलब है कि हनुमानगढ़ जिले की भादरा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए लॉरेंस बिश्नोई के सोपू गैंग के दो शूटरों को गिरफ्तार किया है. डीएसपी नरेन्द्र पूनिया ने जानकारी देते हुए कहा कि उच्चाधिकारियों ने निर्देश दे रखे हैं कि जो भी सोशल मीडिया पर हथियारों के साथ कोई पोस्ट डालता है या किसी गैंगस्टर को फॉलो करता है उस पर निगरानी रखी जाए. इसके तहत प्रत्येक थाने में एक स्पेशल टीम गठित की गई है जो कि सोशल मीडिया पर ऐसी पोस्ट पर निगरानी रख रही थी.

यह भी पढ़ें...

निगरानी के दौरान पता चला कि उज्जलवास बाद का एक लड़का विकास सोशल मीडिया पर हथियारों के साथ पोस्ट डाल रहा है. विकास के बारे में पता किया गया तो मालूम हुआ कि कुछ समय पहले ही यह जमानत पर बाहर आया है और इसके खिलाफ कई मुकदमे दर्ज है. 4 मुकदमे तो पंजाब में ही इसके खिलाफ दर्ज है. 2 दिन पहले भी विकास ने गांव में धमकी दी थी और फायरिंग भी की थी. इसके चलते ही डीएसपी टीम विकास पर निगरानी रखे हुए थी. सूचना के आधार पर उसका पीछा किया गया और नाकाबंदी की गई.

नाकाबंदी देख यह गाड़ी से उतर कर भागने लगा और इसका साथी गाड़ी लेकर फरार हो गया. वह नहर के ऊपर से ये कूदने लगा तो इसके पांव में चोट लग गयी और उसे वहीं पकड़ लिया गया. तलाशी में उसके पास से 30 बोर की एक अवैध पिस्तौल मिली. वहीं बोलेरो गाड़ी से भागने वाले युवक का पुलिस टीम ने पीछा किया था. उतरादाबास नहर पूलिया के नजदीक बोलेरो गाड़ी चालक राजेश फगेडिया निवासी नाथूसारी चोपटा हरियाणा को पुलिस टीम ने काबू में कर तलाशी ली तो उसके पास एक अवैध पिस्तौल मिली. भादरा पुलिस ने दोनों के खिलाफ आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज करते हुए बोलेरो गाडी को जब्त कर लिया. पूनिया ने बताया कि विकास ने शार्प शूटर के नाम से फेसबुक आईडी बना रखी थी तथा यह अंकित बिश्नाई व लारेंस के भाई अनमोल बिश्नाई के सम्पर्क में रह चुका है.

यह भी पढ़ें: मानहानि का केस दर्ज होने के बाद संजीवनी सोसायटी के पीड़ितों को बुलाकर मिले CM गहलोत

    follow google newsfollow whatsapp