'इससे ज्यादा कोई दुख हो नहीं सकता, ये दुर्भाग्यपूर्ण है', रविंद्र सिंह भाटी के लंदन दौरे पर कैलाश चौधरी ने दी प्रतिक्रिया

Dinesh Bohra

18 Apr 2024 (अपडेटेड: Apr 18 2024 7:39 AM)

Lok Sabha Elecction: राजस्थान की बाड़मेर -जैसलमेर लोकसभा सीट देश भर में चर्चित सीट बनी हुई है. इसी बीच नेताओं के एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का दौर लगातार जारी है. बुधवार को रामनवमी के मौके पर शोभायात्रा में शामिल होने पहुंचे बीजेपी के प्रत्याशी और मंत्री कैलाश चौधरी ने कांग्रेस नेता हरीश चौधरी के बयान पर पलटवार किया हैं तो दूसरी तरफ निर्दलीय प्रत्याशी रविंद्रसिंह के लंदन दौरे को लेकर अभी अपनी प्रतिक्रिया दी है.

Rajasthantak
follow google news

Lok Sabha Elecction: राजस्थान की बाड़मेर -जैसलमेर लोकसभा सीट देश भर में चर्चित सीट बनी हुई है. इसी बीच नेताओं के एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का दौर लगातार जारी है. बुधवार को रामनवमी के मौके पर शोभायात्रा में शामिल होने पहुंचे बीजेपी के प्रत्याशी और मंत्री कैलाश चौधरी ने कांग्रेस नेता हरीश चौधरी के बयान पर पलटवार किया हैं तो दूसरी तरफ निर्दलीय प्रत्याशी रविंद्रसिंह के लंदन दौरे को लेकर अभी अपनी प्रतिक्रिया दी है.

यह भी पढ़ें...

एक दिन पहले ट्वीटर और अन्य सोशल साइट्स पर निर्दलीय प्रत्याशी रविंद्रसिंह भाटी के खिलाफ चल रहे ट्रेंड #AntiIndiaRavindraBhati के सवाल पर कैलाश चौधरी ने कहा कि सोशल मीडिया पर जो कुछ भी चल रहा है. उसने कुछ सच्चाई है तो इससे ज्यादा कोई दुख हो नहीं सकता. कोई भी व्यक्ति अगर देश को तोड़ने वाली ताकतों के साथ रहता है तो ये दुर्भाग्यपूर्ण है.


भाटी के बयान पर मंत्री का पलटवार

भाटी ने एक दिन पहले ही अपने बयान में कहा था कि मैंने समर्थन नहीं दिया तो मुझे देशद्रोही करार देने की कोशिशें भी की जा रही हैं. इसके जवाब में कैलाश चौधरी ने कहा कि सोशल मीडिया पर जो हो रहा है वो बीजेपी ने कोई टैग नहीं लगाया है. सोशल मीडिया पर देख रहा हूं, जो सच्चाई है जनता के सामने हैं. आगे क्या होगा ये तो भविष्य के गर्भ में हैं. मुझे इसके बारे में कुछ ज्यादा नहीं कहना. बीजेपी ने किसी पर कोई आरोप नहीं लगाए हैं.

निर्दलीय कांग्रेस की 'बी' टीम ; कैलाश चौधरी

कांग्रेस नेता हरीश चौधरी भी पिछले कुछ दिनों से लगातार निर्दलीय प्रत्याशी रविंद्र भाटी को बीजेपी की 'बी' टीम बताते आ रहे हैं. इसके जवाब ने मंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि कौन किसकी ए और बी टीम हैं. कैलाश चौधरी ने कहा कि निर्दलीय कांग्रेस की बी टीम हैं. वोट डायवर्ट भी उन्हीं के हो रहे हैं. कांग्रेस और निर्दलीय एक दूसरे की ए और बी टीम हैं. इसलिए ऐसे बयान दे रहे हैं.

डोटासरा के बयान पर बोल ;  उनके मोरिये तो 4 महीने में बोल गए

कांग्रेस प्रत्याशी उम्मेदाराम बेनीवाल की नामांकन सभा में आए पीसीसी चीफ गोविंदसिंह डोटासरा ने कहा था कि जनता इस बार बीजेपी के तो मोरिये बोला देगी. कैलाश चौधरी ने डोटासरा के बयान के जवाब में कहा कि उनके तो मोरिये चार महीने पहले ही बोल गए हैं. अब आने वाले कई सालों तक इंतजार करेंगे कि आखिर मोरिया हैं कहां? चौधरी ने कहा कि इस बार भी राजस्थान की 25 की 25 सीटें बीजेपी ही जीतेगी.

त्रिकोणीय मुकाबले में फंसी सीट

देश की दूसरी सबसे बड़ी लोकसभा में शुमार बाड़मेर-जैसलमेर लोकसभा सीट इस बार फिर त्रिकोणीय संघर्ष के चलते फंसी हुई है. यहां बीजेपी ने मंत्री कैलाश चौधरी को रिपीट किया है तो कांग्रेस ने आरएलपी से आए उम्मेदाराम बेनीवाल को अपना प्रत्याशी बनाया है. दोनों प्रमुख पार्टियों के साथ बाड़मेर जिले की शिव विधानसभा के निर्दलीय विधायक रविंद्रसिंह भाटी के निर्दलीय ताल ठोकने से यह सीट बीजेपी-कांग्रेस के लिए बड़ी आफत बन गई है. क्योंकि दोनों पार्टियों के मुकाबले रविंद्र भाटी को जनता का अपार जनसमर्थन मिल रहा हैं. ऐसे में दोनों पार्टियों के लिए बाड़मेर - जैसलमेर की सीट निकालने की राह इतनी आसान नहीं होगी.

    follow google newsfollow whatsapp