घर में चोरी करने घुसे हिस्ट्रीशीटर को परिवार ने पकड़ा, छत से कूदकर भागने लगा तो हुआ ये हाल

Santosh Sharma

• 11:04 AM • 16 May 2023

Rajasthan News: राजस्थान के अलवर जिले में चोरी का एक अजीब मामला सामने आया है. एक हिस्ट्रीशीटर बदमाश रात को मकान में चोरी करने घुस गया और उसमें रहने वाले परिवार को चाकू दिखाकर डराने लगा. इस दौरान मकान मालिक और पड़ोसियों ने मिलकर उसे पकड़ लिया और कथित तौर पर उसके साथ मारपीट की. […]

घर में चोरी करने घुसे हिस्ट्रीशीटर को परिवार ने पकड़ा, छत से कूदकर भागने लगा तो हुआ ये हाल

घर में चोरी करने घुसे हिस्ट्रीशीटर को परिवार ने पकड़ा, छत से कूदकर भागने लगा तो हुआ ये हाल

follow google news

Rajasthan News: राजस्थान के अलवर जिले में चोरी का एक अजीब मामला सामने आया है. एक हिस्ट्रीशीटर बदमाश रात को मकान में चोरी करने घुस गया और उसमें रहने वाले परिवार को चाकू दिखाकर डराने लगा. इस दौरान मकान मालिक और पड़ोसियों ने मिलकर उसे पकड़ लिया और कथित तौर पर उसके साथ मारपीट की. जब वह अपनी जान बचाने को छत से कूदकर भागने लगा तो उसे गंभीर चोट लग गई जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

यह भी पढ़ें...

गौरतलब है कि पूरा मामला अलवर शहर के एनईबी थाना क्षेत्र के साठ फुट रोड पर सोमवार रात का है. यहां हिस्ट्रीशीटर बदमाश महेश उर्फ मैसी एक मकान के अंदर चोरी करने घुसा जिस दौरान यह चोरी की यह हैरान कर देने वाली घटना घटी.

चोर को देखकर जग गए थे बच्चे
मकान मालिक सिंटू सैनी निवासी साठ फुट रोड ने चोर के खिलाफ थाने में शिकायत दी है. उसने बताया कि बीती रात 3 बजे घर में सब सो रहे थे तभी एक व्यक्ति घर में चोरी की नियत से घुसा. घर में नीचे कमरे में बच्चे सो रहे थे तभी वह चोर को देखकर जग गए. बच्चों ने जैसे ही हल्ला मचाया तो चोर ने उनको चाकू दिखाया और कहा की चिल्लाओ मत नहीं तो चाकू मार दूंगा.

पीड़ित सिंटू सैनी ने बताया कि चोर की सूचना मिलने के बाद वह ऊपर की मंजिल से नीचे बच्चों के पास आए. तब चोर मकान के टावर में से चढ़कर नीचे कूद गया और उसके हाथ-पैर में चोट लग गई. उसके बाद उसको पकड़ लिया और पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस ने चोर के पास से दो मोबाइल और एक थैला भी बरामद किया जो उसने मकान से चोरी किया था.

वहीं एनईबी थाना अधिकारी राजेश कुमार का कहना है कि बीती रात चोर मकान में घुसा था उसके बाद वहां से भागने लगा तो ऊपर से नीचे गिर गया. इसकी वजह से उसके चोट आई है. मारपीट की घटना अभी तक सामने नहीं आई है. मामले की जांच की जा रही है.

यह भी पढ़ें: धौलपुरः उधार नहीं चुकाने पर युवक का किया अपहरण, बुरी तरह से घायल कर सड़क पर छोड़ गए चारों बदमाश

    follow google newsfollow whatsapp