Rajasthan Weather Today: जयपुर, भरतपुर और अलवर में बदलेगा मौसम,  सुबह-शाम गुलाबी ठंड शुरू

Himanshu Sharma

ADVERTISEMENT

Rajasthan Weather Today: जयपुर, भरतपुर और अलवर में बदलेगा मौसम,  सुबह-शाम गुलाबी ठंड शुरू
Rajasthan Weather Today: जयपुर, भरतपुर और अलवर में बदलेगा मौसम,  सुबह-शाम गुलाबी ठंड शुरू
social share
google news

Rajasthan Weather Today: राजस्थान में मौसम (Rajasthan Weather October) का मिजाज लगातार बदल रहा है. अगले 4 से 5 दिनों के दौरान राजस्थान का औसत तापमान 39 डिग्री से 25 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है. 24 घंटे के दौरान दक्षिण पश्चिमी राजस्थान के भरतपुर, प्रतापगढ़, बारा, डूंगरपुर, अलवर, भीलवाड़ा सहित कुछ जिलों में हल्की बारिश हो सकती है. यह मौसम (Meteorological Department) बाहर जाने और राजस्थान घूमने के लिए एकदम सही है.

राजस्थान के मौसम (Monsoon News) में लगातार बदलाव हो रहे हैं. दिन के समय तेज गर्मी रहती है. तो सुबह में शाम के समय हल्की सर्दी होने लगी है. 8 अक्टूबर तक प्रदेश की 11 जिलों में हल्की बारिश होने का अनुमान लगाया जा रहा है. जयपुर, भरतपुर, अलवर, सवाई माधोपुर, कोटा, झालावाड़, बारां, बूंदी, चित्तौड़गढ़, उदयपुर और डूंगरपुर क्षेत्र में बारिश की चेतावनी जारी की गई है.

मानसून की विदाई

प्रदेश से मानसून की विदाई हो चुकी है. ऐसे में तापमान बढ़ रहा है. दिन के समय तेज गर्मी महसूस होती है. पूर्वी भाग में तापमान स्थिर बना हुआ है. प्रदेश में सबसे अधिक तापमान बीकानेर, जैसलमेर में दर्ज किया गया. वहीं फलोदी, बाड़मेर, फतेहपुर का तापमान अन्य जगहों की तुलना में ज्यादा रहा. गंगानगर, जालौर, जोधपुर का तापमान 37 डिग्री से अधिक है. तो सीकर का न्यूनतम तापमान 16.5 डिग्री दर्ज किया जा रहा है.

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

फिर शुरू होगी बारिश!

मौसम विभाग की मानें तो राजस्थान में एक बार फिर से बारिश का दौर शुरू होगा. बारिश के बाद तापमान में गिरावट होगी. प्रदेश में सर्दी बढ़ेगी. राजस्थान में सर्दी का प्रभाव कश्मीर में होने वाली बर्फबारी के साथ शुरू होता है. देश में गुलाबी ठंड की दस्तक शुरू हो चुकी है. सुबह व शाम के समय लोगों को हल्की सर्दी का एहसास होने लगा है. उमस गर्मी से लोगों को राहत मिली है.

सुबह शाम ठंड शुरू

राजस्थान के अलावा उत्तराखंड, पश्चिमी उत्तर प्रदेश,पश्चिम मध्य प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में बारिश होने की संभावना है. तो कुछ जगहों पर तूफान और बिजली गिरने की संभावना मौसम विभाग की तरफ से चेतावनी जारी की गई है. सुबह शाम की ठंड के कारण मौसमी बीमारी के मरीजों की संख्या में भी बढ़ोतरी हुई है. अस्पतालों में मौसमी बीमारी के मरीजों की लंबी कतार देखी जा सकती है. बच्चें बुजुर्ग सभी परेशान है. तो स्वास्थ्य विभाग की तरफ से भी खास एडवाइजरी जारी की गई है. डेंगू मलेरिया के साथ मौसमी बीमारियों का प्रभाव भी अब तेजी से बढ़ने लगा है.

ADVERTISEMENT

Rajasthan Weather Today: राजस्थान में फिर शुरू होगी झमाझम बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया नया अलर्ट

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT