लाइव

Rajasthan Live News: फलोदी सट्टा बाजार में कितना चल रहा हनुमान बेनीवाल का भाव? बीजेपी के लिए है बुरी खबर!

राजस्थान तक

ADVERTISEMENT

Rajasthantak
social share
google news

Rajasthan Live News:Rajasthan Live News: Rajasthan Live News: फलोदी सट्टा बाजार (phalodi satta market) के मुताबिक, नागौर में RLP के हनुमान बेनीवाल (hanuman beniwal) का भाव 70 से 80 पैसा व भाजपा की ज्योति मिर्धा का भाव 1.25 रुपये चल रहा है. इस हिसाब से यह बीजेपी के लिए बुरी खबर है.

आज 02 मई, गुरुवार है. आज के बड़े राजनैतिक घटनाक्रम, लोकसभा चुनाव से जुड़ी खबर, क्राइम और सोशल खबरों का पल-पल का अपडेट जानने के लिए हमारे साथ बने रहिए इस Live Blog पर...

लाइव-ब्लॉग समाप्त हुया।

  • 08:57 PM • 02 May 2024

    Barmer-Jaisalmer: रविंद्र सिंह भाटी और उम्मेदाराम में से कौन है आगे? लोगों ने बता दिया

    राजस्थान की बाड़मेर-जैसलमेर लोकसभा सीट (barmer-jaisalmer loksabha seat 2024) प्रदेश की सबसे हॉट सीट मानी जा रही है. पूरे देश की नजरें हैं कि इस सीट से निर्दलीय रविंद्र सिंह भाटी (ravindra singh bhati), कांग्रेस के उम्मेदाराम बेनीवाल (ummedaram beniwal) और बीजेपी के कैलाश चौधरी (kailash chaudhary) में से किसे जीत मिलेगी. हालांकि फलोदी सट्टा बाजार निर्दलीय रविंद्र सिंह भाटी को उम्मेदाराम बेनीवाल से कमजोर स्थिति में बता रहा है. इस बीच 'राजस्थान तक' के संवाददाता विमल भाटिया ने लोगों से जानने की कोशिश की कि इस सीट पर जनता किस नेता को जितवा रही है?

    यहां क्लिक कर देखें पूरा वीडियो

  • 08:28 PM • 02 May 2024

    डकैती का ऐसा तरीका कि देखकर हर कोई रह गया हैरान, देखें CCTV

    राजस्थान के जयपुर (jaipur crime news) में एक ऐसा गिरोह एक्टिव हुआ है, जिनके डकैती के तरीके को देखकर हर कोई अचंभित है. पिछले एक माह में इन शातिरों ने चोरी (theft cases in jaipur) की आधा दर्जन वारदातों को अंजाम दिया है. लेकिन सबमें डकैती का तरीका बिल्कुल एक जैसा है. इसमें गिरोह के तीन नकाबपोश शातिर बाइक पर अपार्टमेंट के आगे आते हैं. फिर 2 शातिर बिल्डिंग के अंदर जाकर एक-एक करके सभी फ्लैट्स के गेट की कुंडी लगा देते हैं. ऐसा इसलिए ताकि किसी को चोरी की भनक भी लगे तो वह बाहर नहीं आ सके. इसके बाद वे आसानी से एक फ्लैट को टारगेट कर चोरी करके फरार हो जाते हैं.

    यहां क्लिक कर देखें चोरी का अनोखा वीडियो

  • 07:47 PM • 02 May 2024

    जब ब्लैकमेलिंग के मकड़जाल में फंसीं 100 लड़कियां गैंगरेप का हुईं शिकार, जानें क्या है Ajmer 'सेक्स स्कैंडल'

    कर्नाटक के प्रज्जवल रेवन्ना (prajwal revanna video) के कथित सेक्स वीडियो सामने आने के बाद अजमेर सेक्स स्कैंडल फिर से चर्चा में है. 

    यहां क्लिक कर पढ़ें अजमेर में 100 लड़कियां कैसे हुईं गैंगरेप का शिकार

  • 07:31 PM • 02 May 2024

    हनुमान बेनीवाल की सीट पर आ गया सट्टा बाजार का भाव

    फलोदी सट्टा बाजार (phalodi satta market) के मुताबिक, नागौर में RLP के हनुमान बेनीवाल (hanuman beniwal) का भाव 70 से 80 पैसा व भाजपा की ज्योति मिर्धा का भाव 1.25 रुपये चल रहा है. इस हिसाब से यह बीजेपी के लिए बुरी खबर है क्योंकि हनुमान बेनीवाल बीजेपी की ज्योति मिर्धा के मुकाबले में मजबूत बताए जा रहे हैं.

  • ADVERTISEMENT

  • 06:23 PM • 02 May 2024

    राजस्थान में RTE एडमिशन के लिए बढ़ी आवेदन की तारीख

    शिक्षा का अधिकार (RTE) के तहत प्राइवेट स्कूलों में फ्री एडमिशन (Free Admission In Private Schools) के लिए अगर आप भी अपने बच्चों के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो चिंता की कोई बात नहीं है. अब शिक्षा विभाग ने आवेदन करने की आखिरी तारीख (RTE Admissions Date) को 10 मई कर दिया है. पहले यह तारीख 29 अप्रैल तक ही थी. इसकी वजह ये है कि शिक्षा विभाग ने आयु के लिए निर्धारित आधार सीमा में बदलाव किया है. इसके चलते वंचित अभ्यर्थियों को आवेदन करने का फिर से मौका दिया गया है.

    यहां क्लिक कर जानें कब निकलेगी ऑनलाइन लॉटरी

  • 05:59 PM • 02 May 2024

    Jodhpur: कांग्रेस प्रत्याशी की चेतावनी, बोले- कार्रवाई नहीं हुई तो होगा विरोध-प्रदर्शन

    कांग्रेस प्रत्याशी करण सिंह का कहना है "शहर के बीजेएस कॉलोनी के बूथों पर बीजेपी नेता हनुमान सिंह खांगटा के नेतृत्व में बाहर से बुलाई गए लोगों ने फर्जी मतदान किया. साथ ही बूथों पर जबरन घुसने का प्रयास किया गया. जिस पर भी निर्वाचन आयोग को शिकायत की गई है. हमने पुलिस प्रशासन को 3 दिन का समय दिया है, अगर तय समय में कार्रवाई नहीं होती है तो सड़कों पर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा."

  • ADVERTISEMENT

  • 05:15 PM • 02 May 2024

    Jodhpur: कांग्रेस प्रत्याशी करण सिंह उचियारड़ा ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप

    लोकसभा चुनाव के बाद कांग्रेस प्रत्याशी करण सिंह उचियारड़ा पर फलोदी में हुए मुकदमे दर्ज को लेकर मामला गरमा गया है. आज जोधपुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कांग्रेस प्रत्याशी ने पुलिस पर पक्षपात का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने मतदान बूथों पर कब्जा कर फर्जी मतदान किया और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट की. जबकि पुलिस उल्टे कांग्रेस के नेताओं पर झूठे मुकदमे दर्ज कर एक तरफा कार्रवाई कर रही है.

  • 04:46 PM • 02 May 2024

    रविंद्र भाटी की सीट पर जनता ने किस पर जताया भरोसा, फलोदी सट्टा बाजार का बड़ा दावा

    फलोदी सट्‌टा बाजार (Phalodi satta market) बाड़मेर-जैसलमेर सीट पर कांग्रेस पार्टी की मजबूत स्थिति का दावा कर रहा है. यानी बीजेपी के कैलाश चौधरी और निर्दलीय विधायक रविंद्र भाटी के बीच टक्कर में कांग्रेस पार्टी को फायदा हो रहा है? ये सवाल अब सबके मन में तैरने लगा है. 

    रविंद्र भाटी की सीट पर फलोदी सट्टा बाजार का पूरा अपडेट यहां क्लिक कर पढ़ें

  • 04:43 PM • 02 May 2024

    आरपीएससी ने जारी किया 6 परीक्षाओं का कैलेंडर

    RPSC Exam Calendar 2024:  राजस्थान में लोकसभा चुनाव होने के साथ ही राजस्थान लोक सेवा आयोग (Rajasthan Public Service Commission) ने बुधवार को 6 विभिन्न परीक्षाओं के आयोजन की प्रस्तावित परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया है. इन परीक्षाओं का आयोजन वर्ष 2025 में 19 जनवरी से 1 जून तक किया जाना प्रस्तावित किया गया है. आयोग सचिव ने बताया कि प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार सहायक अभियोजन अधिकारी (प्रारंभिक) परीक्षा-2024 का आयोजन 19 जनवरी 2025 तथा पुस्तकालयाध्यक्ष ग्रेड-द्वितीय परीक्षा-2024 का आयोजन 16 फरवरी 2025 को किया जाना प्रस्तावित है.

    बाकी परीक्षाओं का पूरा शेड्यूल यहां क्लिक कर जानें

  • 03:37 PM • 02 May 2024

    NEET UG Admit Card 2024: नीट यूजी परीक्षा के लिए जारी हुए एडमिट कार्ड

    नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने देश की सबसे बड़ी मेडिकल प्रवेश परीक्षा नेशनल इलेजिब्लिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET UG) के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. 2.10 लाख सीटों के लिए 24 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स ने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया है. यह परीक्षा 05 मई, रविवार को दोपहर 2 से शाम 5ः20 बजे के बीच होगी. स्टूडेंट्स एनटीए के ऑफिशियल पोर्टल exams.nta.ac.in/NEET पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड (NTA NEET-UG admit card download) कर सकते हैं.

    एग्जाम सेंटर पर पहुंचने से पहले बरतें क्या-क्या सावधानी? यहां क्लिक कर जानें 

  • 03:27 PM • 02 May 2024

    Hanuman Beniwal: नागौर में युवक के मर्डर केस में आरएलपी संयोजक ने उठाए सवाल

    नागौर जिले के गगवाना में एक युवक की हत्या के बाद पीड़ित परिवार ने आरएलपी के संयोजक हनुमान बेनीवाल से गुहार लगाई है. जिस पर बेनीवाल ने कहा कि हत्या के नामजद मामले में कार्रवाई नही होना नागौर पुलिस की कार्यशैली पर बड़ा सवालिया निशान है. दरअसल, यह गगवाना निवाली मुकेश खोजा की हत्या के बाद रोल पुलिस स्टेशन में 23 अप्रैल को एफआईआर दर्ज करवाई गई. जिसे लेकर परिवार अब न्याय मांग रहा है. कार्रवाई नहीं होने की स्थिति में अब पीड़ित परिवार बेनीवाल के पास समस्या को लेकर पहुंचा. जिसके बाद बेनीवाल ने बीजेपी सरकार पर हमला बोला. यहां क्लिक कर जानिए आरएलपी संयोजक ने क्या कहा?

  • 02:56 PM • 02 May 2024

    Jaipur News: रविंद्रसिंह भाटी को Z+ सुरक्षा की मांग को लेकर जयपुर में सड़कों पर उतरे

    Jaipur News:जयपुर में सड़कों पर उतरे रविंद्रसिंह भाटी के समर्थक, Z+ सुरक्षा की मांग को लेकर लगाया जाम 

    यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर

  • 01:51 PM • 02 May 2024

    Ashok gehlot: गुजरात दौरे के दौरान पीएम मोदी पर गहलोत ने किया पलटवार

    राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत गुजरात में पहुंचने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कांग्रेस पर दिए बयानों पर पलटवार किया. यहां क्लिक कर पढ़िए पूर्व मुख्यमंत्री ने क्या कहा?

  • 01:42 PM • 02 May 2024

    Rajasthan: बालोतरा में युवक को गर्म सरिए से दागा..फिर तलवार से काटा

    Rajasthan: राजस्थान में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान से एक दिन पहले बदमाशों ने रुपयों के लेनदेन को लेकर एक युवक को लोहे के गर्म सरियों से दागा और जब पीड़ित ने आरोपियों के खिलाफ पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया तो बदमाशों ने 3 दिन बाद युवक पर धारदार हथियारों से जानलेवा हमला बोल दिया. हमले के बाद हमलावर युवक को अधमरी हालत में छोड़कर भाग निकले. राह गुजरते और आसपास के लोगों ने घायल को निजी वाहन से अस्पताल पहुंचाया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसे जोधपुर रेफर कर दिया. घटना राजस्थान के बालोतरा जिले के औद्योगिक क्षेत्र के सीईटीपी प्लांट के पास की है. पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें. 

  • 01:23 PM • 02 May 2024

    Ajmer Lok Sabha Seat Repolling: अजमेर सीट पर 1 बजे तक 54.44% मतदान

    Ajmer Lok Sabha Seat Repolling: पुनर्मतदान केंद्र राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नांदसी मसूदा में एक बजे तक हुआ 54.44% मतदान.

  • 01:07 PM • 02 May 2024

    Shyam rangeela: पीएम मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे श्याम रंगीला, देखिए उन्होंने क्या कहा?

    मशहूर कॉमेडियन श्याम रंगीला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ने के ऐलान के बाद सियासी चर्चाएं तेज हो गई है. यहां क्लिक कर देखिए राजस्थान तक से रंगीला की खास बातचीत.

  • 11:33 AM • 02 May 2024

    Ajmer Lok Sabha Seat Repolling: अजमेर में 11 बजे तक 41.03% मतदान

    Ajmer Lok Sabha Seat Repolling:अजमेर जिले के नांदसी बूथ पर मतदान चल रहा है.पुनर्मतदान केंद्र राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नांदसी मसूदा में 11 बजे तक 41.03% मतदान हो चुका है. अब तक 753 में से 309 मतदाताओ ने वोट डाले हैं. आपको बता दे इस बूथ पर 26 अप्रैल को मतदान हो चुका था.

  • 09:23 AM • 02 May 2024

    Lok Sabha Election: पीएम मोदी के सामने चुनाव लड़ेगा राजस्थान का ये कलाकार

    Lok Sabha Election: राजस्थान के कॉमेडियन श्याम रंगीला वाराणसी से लड़ेंगे लोकसभा चुनाव. श्याम रंगीला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने लड़ेंगे चुनाव. श्री गंगानगर से श्याम रंगीला वाराणसी के लिए हुए रवाना. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मिमिक्री को लेकर आये थे चर्चा में

  • 08:32 AM • 02 May 2024

    Shri Ganganagar Update: किसानों को खेती करने के लिए बीएसएफ से लेनी होगी परमिशन

    Shri Ganganagar Update:  श्रीगंगानगर अंतर्राष्ट्रीय सीमा क्षेत्र में शाम 7:00 से सुबह 6:00 बजे तक आवागमन पर लगाई गई रोक. श्री गंगानगर जिला कलेक्टर लोक बंधु ने किए आदेश जारी. भारत-पाकिस्तान सीमा पर तारबंदी की दूसरी तरफ किसानों को खेती करने के लिए बीएसएफ से लेनी होगी परमिशन. पाकिस्तान के मोबाइल टावरों का सिग्नल भारतीय सीमा में इस्तेमाल करने पर भी लगा प्रतिबंध.

  • 07:57 AM • 02 May 2024

    Ajmer Lok Sabha Seat Repolling: अजमेर में फिर से क्यों हो रही वोटिंग

    Ajmer Lok Sabha Seat Repolling:अजमेर जिले के नांदसी बूथ पर मतदान शुरू हो चुका है. इस बूथ पर 753 मतदाता हैं जो फिर से वोटिंग कर रहे हैं. इस बूथ पर 26 अप्रैल को मतदान हो चुका था लेकिन वोटिंग के बाद 
    बूथ संबंधित कुछ जरूरी रजिस्टर गुम हो गया था. जिसके बाद यहां दोबारा चुनाव करवाया जा रहा है. 

  • 07:23 AM • 02 May 2024

    Ajmer Lok Sabha Seat Repolling: नांदसी बूथ पर पुनर्मतदान शुरू

    Ajmer Lok Sabha Seat Repolling: अजमेर लोकसभा चुनाव क्षेत्र के मसूदा विधानसभा के नांदसी गांव के बूथ संख्या 195 पर आज पुनर्मतदान हो रहा है.  753 मतदाता दोबारा अपना वोट डालेंगे. 26 अप्रैल को हुए मतदान में पोलिंग पार्टी ने खो दिया था मतदाता रजिस्टर, सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक होगा मतदान, जिला निर्वाचन विभाग ने की सभी तैयारियां पूरी, एहतियातन एक अतिरिक्त पोलिंग पार्टी और तीन अतिरिक्त ईवीएम भी केंद्र पर मौजूद हैं. क्लिक कर जानें इस बूथ पर क्यों हो रहा है दोबारा चुनाव

  • 07:13 AM • 02 May 2024

    Alwar ACB Action: 3 लाख की रिश्वत लेते आबकारी अधिकारी ट्रेप

    Alwar ACB Action: एसीबी ने आबकारी अधिकारी को 3 लाख रूपये की रिश्वत लेते किया रंगेहाथ ट्रैप. अलवर जिला आबकारी अधिकारी सुरेश कुमार यादव  को 3 लाख रुपए की रिश्वत लेते ट्रैप किया गया है. शिवाजी पार्क बुधविहार में रिश्वत शराब के ठेके का गोदाम पास करने की एवज में मांगी थी रिश्वत, एएसपी एसीबी परमेश्वर लाल यादव के नेतृत्व में कार्रवाई.

follow on google news
follow on whatsapp

ADVERTISEMENT