लाइव

Rajasthan Live News: रविंद्र भाटी की सीट को लेकर फलोदी सट्‌टा बाजार के उठापटक ने चौंकाया!

राजस्थान तक

ADVERTISEMENT

तस्वीर: राजस्थान तक.
social share
google news

Rajasthan Live News: आज 01 मई, बुधवार है. राजस्थान में भर्ती परीक्षाओं के माफियाओं पर अब शिकंजा कसता नजर आ रहा है. कोटा में विज्ञान नगर पुलिस ने इंडियन कोस्ट गार्ड परीक्षा में नकल करवाने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 6 आरोपियों को मंगलवार को गिरफ्तार किया है. वहीं राजस्थान में सरकारी कर्मचारियों की वर्किंग में बदलाव को लेकर भी चर्चा तेज हो गई है. 

आज के ऐसे ही बड़े घटनाक्रम, राजनैतिक उठापटक के अलावा लोकसभा चुनाव से जुड़ी खबर, क्राइम और सोशल खबरों का पल-पल का अपडेट जानने के लिए हमारे साथ बने रहिए इस Live Blog पर...

लाइव-ब्लॉग समाप्त हुया।

  • 07:50 PM • 01 May 2024

    Phalodi satta bazar: रविंद्र भाटी की सीट पर भाव चौंकाने वाले

    Phalodi satta bazar update on barmer jaisalmer seat: फलोदी सट्‌टा बाजार में लगे ताजा भाव राजस्थान की सियासत को गर्म करने वाले हैं. सबसे हॉट बाड़मेर-जैसलमेर सीट का तापमान भी बढ़ने वाला है. यहां क्लिक करके पढ़ें पूरी खबर...

  • 07:22 PM • 01 May 2024

    आरक्षण के मुद्दे पर एक कांग्रेस नेता का वीडियो वायरल

    आरक्षण के मुद्दे पर राजस्थान में एक कांग्रेस नेता का वीडियो वायरल हो गया है. यहां क्लिक करके सुनिए... वीडियो में वे क्या कह रहे हैं? 

  • 06:48 PM • 01 May 2024

    भजनलाल सरकार ले साकती है ये बड़ा फैसला, सरकारी दफ्तरों में चर्चाएं तेज!

    Bhajanlal Sharma big decision: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (Bhajan lal sharma) चुनावी रिजल्ट से पहले ही ये घोषणा कर सकते हैं. ये फैसला सरकारी कर्मचारियों की वर्किंग को लेकर हो सकता है. यहां क्लिक करके पढ़ें पूरी खबर...

  • 06:27 PM • 01 May 2024

    Viral Video: आरक्षण के मुद्दे पर कांग्रेस को घेरने के लिए बीजेपी को मिल गया मुद्दा!

    अलवर कांग्रेस के जिला अध्यक्ष योगेश मिश्रा का आरक्षण को लेकर एक विवादित बयान सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो को शेयर करते हुए केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी लिखा "कांग्रेस पार्टी की कथनी और करनी के बीच हमेशा से बड़ा अंतर रहा है." यहां देखिए वो वायरल वीडियो, जिसे लेकर बीजेपी कांग्रेस पर हमलवार है.

  • ADVERTISEMENT

  • 06:12 PM • 01 May 2024

    Video: चुनाव के बाद फिर से चर्चा में भाटी, FIR पर उठ रहे सवाल!

    राजस्थान (Rajasthan news) में 25 लोकसभा सीटों (lok sabha election 2024) पर मतदान (voting in lok sabha election 2024) खत्म होने के बाद भी बाड़मेर-जैसलमेर लोकसभा सीट पर उबाल कम होने का नाम नहीं ले रहा है. यहां रविंद्र भाटी ने पुलिस के रवैया पर सवाल खड़ा करते हुए चुनाव आयोग से जवाब मांगा था. रविंद्र भाटी ने कहा कि हरीश चौधरी न तो उम्मीदवार हैं और न ही पोलिंग एजेंट थे फिर भी थुंबली गांव क्यों गए. उन्हें क्यों नहीं पुलिस ने रोका जबकि भाई को जैसलमेर से बाहर चले जाने और नहीं जाने पर कानूनी कार्रवाई करने की चेतावनी दे दी गई. पूरा मामला विस्तार के जानने के लिए यहां क्लिक करें.

  • 05:38 PM • 01 May 2024

    Kota: नकल माफिया कैसे कराते थे चीटिंग? जानिए पूरी खबर

    कोटा में विज्ञान नगर पुलिस ने नकल गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 6 आरोपियों को मंगलवार को गिरफ्तार किया है. CGEPT एग्जाम (Exam) के इन माफियाओं की गिरफ्तारी के बाद कई खुलासे हुए हैं. साथ ही पूछताछ और मामले की जांच के लिए SIT का गठन किया गया है. इन आरोपियों ने रिमांड के दौरान पूछताछ में जो खुलासे किए, वो चौंकाने वाले हैं. यहां क्लिक कर पढ़िए पूरी खबर.

  • ADVERTISEMENT

  • 03:17 PM • 01 May 2024

    Kota: कॉस्ट गार्ड का पेपर लीक में बड़ा खुलासा

    कोटा में CGEPT एग्जाम के माफियाओं से हो रहे कई खुलासे, पूछताछ और मामले की जांच के लिए SIT का गठन, कंप्यूटर लैब हैक करके 10 से 15 लाख रुपए में करवाते थे पेपर सॉल्व. कोटा के विज्ञान नगर पुलिस ने इंडियन कोस्ट गार्ड परीक्षा में नकल करवाने वाले नकल गिरोह का पर्दाफाश करते हुए आधा दर्जन आरोपियों को मंगलवार को गिरफ्तार किया है. एग्जाम और उस एग्जाम पर पेपर माफिया नाकाम मंसूबों के साथ सक्रिय रहते ही है लेकिन सरकार सख्त और पुलिस मुस्तैद हो तो फिर ऐसे जालसाजों का बचपाना भी मुश्किल होता है. CGEPT यानी कोस्ट गार्ड एंड्रॉयड पर्सनल टेस्ट के पेपर को सॉल्व करवाने वाले गिरोह के 6 जालसाज कोटा पुलिस के हत्थे चढ़े हैं. बाकायदा SIT का गठन किया गया है और आरोपियों से रिमांड में पूछताछ की जा रही है कई चौंकाने वाले खुलासे पकड़े गए इन सभी बदमाशों से हो रहे हैं.

  • 12:26 PM • 01 May 2024

    Phalodi Satta Bazar: टोंक-सवाई माधोपुर में पेंच फंसा!

    Phalodi Satta Bazar: टोंक-सवाई माधोपुर में कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है. फलोदी के सट्टा बाजार में बीजेपी प्रत्याशी हरीश मीणा और कांग्रेस के उम्मीदवार सुखबीर जौनपुरिया पर 1-1 रुपए का भाव चल रहा है. 

  • 12:17 PM • 01 May 2024

    Ajmer: अजमेर के पोलिंग बूथ पर फिर से होगा मतदान

    राजस्थान में पहले चरण में 12 सीटों पर और दूसरे चरण में 13 सीटों पर मतदान हुआ था. लेकिन आगामी 2 मई को पुर्नमतदान के लिए निर्वाचन आयोग ने निर्देश जारी किए हैं. यहां क्लिक कर पढ़िए पूरी खबर

  • 11:39 AM • 01 May 2024

    Phalodi Satta Bazar: चूरू की सटोरियों नहीं पा रहे स्थिति

    Phalodi Satta Bazar: चूरू को लेकर सटोरिए कुछ भी कह पाने की स्थिति में नहीं है. बीजेपी के देवेन्द्र झाझरिया और कांग्रेस के राहुल कस्वां के लिए बराबर भाव चल रहा है.

  • 10:56 AM • 01 May 2024

    Phalodi Satta Bazar: बीजेपी को इस बार नुकसान का अनुमान

    राजस्थान में लोकसभा चुनाव (Rajasthan Loksabha Election) खत्म होते ही फलोदी सट्टा बाजार ने बीजेपी की टेंशन बढ़ा दी है. दूसरे चरण के मतदान के बाद भाजपा की संभावित सीटों के ग्राफ में कमी होती नजर आ रही है. इसके पीछे प्रमुख कारण राजपूत समाज व जाट समाज की भाजपा से नाराजगी होना बताया जा रहा है. खासकर राजपूत समाज बीजेपी का वोटर माना जाता है लेकिन इस चुनाव में वह बीजेपी से दूर जाता नजर आ रहा है. इसी को देखते हुए देश के प्रमुख सट्टा बाजार फलोदी (phalodi satta market forecast) ने पहले के मुकाबले बीजेपी को कम सीटें मिलने का अनुमान जताया है. यहां क्लिक कर देखें पूरी खबर.

  • 08:29 AM • 01 May 2024

    Bundi News: बूंदी जिले में शादी की खुशियां बदली मातम में

    Bundi News:राजस्थान के बूंदी में शादी की खुशियां मातम में बदल गई. दो पोतियों की शादी करने बूंदी पहुंचे दादा और उनके परिवारजन हादसे का शिकार हो गए. होटल में लगी आग. दादा की हुई जलने से दर्दनाक मौत. टोंक के टोडारायसिंह से शादी करने बूंदी पहुंचे थे परिजन. दो बारात आनी थी आज.

  • 04:35 AM • 01 May 2024

    Ravindra Singh Bhati Update: भाटी पर नकेल कसने की तैयारी में सरकार

    Ravindra Singh Bhati Update: चुनाव के बाद से ही लगातार बीजेपी भाटी से बेहद खफा नजर आ रही है. कहा जा रहा है कि अब भाटी पर सरकार की पूरी नजर है. भाटी की हर एक्टिविटी पर सरकार रिपोर्ट ले रही है. जानकारों का यहां तक मानना है कि भाटी और उनके समर्थकों को सरकार अब राजनीतिक तौर पर विफल करने के लिए कानूनी  पेचीदियों में उलझाना चाहती है. उसी की शुरुआत इस मुकदमे से हो गई है.

follow on google news
follow on whatsapp

ADVERTISEMENT