Bhilwara: ब्रॉयफ्रेंड के साथ बेटी भागी तो घर वालों ने छपवाया शोक संदेश, गांव को मृत्यु भोज के लिए बुलाया

Pramod Tiwari

ADVERTISEMENT

Bhilwara: ब्रॉयफ्रेंड के साथ बेटी भागी तो घर वालों ने छपवाया शोक संदेश, गांव को मृत्यु भोज के लिए किया आमंत्रित
Bhilwara: ब्रॉयफ्रेंड के साथ बेटी भागी तो घर वालों ने छपवाया शोक संदेश, गांव को मृत्यु भोज के लिए किया आमंत्रित
social share
google news

Bhilwara: भीलवाड़ा जिले में एक अनूठा शोक संदेश वायरल हो रहा है, जिसमें परिजनों ने अपनी बेटी के जीवित होने के बावजूद उसके स्वर्गवास की सूचना देते हुए पीहर की गोरनी यानी मृत्यु भोज के लिए समाज के लोगों को आमंत्रित कर दिया. यह अनूठा शोक संदेश सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

भीलवाड़ा जिले के हमीरगढ़ थाना क्षेत्र के रतनपुरा ग्राम में एक लड़की अपने परिजनों के खिलाफ अपनी पसंद के अपनी ही जाति के युवक के साथ घर से भाग गई. इसी से खफा परिजनों ने 1 जून 2023 को उसके स्वर्गवास की खबर के साथ 13 जून 2023 को प्रातः 9:00 पीहर की गोरनी यानी मृत्यु भोज का कार्यक्रम तय कर दिया.

परिजनों की मर्जी के खिलाफ भागी

दरअसल हुआ यह कि रतनपुरा ग्राम की एक लड़की अपने परिजनों की मर्जी के खिलाफ अपनी पसंद के युवक के साथ घर से भाग गई. इस पर परिजनों ने हमीरगढ़ थाने में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई. पुलिस ने जब उसको ढूंढ कर परिजनों की मौजूदगी में उससे बात की तो उसने अपने परिजनों को पहचानने से साफ इंकार कर दिया और अपने प्रेमी के साथ चली गई. तब से ही परिजनों ने यह कह दिया कि हमारी बेटी तो मर चुकी है और उन्होंने शोक संदेश भी छपवा दिया.

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा शोक संदेश

अब यह शोक संदेश जब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ तो भीलवाड़ा के ही युवक आशीष जाट ने कमेंट लिखा की रतन पूरा गांव में लड़की 18 साल की होते ही अपने बॉयफ़्रेंड के साथ भाग गई और थाने में अपने मां बाप के लिये कहा की मैं इनको जानती नहीं हूँ. इसके बाद परिवार ने इसकी गोरनी की चिट्ठियां बाट दी, बहुत अच्छी पहल. ऐसी औलाद से अच्छा यही है. लड़की के छोटे भाई ने बताया कि मेरी बहन प्रेमी लड़के के साथ चली गई थी, जिससे माता पिता बहुत आहत हुए और इसी को लेकर उन्होंने यह शोक पत्रिका छपवा कर मृत्यु भोज रख दिया है.

थाना प्रभारी ने दी जानकारी

हमीरगढ़ थाना प्रभारी भंवर लाल चौधरी ने बताया कि 15 दिन पूर्व लड़की के पिता ने थाने में अपनी बेटी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी और उसके प्रेमी लड़के की गुमशुदगी रिपोर्ट भीलवाड़ा के सदर थाने में दर्ज हुई थी. लड़की की प्रेमी के साथ पहले सगाई होकर टूट चुकी थी और अब वह उसी के साथ रहना चाहती थी. इसीलिए वह उसके साथ भाग गई.

ADVERTISEMENT

लड़की ने अपने माता-पिता को पहचानने से किया इंकार

लड़की को ढूंढ कर जब पुलिस ने उसके माता-पिता को थाने में बुलाया तो लड़की ने अपने माता-पिता को पहचानने से इंकार करते हुए प्रेमी के साथ जाने की इच्छा जता दी. तब से ही उसके परिजन खफा हो गए और उसकी शोक पत्रिका छपवा कर समाज में बटवा दी. परिजनों ने कहा कि जब हमारी बेटी ने हमें पहचानने से इंकार कर दिया तब हमारे लिए मर चुकी है.

ADVERTISEMENT

Dholpur: गिर्राज मलिंगा ने MLA रोहित बोहरा पर लगाए आरोप, बोले- इनको सिर्फ वाहवाही और श्रेय चाहिए

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT