Bihar Politics: नीतीश मंत्रिमंडल के शपथ के बाद ही राजद ने NDA को परिवारवाद पर घेरा, 10 मंत्रियों की लिस्ट की जारी
Bihar Politics: बिहार में नई नीतीश सरकार के शपथ ग्रहण के तुरंत बाद राजद ने NDA पर परिवारवाद का बड़ा आरोप लगाया है. RJD ने 10 मंत्रियों की लिस्ट जारी कर राजनीतिक परिवारों को बढ़ावा देने का दावा किया है. जानिए किन-किन मंत्रियों पर सवाल उठे, राजनीतिक प्रतिक्रियाएं क्या रहीं और कैसे नए मंत्रिमंडल के गठन के बाद सियासत गर्मा गई है.

20 नवंबर को नीतीश कुमार ने 10वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री पद के तौर पर शपथ लिया है. नीतीश कुमार के अलावा 2 डिप्टी सीएम सहित 26 विधायकों ने भी मंत्री पद की शपथ ली है. नीतीश सरकार की नई मंत्रिमंडल में जातीय और सामाजिक समीकरणों का भी खास ध्यान रखा गया है. लेकिन इसी बीच राजद ने नीतीश सरकार पर परिवारवाद का बड़ा आरोप लगाया है.
शपथ ग्रहण के कुछ घंटे बाद ही राजद के ऑफिशियल X हैंडल से एक पोस्ट कर नई सरकार में 10 मंत्रियों के राजनीतिक परिवार से जुड़े होने की बात कही. इस पोस्ट के माध्यम में राजद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार के परिवारवाद पर दिए बयानों के आड़ में निशाना साधा है. इस पोस्ट के बाद एक बार फिर सियासी गलियारों में हलचल तेज हो गई है और दोनों पक्ष एक-दूसरे पर निशाना साध रहे है.
राजद ने पोस्ट में क्या कुछ लिखा?
राजद ने अपने ऑफिशियल X हैंडल से शपथ ग्रहण के बाद एक पोस्ट किया. इसमें उन्होंने शपथ लिए 10 मंत्रियों के नाम लिए, जिनमें संतोष सुमन मांझी, सम्राट चौधरी, दीपक प्रकाश, श्रेयसी सिंह, रमा निषाद, विजय चौधरी, अशोक चौधरी, नितिन नबीन, सुनील कुमार और लेसी सिंह का नाम शामिल है. इस पोस्ट के अंत में राजद ने तंज भरे अंदाज में लिखा कि, 'ईश्वर की शपथ लेता हूं कि मैं परिवारवाद के घोर विरोधी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी के विशेष स्नेह एवं आशीर्वाद से बिहार की राजनीति से परिवारवाद को समाप्त करके एक नए बिहार का निर्माण करूंगा.'
यह भी पढ़ें...
यहां देखें राजद का पोस्ट
तीसरी बार मंत्री बने जीतन राम मांझी के बेटे
नीतीश मंत्रिमंडल में जीतन राम मांझी की पार्टी से उनके बेटे संतोष सुमन मांझी को मंत्री पद की शपथ दिलाई गई है. इस चुनाव में हम पार्टी ने 5 सीटें जीती थी, लेकिन नए विधायकों की जगह संतोष सुमन को ही मंत्री बनाए गए है. संतोष कुमार सुमन तीसरी बार मंत्री बने है. इसके पीछे की वजह राजनीतिक रणनीति मानी जा रही क्योंकि संतोष सुमन पढ़े-लिखे नेता है. वे राजनीति में आने से पहले शिक्षक और कार्यकर्ता थे.
बिना चुनाव लड़े उपेंद्र कुशवाहा के बेटे बने मंत्री
राजद ने अपनी पोस्ट में उपेंद्र कुशवाहा के बेटे दीपक प्रकाश का भी जिक्र किया है, जिन्होंने बिना चुनाव लड़े ही मंत्री पद की शपथ ले ली है. शपथ ग्रहण के मौके पर वे जीन्स-शर्ट में नजर आए जिससे भी उनकी खूब चर्चा हुई. दीपक प्रकाश 2019-20 से राजनीति में सक्रिय है और उन्होंने कंप्यूटर इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है.
राजद ने क्यों साधा निशाना?
अब सबसे बड़ा सवाल यह आता है कि आखिर राजद ने निशाना क्यों साधा है, क्योंकि तेजस्वी यादव खुद लालू यादव के बेटे होकर राजनीति कर रहे है. तो इसके पीछे की वजह है प्रधानमंत्री मोदी और नीतीश कुमार के परिवारवाद के खिलाफ दिए जाने वाले बयान. पीएम ने कई बार अपने भाषणों में परिवारवाद पर हमला बोला है और कहा कि जो पार्टी पूरी तरह परिवार चलाती है वो सही नहीं है. वही नीतीश कुमार भी लगातार राजद पर हमलावर होकर कहते है कि इन्होंने बिहार के लिए कुछ नहीं किया, बस अपने परिवार के लिए सब किया. ऐसे में जब राजद को बीते कल मौका मिला तो उन्होंने जमकर निशाना साधा है.










