हिजाब विवाद के बाद भी नुसरत परवीन 20 दिसंबर को जॉइन करेगी नौकरी, तिब्बती कॉलेज के प्रिंसिपल ने दिया बड़ा अपडेट
Nusrat Parveen hijab controversy: बिहार के हिजाब विवाद के बीच नुसरत परवीन को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा हिजाब खींचने की घटना के बाद नौकरी जॉइन न करने की खबरों पर अब तिब्बती कॉलेज के प्रिंसिपल ने विराम लगा दिया है. प्रिंसिपल मो. महफजूर और नुसरत की क्लासमेट बिलकिस ने साफ किया कि नुसरत परवीन 20 दिसंबर को अपनी नौकरी जॉइन करेगी. जानें पूरी कहानी.

बिहार में 15 दिसंबर के बाद से 'हिजाब विवाद' को लेकर मामला गरमाया हुआ है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जो अक्सर अपने दिए गए बयानों और हरकतों के कारण चर्चा में बने रहते हैं, उन्होंने 15 दिसंबर को आयुष डॉक्टरों को नियुक्त पत्र(Appointment Letter) देने के दौरान एक महिला डॉक्टर नुसरत परवीन का हिजाब खींच दिया था. इस घटना का वीडियो वायरल हुआ और जम्मू-कश्मीर के लेकर पटना तक हर जगह बवाल मचा हुआ है.
फिर एक खबर आई कि नुसरत परवीन नौकरी जॉइन नहीं करेगी. लेकिन अब इस मामले पर नुसरत के कॉलेज के प्रिंसिपल मो.महफजूर और उनकी क्लासमेट बिलकिस ने पूर्ण विराम लगाते हुए कहा कि नुसरत कल जॉब जॉइन करने जा रही है. आइए विस्तार से जानते हैं प्रिंसिपल और नुसरत की दोस्त ने क्या-कुछ कहा और साथ ही जानते हैं विवाद की पूरी कहानी.
नुसरत के कॉलेज प्रिंसिपल ने मामले पर लगाया पूर्ण विराम
नुसरत बिहार की राजधानी पटना के तिब्बती कॉलेज में पढ़ रही थी. इस पूरे मामले को समझने के लिए बिहार तक तिब्बती कॉलेज के प्रिंसिपल मो. महफजूर के पास पहुंचा. प्रिंसिपल महफजूर से जब पूछा गया कि क्या है पूरा मामला और नुसरत नौकरी जॉइन कर रही है कि नहीं तो उन्होंने कहा कि, कोई मामला नहीं है, इसे बेवजह का नैरेटिव बना दिया गया है. हमारे कॉलेज की करीब 30-40 महिला स्टूडेंट को उस दिन नियुक्ति पत्र मिला जिसमें नुसरत भी शामिल थी.
यह भी पढ़ें...
उन्होंने आगे कहा कि, मुझे बच्चों ने बचाया कुछ नहीं हुआ है, हम लोग काफी खुश थे. इसी खुशी में मुख्यमंत्री जी ने नुसरत से कहा कि.'अरे सब बच्चा खुशी मना रहा है, तो तुम चेहरा ढकी हो तो तुमको कौन देखेगा? तुम भी ओपन करके खुशी मनाओ.
"नीतीश जी ने गार्डियन के हिसाब से किया"
प्रिंसिपल महफजूर ने यह भी कहा है कि, गार्डियन के हिसाब से नीतीश जी ने उससे कहा और उन्होंने अपने हाथों से खोल दिया. आगे उन्होंने साफ कहा कि, इसमें इस्लाम विरोधी या कोई इंसानियत के खिलाफ उन्होंने कोई काम नहीं किया, बल्कि अपना बच्चा समझ के ऐसा किया है.
'कल जॉइन करेगी नुसरत'- मो. महफजूर
तिब्बती कॉलेज के प्रिंसिपल मो.महफजूर ने साफ कहा कि वो कल जॉइन करेगी. पता नहीं उसकी नहीं जॉइन करने की बात कहां से फैली. मेरी उसकी फैमिली से लगातार बात हो रही थी, उन्होंने कभी ऐसा नहीं कहा कि वो जॉइन नहीं करेगी या फिर किसी स्ट्रेस(तनाव) में है. साथ ही वो पटना से कभी बाहर ही नहीं गई और वह बहुत खुशी के साथ कल जॉइन करने जा रही है.
नुसरत की क्लासमेट बिलकिस ने बताई ये बात
प्रिंसिपल के साथ-साथ नुसरत की क्लासमेट बिलकिस ने कहा कि, मुझे खबर मिली है कि नुसरत कल जॉइन करने वाली है. हालांकि कल कितने बजे जॉइन करेगी ये मुझे नहीं पता है. बिलकिस ने नुसरत के बारे में यह भी कहा कि वह हमेशा पर्दा में ही रहती थी जैसे आप लोगों ने उसे देखा है.
यहां देखें खबर का वीडियो
इसे अपडेट कर रहे हैं...










