Rajasthan News: श्रीनगर में दिए बयान को लेकर दिल्ली पुलिस रविवार सुबह राहुल गांधी के आवास पर पहुंची. जिसे लेकर दिल्ली स्थित एआईसीसी मुख्यालय पर प्रेस ब्रीफिंग के दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पीएम नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि बगैर ऊपर के इशारे के दिल्ली पुलिस यह साहस करें, यह असंभव है. राहुल गांधी ने अपनी यात्रा के दौरान कोई बात बोली है, उसे लेकर केस दर्ज किया जा रहा है. मैं इसकी घोर निंदा करता हूं.
गहलोत ने कह कहा कि इंदिरा गांधी के बाद जनता पार्टी का शासन आया था, तब भी यही सब हुआ था. जिसके बाद जनता ने 80 के दशक में जनता पार्टी को सबक सिखाया. आज का जो घटनाक्रम है, ये कल्पना से बाहर है. जब राहुल गांधी कह चुके थे कि 8-10 दिन के भीतर जवाब दे दूंगा. हिटलर भी पहले बहुत पॉपुलर था, बाद में वहां की स्थिति बनी.
उन्होंने कहा कि अगर मैं यहां जो बोल रहा हूं वो पूरी दुनिया सुन सकती हैं. आज इंटरनेट का जमाना है. राहुल गांधी वहीं बोले है जो यहां बोलते थे. वो लगातार बोलते रहेंगे. हम इनको छोड़ने वाले नहीं है. ईडी, इनकम टैक्स जैसी एजेंसी का तांडव मचा रखा है. इलेक्शन ऑफ कमीशन दवाब में काम कर रहा है. ये बात कोई बोलता है तो दिक्कत क्या है?
सीएम बोले- केंद्रीय एजेंसियों ने मचा रखा है तांडव
सरकार पर निशाना साधते हुए सीएम ने कहा कि पूरा देश डरा हुआ है. ये लोग हिंदू मुस्लिम की राजनीति कर रहे हैं. राहुल गांधी का मुद्दा महंगाई और बेरोजगारी का था. उन्होंने कहा कि प्यार-मोहब्बत से रहो तो इसमें कुछ भी गलत नहीं है. झूठे वायदे करके बीजेपी सत्ता में आ गई. मैं नहीं मानता कि दिल्ली पुलिस खुद आगे बढ़कर पहल कर सकती है. उन्होंने कहा कि मैं मुख्यमंत्री हूं. मुझे फरियादी मिलते हैं. अगर राहुल गांधी भी 3500 किमी की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान अनुभव बताते हैं तो उसके आधार पर केस दर्ज हो रहा है. हिंदुस्तान के इतिहास में पहली बार ये केस दर्ज होगा. पुलिस किसी के घर में घुस गई. किसी ने केस दर्ज नहीं करवाया. सोशल मीडिया में देखकर आपने केस दर्ज कर दिया. अमित शाह-नरेंद्र मोदी के रहते हुए देश किस दिशा में जा रहा है. आज की घटना से देश विचलित हुआ है.
दामाद के लिए झलका फारूख अब्दुला का दर्द, गहलोत को दी ये नसीहत, देखें Video