किरोड़ीलाल मीणा ने पुलिस को दिया चकमा! विधानसभा गेट के बाहर ही बैठे धरने पर, जानें

विशाल शर्मा

ADVERTISEMENT

Rajasthantak
social share
google news

Rajasthan Assembly Election 2023: भाजपा से राज्यसभा सांसद किरोड़ीलाल मीणा एक बार फिर पुलिस को चकमा देने में सफल हुए. हर वक़्त किरोड़ीलाल मीणा पर पैनी नजर रखने वाली राजस्थान पुलिस फिर विफल हो गई. नतीजा यह रहा कि किरोड़ीलाल मीणा पुलवामा में शहीद हुए जवानों की वीरांगनाओं को लेकर विधानसभा तक पहुंचे ही नहीं, बल्कि विधानसभा के मुख्य गेट पर धरने पर भी बैठ गए.

सांसद मीणा के विधानसभा के बाहर धरने पर बैठते ही पुलिस के हाथ-पांव फूल गए. विधानसभा पर पुलिस के पुख्ता इंतजामा के बावजूद बीजेपी सांसद गेट नंबर-6 के बाहर धरने पर बैठे. इस दौरान पुलिस के साथ उनकी तीखी नोकझोंक भी हुई. फिर पुलिस की समझाइश के बाद शहीद स्मारक की ओर कूच कर लिया.

कूच करने के दौरान कई कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में भी लिया. शहीद की वीरांगना मधुबाला मीणा ने कहा कि मेरा घर उजड़ गया, लेकिन मेरे पति की शहादत पर राजनीति की जा रही हैं. वहीं, किरोड़ीलाल मीणा नें मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से वीरांगनाओं से आकर मिलनें और उनकी समस्याओं को सुनने की अपील की. सांसद ने कहा कि चार साल पहले पुलवामा में हुए आतंकवादी हमले में सांगोद क्षेत्र के जवान हेमराज मीणा ने प्राणों की आहुति दी थी. इतना समय गुजर जाने के बावजूद न तो शहीद की प्रतिमा लगी और न ही शहीद के परिवार की किसी ने सुध ली. उन्होंने कहा कि सरकार को मां भारती के लिए अपने प्राणों का बलिदान देने वालों के परिवारों से किए वादों पर तुरंत अमल करना चाहिए.

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

यह भी पढ़ेंः राजस्थान में आखिर BJP क्यों कर रही आदिवासी बेल्ट पर फोकस? विधानसभा चुनावों को लेकर रणनीति तैयार!

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT