पीएम की जनसभा के बाद गहलोत का पलटवार- राजस्थान को बर्बाद कर रहे हैं मोदी और वसुंधरा राजे

राजस्थान तक

ADVERTISEMENT

Rajasthan में थर्ड ग्रेड टीचर्स के लिए खुशखबरी, CM गहलोत ट्रांसफर को लेकर जल्द कर सकते हैं ऐलान
Rajasthan में थर्ड ग्रेड टीचर्स के लिए खुशखबरी, CM गहलोत ट्रांसफर को लेकर जल्द कर सकते हैं ऐलान
social share
google news

Ashok gehlot on Pm modi and vasundhara raje: जोधपुर (jodhpur news) में पीएम नरेंद्र मोदी ने जनसभा में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (ashok gehlot) पर हमला बोला. जयपुर में गहलोत ने बयान दिया कि उन्होंने लाल डायरी को लेकर ऐसा षड्यंत्र किया, जो फ्यूज हो गया. बता दें कि कांग्रेस पर हमला बोलते हुए पीएम ने लाल डायरी का ज्रिक किया था. उन्होंने कहा कि लोग कहते है लाल डायरी में कांग्रेस की सारी काली करतूत है. इस लाल डायरी के सारे राज खुलने चाहिए. पीएम ने कहा हिसाब चुकता होना चाहिए. मोदी ने कहा कांग्रेस लाल डायरी के राज खुलने देगी? अगर ये सच जानना है तो भाजपा सरकार लानी होगी.

गहलोत ने पूछा कि बता दीजिए सीएम ने कहा कि मोदी और वसुंधरा राजे का झगड़ा पुराना है और ये बर्बाद राजस्थान को कर रहे हैं. किस राज्य में पेपर लीक नहीं हुआ और किस राज्य में कार्रवाई बता दीजिए. पिछली सरकार में भी पेपर लीक हुए थे.

पीएम पर कसा तंज

पीएम नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि पीएम कहते हैं कि पानी दिया. तो आपने यह एहसान नहीं किया. वो गुजरात में बदनाम करते थे तब मैं गुजरात में प्रभारी था. तब कहते थे कि अशोक गहलोत पानी नहीं आने दे रहे हैं. अब मोदी और बड़ा एहसान कर रहे हैं हमारे ऊपर कि राजस्थान को पानी दिया. अरे आपने क्या पानी दिया? राजस्थान का जो हक था उसका पानी मिला. हमारा अधिकार था. गुजरात, मध्य प्रदेश, पंजाब, हरियाणा के साथ हमारे पानी के समझौते हैं.

यह भी पढ़ेंः कभी वसुंधरा राजे के खास रहे कौन हैं हुड़ला? सीएम गहलोत के लिए भी कर चुके हैं बैटिंग

यह भी पढ़ें...

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT