बीजेपी के चुनावी अभियान की कमान संभालेंगे मोदी, सियासी साल में राजस्थान को देंगे नई ट्रेन की सौगात!
Rajasthan Assembly Election 2023: राजस्थान के चुनावी अभियान में तेजी के लिए अब पीएम नरेंद्र मोदी दौरे करेंगे. मोदी का फोकस अब दक्षिण राजस्थान पर दिखाई दे रहा है. जिसके चलते वह मेवाड़ अंचल के राजसमंद जिले में आएंगे. प्रधानमंत्री का पहली बार राजसमंद जिले के नाथद्वारा में आने का कार्यक्रम बन रहा है. जिसे […]
ADVERTISEMENT
Rajasthan Assembly Election 2023: राजस्थान के चुनावी अभियान में तेजी के लिए अब पीएम नरेंद्र मोदी दौरे करेंगे. मोदी का फोकस अब दक्षिण राजस्थान पर दिखाई दे रहा है. जिसके चलते वह मेवाड़ अंचल के राजसमंद जिले में आएंगे. प्रधानमंत्री का पहली बार राजसमंद जिले के नाथद्वारा में आने का कार्यक्रम बन रहा है. जिसे लेकर पार्टी ने तैयारी भी युद्ध स्तर पर शुरू कर दी है.
पीएम मोदी आगामी 10 मई को सिरोही के आबूरोड में आएंगे. वहां से नाथद्वारा का कार्यक्रम है. नाथद्वारा में श्रीनाथजी के दर्शन करेंगे. इस दौरान मावली-मारवाड़ रेल परियोजना का भी उद्घाटन करने का कार्यक्रम है. उनके साथ रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव भी मौजूद रहेंगे. बीजेपी के कार्यकर्ताओं में प्रधानमंत्री मोदी को दौरे को लेकर उत्साह देखा गया है.
खुद बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी लगातार मॉनिटरिंग कर रहे हैं और सांसद दिया कुमारी भी कार्यक्रम को अंतिम रूप देने में लगी है. इस दौरान को सियासी लिहाज से काफी अहम माना जा रहा है. राजस्थान में इस साल चुनाव है और चुनावी साल में प्रधानमंत्री मोदी का दौरा सीधे तौर पर मेवाड़ को साधने की कवायद मानी जा रही है. नाथद्वारा श्रीनाथजी मंदिर में दर्शन करने का कार्यक्रम है.
यह भी पढ़ेंः PM मोदी ने जयपुर बम ब्लास्ट को लेकर गहलोत सरकार पर लगाए गंभीर आरोप
ADVERTISEMENT