Rajasthan: डेढ़ महीने के अंदर हर गांव तक पहुंचेगा ‘AAP’ संगठन, सभी संभागों का दौरा करेंगे केजरीवाल

चेतन गुर्जर

ADVERTISEMENT

Rajasthantak
social share
google news

Rajasthan: कोटा में आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री व राज्यसभा सांसद संदीप पाठक ने कोटा सर्किट हाउस में मीडिया से बातचीत की. उन्होंने कहा जनता ने बीजेपी व कांग्रेस को बारी-बारी से मौका दिया है. हमें लगता है जनता इन दोनों पार्टियों से त्रस्त हो चुकी है. दोनों पार्टियों में अंदरूनी लड़ाई चल रही है. इनको जनता से मतलब नहीं है. इसलिए आप पार्टी राजस्थान में चुनाव लड़ेगी. जनता के मुद्दे को हल करने हैं. प्रदेश में आप की सरकार बनानी है. हमारी लड़ाई कांग्रेस या भाजपा से नहीं है. हमें किसी एक पार्टी को टारगेट नहीं करना. पाठक ने बताया कि हमारे नेता अरविंद केजरीवाल जी 13 मार्च को जयपुर आ रहे हैं. इसके लिए उदयपुर और कोटा जोन के सभी कार्यकर्ता तैयार हैं. इस दौरान जयपुर में केजरीवाल तिरंगा यात्रा में शामिल होंगे.

उन्होंने कहा कि ओल्ड पेंशन स्कीम को लेकर पंजाब में हमारी सरकार ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. प्रजातंत्र में जनता की मांगी सर्वोपरि होती है. इतने सारे लोग एक साथ मांग कर रहे हैं तो जनता के साथ जाना चाहिए. केंद्र सरकार तो पहले ओपीएस को मंजूर नहीं कर रही थी समय आते-आते उनको समझ आएगा. प्रजातंत्र में इतने सारे लोग अगर किसी एक चीज की डिमांड कर रहे हैं, तो उसको गंभीरता से लेना चाहिए. उसे मजाक में या हवा में नहीं उड़ाना चाहिए.

संदीप पाठक ने कहा कि हम अपनी क्षमता के अनुसार एक-एक कदम आगे बढ़ाते जा रहे हैं. अब हमें अनुभव हो गया है. किस तरह स्टेट में जाकर चुनाव लड़ा जाता है. पहले हमें उतना अनुभव नहीं था. हमने दिल्ली, पंजाब में किया. गुजरात, हिमाचल उत्तराखंड व गोवा में चुनाव लड़ा. कहीं नतीजे अच्छा है, कहीं नतीजे ठीक नहीं आया. 10 सालों में हमने बहुत कुछ सीखा है. अब राष्ट्रीय पार्टी बन गई है. अब पूरे देश में जा रहे हैं. राजस्थान में अगले एक डेढ़ महीने के अंदर गांव में आम आदमी पार्टी का संगठन पहुंच जाएगा.

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

इस बार पूरी ताकत से राजस्थान में चुनाव लड़ेंगे. संगठन बनाने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. आने वाले समय में सारेमम. हम राजनीति करने नहीं आए, राजनीति बदलने आए हैं. केजरीवाल के कामों को देखकर अन्य राज्य बदल रहे हैं तो ये अच्छे संकेत है. पाठक ने कहा कि अच्छी बात है कि अब योजनाओं के ऊपर डिस्कशन होने लगा है. पहले पूरी राजनीति जात-पात, गुंडागर्दी के आधार पर होती थी. आज केजरीवाल मॉडल को देखकर कर योजनाओं व मुद्दों को समझकर लोगों को समझ में आ गया है कि अब राजनीति तो मुद्दों की करनी पड़ेगी.

मात्र 120 मिनट में दिल्ली से जयपुर तक का सफर, मिली हरी झंड़ी, देखें

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT