अपना राजस्थान

राजस्थान: बच्चों के साथ टंकी पर चढ़कर महिला ने की आत्मदाह की कोशिश, इस बात से नाराज होकर उठाया कदम

फोटो: विशाल शर्मा

Rajasthan news: राजस्थान में एक दलित महिला के टंकी पर चढ़ने का मामला सामने आया है. बताया गया कि पुलिस की कार्यप्रणाली से परेशान होकर महिला मासूम बच्चों के साथ पानी की टंकी पर चढ़कर आत्मदाह करने की धमकी देने लगी. जानकारी के अनुसार बाड़मेर निवासी पीड़ित महिला अपने परिवार के सदस्यों को लेकर पहले जयपुर पहुंची. यहां रेलवे स्टेशन के पीछे बनी पानी की टंकी पर चढ़कर जोर-जोर से चिल्लाने लगी. महिला द्वारा अपने पति और ससुराल व पीहर दोनों पक्षो के खिलाफ मामला दर्ज करवा रखा है. इससे पहले भीपीड़िता इच्छा मृत्यु की गुहार भी लगा चुकी है. आरोप लगाया कि पुलिस ने उसकी एक ना सुनी तो परेशान यह कदम उठाया.

दरअसल, जयपुर के लोको कॉलोनी में उस समय हड़कंप मच गया जब वहां एक पानी की टंकी पर महिला और अन्य लोगों को चढ़ा देखा. इसके बाद लोगों ने तुरंत सदर थाने में सूचना दी. जिसके बाद पुलिस और सिविल डिफेंस की टीम मौके पर पहुंची और समझाइश करने लगी. करीब 3 घण्टे बाद पुलिस ने महिला को मनाया. जब महिला बच्चे सहित नीचे उतरी तो प्रशासन ने राहत की सांस ली.

महिला के साथ बाड़मेर के रावतसर से आए आरटीआई कार्यकर्ता भेराराम ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस आरोपी पक्ष से मिली हुई है. जिसकी वजह डेढ़ महीने तक महिला की रिपोर्ट भी दर्ज नहीं की. फिर महिला ने कलेक्टर की जनसुनवाई में पेश होकर परिवाद दिया, तब एसपी के निर्देश पर महिला थाने में रिपोर्ट दर्ज हुई. लेकिन नामजद रिपोर्ट दर्ज होने के बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. इसलिए आत्महत्या के लिए मजबूर होकर उसने यह कदम उठाया.

बता दें बाड़मेर के महिला थाने में दर्ज रिपोर्ट के अनुसार रावतसर की रहने वाली 25 वर्षीय पीड़ित महिला की 2013 को 15 वर्ष की नाबालिग अवस्था में उसके भाई ने जबरदस्ती शादी करवा दी थी. इसके बाद महिला ने देह शोषण और प्रताड़ित करने के मामले में पति समेत ससुराल और पीहर पक्ष के खिलाफ मामला दर्ज करवाया था. करीब 10 वर्षों से महिला ससुराल और पीहर वालों से परेशान है. आरोप है कि बार-बार शिकायत के बावजूद कार्रवाई नहीं करने से क्षुब्ध महिला ने पहले बाड़मेर कलेक्टर को पत्र लिखकर अपने बच्चें के साथ स्वेच्छा मृत्यु तक की भी गुहार लगाई थी. अब महिला अपने बच्चे और कुछ अन्य लोगों के साथ जयपुर पहुंची और यहां पानी की टंकी पर चढ़कर न्याय मांगने लगी.

बिकनी गर्ल अर्चना गौतम के दीवाने हुए राजस्थान वाले! मॉडल की फोटो वायरल, देखें प्रियंका गांधी का किरदार निभा चुकीं इस एक्ट्रेस ने जयपुर को लेकर कही ये बात 10 साल छोटे बॉयफ्रेंड के लिए महिला ने उठाया दिल दहला देने वाला कदम, देखें PWD मंत्री के गृह जिले में हाथ लगाते ही टूटने लगी सड़क, देखें फिल्मी स्टाइल में हुआ दूल्हा-दुल्हन का किडनैप, देखें वीडियो बारिश के साथ गिरे इतने बड़े ओले कि हर कोई रह गया हैरान, देखें सलमान खान को मिली धमकी, लॉरेंस बिश्नोई का ये है गेम प्लान! देखें कोटा में तेज बारिश के साथ गिरे नींबू के आकार के ओले, देखें तस्वीरें राजस्थान: धूमधाम से गरीब बेटी की शादी करेगी किन्नर, उठाएगी पूरा खर्चा महिला ने टीचर को दिया ये ऑफर, फंसाने के लिए बुना भयानक जाल, जानें इस मासूम चेहरे के पीछे छिपी खौफनाक सच्चाई से सिहर गया था अलवर, जानें प्रेमी संग मिलकर पति और 4 बच्चों की कर दी थी हत्या, खूनी पत्नी को अब होगी सजा नंगे पांव चल रहे MLA ने CM के सामने पहना चांदी का जूता, देखें राजस्थान में बदले मौसम और आंधी से दहशत, फसलें बर्बाद होने से किसान सदमे में, देखें बंदर ने सरेआम किया डॉगी को किडनैप! जयपुर का ये वीडियो हो रहा वायरल, देखें मौसम की मार से किसान पर पड़ी विपदा, फसल काटने के दिन आए तो गिरे ओले, देखें मात्र 3 घंटे में जयपुर से दिल्ली, वंदे भारत एक्सप्रेस को मिली हरी झंड़ी मौसम की ऐसी मार कि सिर पीट रहे किसान, फावड़े से हटा रहे ओले, देखें 35 लाख के आभूषण पहनकर थार महोत्सव में पहुंची सुंदरी, देखें तस्वीरें रक्षाबंधन पर 40 लाख महिलाओं को ये खास तोहफा देंगे सीएम गहलोत, देखें