Sawai Madhopur News: सवाई माधोपुर जिले जिले में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया. जिसमें एक महिला की मौत छाछ बनाने की मशीन के चलते हो गई. जानकारी के मुताबिक महिला छाछ तैयार कर रही थी. तभी अचानक हाई वॉल्टेज के चलते महिला को करंट का झटका लगा और उसकी मौत हो गई.
बामनवास थाना क्षेत्र के गहलोत नगर गदडी गांव में महिला सुबह छाछ बना रही थी. इस दौरान छाछ बनाने की मशीन में करंट की चपेट में आने से एक महिला बेहोश हो गई. आनन-फानन में परिजन महिला को लेकर गंगापुरसिटी के सामान्य चिकित्सालय लेकर पहुंचे. जहां जांच के बाद चिकित्सकों ने महिला को मृत घोषित कर दिया.
पुलिस के मुताबिक मृतका गहलोत नगर गदड़ी निवासी लक्ष्मी बाई पत्नी मुनेश महावर है. परिजनों के अनुसार महिला छाछ तैयार कर रही थी. इसी दौरान हाई वॉल्टेज आने से मशीन में तेज करंट आ गया. महिला की मौत के बाद परिवार में शोक की लहर छा गई. सूचना के बाद बामनवास थाना पुलिस ने मृतका के शव का पोस्टमार्टम किया. उसके बाद मृतक का शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया.