क्राइम मुख्य खबरें

उदयपुर: प्रेमी के साथ युवती को देख बाल पकड़कर सारी हदें पार की, Video वायरल

उदयपुर: प्रेमी के साथ युवती को देख बाल पकड़कर सारी हदें पार की, Video वायरल
तस्वीर: राजस्थान तक.

Udaipur viral video: राजस्थान के उदयपुर में एक शर्मनाक वीडियो सामने आया है. वीडियो में लोगों की भीड़ एक प्रेमी युगल को बेरहमी से पीट रही है. लोग युवती के बाल पकड़कर खींच रहे हैं और जबरन उसका मुंह वीडियो की तरफ कर रहे हैं. लड़की अपना मुंह छिपाते हुए दिख रही है पर लोग उसके बाद बदतमीजी करते नजर आ रहे हैं.

बताया जा रहा है कि इस प्रेमी युगल को लोगों ने एक मंदिर में देख लिया. फिर क्या था. शोर-शराबा सुनकर काफी लोग आ गए और प्रमी युगल पर अश्लीलता फैलाने का आरोप लगाकर खुद अदालत बन गए और सजा देने लगे. इस कृत्य का वीडियो भी बनाया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.

इधर मामले में पुलिस ने अभी तक कोई एक्शन नहीं लिया है. बताया जा रहा है कि न ही पीड़ित पक्ष और न ही मारपीट करने वाला पक्ष पुलिस तक पहुंचा है. पुलिस ने वीडियो की पुष्टि भी नहीं की है.

वीडियो में साफ दिख रहा है कि लोग प्रेमी युगल को एक ऑटोरिक्शा में जबरन बैठाने की कोशिश कर रहे हैं. वे उन्हें लेकर कहां गए और उनके साथ क्या हुआ ये सवाल अभी भी है.

वीडियो 3-4 दिन पुराना बताया जा रहा
बताया जा रहा है कि ये वीडियो 3-4 दिन पुराना है जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जानकारी के अनुसार झालो का कलवाना की रहने वाली एक युवती और ढोल गांव निवासी एक युवक पलासमा मंदिर में पकड़े गए. इसके बाद ग्रामीणों ने दोनों की जमकर धुनाई की. युवक और युवती के साथ गाली-गलौच के साथ मारपीट की गई.

यह भी पढ़ें: खूबसूरत ISI एजेंट के जाल में फंसकर अपना फर्ज भूल गया सेना का जवान, सामने आई चौंकाने वाली सच्चाई!

जैसलमेरः लड़की को जबरन गोद में उठाकर लिए फेरे, 3 आरोपी गिरफ्तार अजब-गजब: पीपल और बरगद की अनोखी शादी, बारात में जमकर नाचे लोग वायरल हो रहा जयपुर का ये लिफ्ट एक्सीडेंट, शेयर कर लोग कर रहे आगाह, जानें एक कप चाय ने युवती के डॉक्टर बनने के सपनों पर फेरा पानी मसूरी घूमने निकली धनश्री वर्मा ने जंगल में चूल्हे पर बनाए नूडल्स, Video वायरल रणथंभौर का वीडियो वायरल, लोग बोले- ये तो टाइगर का कैट वॉक! देखें जैसलमेर में रेतीले तूफान ने मचाया ऐसा तांडव कि IAS टीना डाबी को करनी पड़ी खास अपील लड़की को घर से उठाकर लाया दबंग और गोद में उठाकर लिए फेरे, Video वायरल बदमाशों ने चोरी करने से पहले गुरुद्वारे के सामने कान पकड़कर मांगी माफी, देखें प्रेमी के साथ भागकर लड़की ने की शादी तो मां-बाप ने दी ये हैरान कर देने वाली सजा! महाराणा प्रताप के वंशज लग्जरी कारों के शौकीन, इनकी हो रही चर्चा पिता को कैंसर के बाद मां बोलीं- छोड़ दो पढ़ाई, 10वीं में श्रवण के आए 92% अंक ऑनलाइन अंडरगारमेंट खरीदने वाली महिलाएं हो जाएं सावधान, जानें क्यों? रॉयल लव स्टोरी: रानी से मिलने में बाधा बन गई थी नदी, राजा ने गोमती को रोक बनवा दी झील देखिए राजस्थानी छोरियों की खूबसूरती का जलवा, ‘मिस राजस्थान’ में ले रही हैं हिस्सा कहते हैं यहां रात में आत्माएं कंधे पर रख देती है हाथ, पूछती हैं ये सवाल Alwar: दसवीं बोर्ड में 11 में से 10 छात्र फेल, एक आया सप्लीमेंट्री मंहगाई राहत कैंप में कल्लू की अजीबोगरीब गुहार- पत्नी चाहिए वो भी गोरी और पतली मानसून में सैर सपाटे के लिए राजस्थान में ये हैं 5 बेहतरीन टूरिस्ट प्लेस शादी से पहले युवकों ने किया लड़की का अपहरण, सामने आई ये चौंकाने वाली सच्चाई