रेगिस्तान से आने वाली इन 3 बेटियों ने किया ऐसा काम, मुख्यमंत्री ने भी कर दी तारीफ

Dinesh Bohra

ADVERTISEMENT

Rajasthantak
social share
google news

Barmer daughters in under-19 cricket: राजस्थान (rajasthan news) के रेगिस्तानी इलाकों में जहां आज भी बेटियों को पानी के लिए लंबा संघर्ष करना पड़ता है. उस इलाके की 3 बेटियों ने विषम परिस्थितियों के बावजूद अपने सपने को साकार किया तो मुख्यमंत्री से लेकर तमाम बड़े नेता और सोशल मीडिया पर हर कोई इन बेटियों की तारीफ करने लग गया. बाड़मेर (barmer) जिले की इन तीन बेटियों ने परचम लहराते हुए नेशनल अंडर- 19 क्रिकेट में अपनी जगह बनाई है. अब तीनों गुजरात के अहमदाबाद में नेशनल अंडर- 19 क्रिकेट में अपना दमखम दिखाएगी. गुजरात के अहमदाबाद में 11 जनवरी से शुरू होने वाली नेशनल अंडर -19 गर्ल्स क्रिकेट में राजस्थान के बाड़मेर जिले की 3 बालिकाओं का चयन हुआ है. चयन के बाद बालिकाओं के परिजनों और ग्रामीणों में खुशी की लहर है.

इन बेटियों की उपलब्धि के बाद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे समेत अन्य नेताओं ने ‘ X ‘ पर इन बेटियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है.

राष्ट्रीय स्तर पर 25 बालिकाओं का चयन

प्रदेश के अलग -अलग जिलों से राष्ट्रीय स्तर पर 25 बालिकाओं का चयन हुआ है। इसमें तीन बालिकाएं बाड़मेर जिले की है. बाड़मेर जिले के बायतु उपखंड क्षेत्र के खोथों की ढाणी स्कूल की वर्षा जाखड़, शहीद प्रेमसिंह स्कूल की कमला और साथुनी बाड़मेर की स्कूली छात्रा अनिता का नेशनल अंडर -19 गर्ल्स क्रिकेट प्रतियोगिता में चयन हुआ है. गुजरात के अहमदाबाद में 67वीं राष्ट्रीय स्कूली खेलकूद प्रतियोगिता के तहत नेशनल अंडर-19 गर्ल्स क्रिकेट टूर्नामेंट 11 जनवरी से 14 जनवरी तक आयोजित होगा. जिसमें देश भर के अलग -अलग प्रदेशों से टीमें इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगी। नेशनल प्रतियोगिता के लिए 25 खिलाड़ियों का चयन हुआ है. इसमें 3 बाड़मेर जिले की है. टूर्नामेंट से पहले खिलाड़ियों को क्रिकेट की प्रेक्टिस करवाई जा रही है.

यह भी पढ़ेंः ‘रामलला’ के दर्शन का है प्लान? राजस्थान के इन शहरों से 4 ट्रेन चलाने की है तैयारी, जानें

यह भी पढ़ें...

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT