अजमेरः वरिष्ठ अध्यापक भर्ती परीक्षा शुरू, नकल रोकने के लिए ये खास इंतजाम!
Ajmer News: राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) की ओर से आयोजित वरिष्ठ अध्यापक भर्ती बुधवार से शुरू हुई. पहले दिन की पहली पारी में सामाजिक ज्ञान की परीक्षा हुई. जिसमें परीक्षा के लिए 4 लाख 31 हजार 460 रजिस्टर्ड अभ्यर्थियों में से 3 लाख 3 हजार 75 अभ्यर्थियों (70.24%) ने परीक्षा दी. आयोग सचिव एचएल […]
ADVERTISEMENT
Ajmer News: राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) की ओर से आयोजित वरिष्ठ अध्यापक भर्ती बुधवार से शुरू हुई. पहले दिन की पहली पारी में सामाजिक ज्ञान की परीक्षा हुई. जिसमें परीक्षा के लिए 4 लाख 31 हजार 460 रजिस्टर्ड अभ्यर्थियों में से 3 लाख 3 हजार 75 अभ्यर्थियों (70.24%) ने परीक्षा दी. आयोग सचिव एचएल अटल ने बताया कि परीक्षा को 3 ग्रुपों में बांटा गया है. जिसमें करीब 12 लाख अभ्यर्थी रजिस्टर्ड है. अजमेर में 90, अलवर में 83, बांसवाड़ा में 50, बारां में 25, भरतपुर में 78, भीलवाड़ा में 29, बीकानेर में 42, बूंदी में 20, चित्तौड़गढ़ में 23 सहित कई जिलों में परीक्षा केंद्र है.
नकल रोकने के लिए इस बार खास इंतजाम किए गए है. खास बात यह है कि परीक्षा के दौरान खाली ओएमआर शीट छोडने वाले अभ्यर्थियों पर विशेष निगरानी रखी जाएगी. परीक्षा केन्द्र पर इस बात का विशेष ध्यान रखा जाएगा कि कौनसे परीक्षार्थियों ने ओएमआर शीट पूरी खाली छोड़ी है. ऐसा होने पर ओएमआर शीट खाली छोड़ने का जिक्र किया जाएगा. ऐसे अभ्यर्थियों की सूची अलग से तैयार कर आयोग को भेजी जाएगी.
सुबह 9 से 11 बजे तक ग्रुप बी में शामिल विषयों के सभी अभ्यर्थियों की सामान्य ज्ञान और मनोविज्ञान परीक्षा है. दोपहर 2 से 4.30 बजे तक हिन्दी का पेपर होगा. 23 दिसंबर सुबह 9 से 11.30 बजे तक अंग्रेजी और दोपहर 2 से 4.30 बजे तक उर्दू की परीक्षा होगी. 24 दिसंबर सुबह 9 से 11 बजे तक ग्रुप-सी में सामान्य ज्ञान और मनोविज्ञान परीक्षा होगी. 26 दिसंबर को सुबह 9 से 11.30 बजे तक संस्कृत और दोपहर 2 से 4.30 बजे तक गणित का पेपर होगा.
ADVERTISEMENT