Jhalawar: थाने में कांस्टेबल के पैर में चुभन हुई तो नीचे देखा और उड़ गया होश, घटना CCTV में हुई कैद

Firoz Khan

ADVERTISEMENT

jalawar news: झालावाड़ के एक थाने में काम कर रहे पुलिस कांस्टेबल को सांप ने डंस लिया. कांस्टेबल की हालत खराब हो गई जिसे अस्पताल में भर्ती किया गया.

social share
google news

अक्सर लोग जब काम चेयर-टेबल पर बैठकर कंप्यूटर पर काम करते हैं तो पैरों में मच्छर काटना आम बात है. पर मच्छर की जगह सांप डंस (snake bite) ले जो मौत का कारण बन जाए तो सुनकर रौंगटे खड़े हो जाते हैं. ऐसा ही हुआ राजस्थान के झालावाड़ (Jhalawar news) जिले के एक थाने में. यहां पुलिस कांस्टेबल कंप्यूटर पर अपने काम में खोया हुआ था तभी पैरों पर तेजी से चुभन हुई. 

पुलिस कांस्टबेल हड़बड़ाया और नीचे देखा. नीचे जो सांप को देखते ही उसके होश फाख्ता हो गए. उसने अपने सहकर्मियों को सूचित किया. मौके पर पहुंचे बाकी स्टॉफ ने पहले सांप को मारने की कोशिश की. फिर कांस्टेबल की खराब हो रही हालत को देखते हुए उसे अस्पताल लेकर पहुंचे. 

दरअसल झालावाड़ के बकानी थाने में कांस्टेबल अशोक पुत्र रामप्रताप कंप्यूटर पर काम कर रहे थे. थाने में लाइट जल रही थी और टेबल के नीचे अंधेरा था. काम के दौरान पुलिस कांस्टेबल अशोक को लगा कि उसके पैर में किसी जीव ने काटा है. वो हड़बाया और तुरंत चेयर से उतरकर टेबल के नीचे झांकने लगा. चंद मिनटों में उसने उस सांप को देख लिया जिसने उसे डंसा था.

ये देख कांस्टेबल के होश उड़ गए. वो घबराया और बाकी के स्टॉफ की सूचित किया. मौके पर थाने के दूसरे कर्मी पहुंचे और पहले सांप को खोजकर मारने की कोशिश करने लगे. सांप को डंडे से मारकर अधमरा कर दिया. ये पूरी घटना थाने में लगे सीसीटीवी में कैद हो गया. 

इधर अशोक पर काले सांप के जहर का असर शुरू हो गया. थाने के स्टॉफ ने उसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया. अशोक की ज्यादा तबीयत खराब होने पर झालावाड़ के एसआरजी हॉस्पिटल में रेफर कर दिया गया. अभी कांस्टेबल का इलाज चल रहा है जहां उसकी हालत पहले से बेहतर बताई जा रही है.

ADVERTISEMENT

यह भी देखे...

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT