चुनाव से पहले अजमेर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, पंजाब के युवक से बरामद किया पौने 2 करोड़ का गोल्ड

चंद्रशेखर शर्मा

28 Mar 2024 (अपडेटेड: Mar 28 2024 2:48 PM)

Ajmer: अजमेर की कोतवाली थाना पुलिस ने बीती रात बड़ी कार्रवाई की. इस दौरान पुलिस ने पंजाब के एक युवक से करीब पौने दो करोड़ रुपए के गोल्ड और 1 लाख 50 हजार रुपए से अधिक की नगदी बरामद की है. 

चुनाव से पहले अजमेर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, पंजाब के युवक से बरामद किया पौने 2 करोड़ का गोल्ड

gold

follow google news

Ajmer: अजमेर की कोतवाली थाना पुलिस ने बीती रात बड़ी कार्रवाई की. इस दौरान पुलिस ने पंजाब के एक युवक से करीब पौने दो करोड़ रुपए के गोल्ड और 1 लाख 50 हजार रुपए से अधिक की नगदी बरामद की है. 

यह भी पढ़ें...

कोतवाली थाने के SHO वीरेंद्र सिंह ने बताया कि कोतवाली थाना पुलिस और स्पेशल टीम ने चूड़ी बाजार में बीती रात विजयनगर अमृतसर निवासी मनीष अरोड़ा को संदेह के आधार पर रोक कर चेक किया तो उसके पास सोने के जेवरात मिले. जिनका वजन 2 किलो 365 ग्राम और एक लाख 73 हजार रुपए की नगदी मिली .

करीब 2 लाख की नगदी भी मिली

जिसके बारे में तानिश अरोड़ा से पूछताछ की गई तो वह कोई जवाब नहीं दे सका. जिसपर गहने व नकदी को जप्त कर लिया गया. साथ ही इनकम टैक्स विभाग को मामले की जानकारी दी गई है. इसके साथ ही कोतवाली थाना पुलिस आरोपित तानिश अरोड़ा से पूछताछ कर रही है. एसएचओ वीरेंद्र सिंह ने बताया कि आदर्श आचार संहिता की पालना को सुनिश्चित करने के लिए इस तरह की कार्रवाई लगातार की जा रही है.
 

    follow google newsfollow whatsapp