हनुमानगढ़ में डॉक्टर की बड़ी लापरवाही, प्रसूता के ऑपरेशन के बाद कॉटन पट्टी अंदर छोड़ी, महिला की हालात बिगड़ी

Gulam Nabi

11 Jan 2024 (अपडेटेड: Jan 11 2024 11:02 AM)

Hanumangarh: डॉक्टर की लापरवाही के चलते वह दो महीने से जिला चिकित्सालय के चक्कर लगा रहे हैं और उनकी तरह-तरह की जांच करवाई जा रही है.

हनुमानगढ़ में डॉक्टर की बड़ी लापरवाही, प्रसूता के ऑपरेशन के बाद कॉटन पट्टी अंदर छोड़ी, महिला की हालात बिगड़ी

हनुमानगढ़ में डॉक्टर की बड़ी लापरवाही, प्रसूता के ऑपरेशन के बाद कॉटन पट्टी अंदर छोड़ी, महिला की हालात बिगड़ी

follow google news

Hanumangarh: हनुमानगढ़ जिला चिकित्सालय की एक महिला चिकित्सक और स्टाफ पर एक प्रसूता ने इलाज में लापरवाही के आरोप लगाए हैं. महिला के पति ने बताया कि उसकी पत्नी की दो माह पूर्व जिला चिकित्सालय में नॉर्मल डिलीवरी हुई थी. इस दौरान टांके लगाने के समय चिकित्सक और स्टाफ ने गलती से अंदर पट्टी रख दी. जिसके बाद उसकी पत्नी की तबीयत बिगड़ने लगी.

यह भी पढ़ें...

डॉक्टर की लापरवाही के चलते वह दो महीने से जिला चिकित्सालय के चक्कर लगा रहे हैं और उनकी तरह-तरह की जांच करवाई जा रही है. बुधवार को जब वे जिला चिकित्सालय आए तो चिकित्सक ने अंदर पट्टी रहने की बात स्वीकार करते हुए उल्टा उन्हें ही कहा कि उनको ध्यान रखना चाहिए था. इस मामले में महिला के पति ने दोषी चिकित्सक और स्टाफ पर कार्रवाई की मांग को लेकर चिकित्सालय पीएमओ को शिकायत दर्ज करवाई.

हनुमानगढ़ में डॉक्टर की बड़ी लापरवाही, प्रसूता के ऑपरेशन के बाद कॉटन पट्टी अंदर छोड़ी, महिला की हालात बिगड़ी

डॉक्टर के खिलाफ शिकायत दर्ज

वहीं इस मामले में जिला चिकित्सालय के पीएमओ ने कहा कि शिकायत के आधार पर एक जांच कमेटी गठित की गई है और कमेटी की रिपोर्ट के अनुसार कार्रवाई की जाएगी. जिस तरह से पीएमओ जांच कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई करने की बात कही है देखना होगा की जांच कमेटी की रिपोर्ट कितने दिन बाद आती है और कब पीड़ित परिवार को नया मिलता है.

    follow google newsfollow whatsapp