Jodhpur: स्कूल के शौचालय से आ रही बदबू देख भड़क गए शिक्षा मंत्री दिलावर, प्रिंसिपल-DEO को किया एपीओ

Ashok Sharma

• 03:21 AM • 03 Feb 2024

Jodhpur: अचानक स्कूल निरीक्षण के दौरान मंत्री स्कूल में आ रही बदबू से नाराज हुए और शौचालय देखने के लिए चल पड़े. शौचालय की व्यवस्था देखकर उन्होंने कहा कि लगता है यहां एक साल से पानी तक नहीं डाला गया,

Jodhpur: स्कूल के शौचालय से आ रही बदबू देख भड़क गए शिक्षा मंत्री दिलावर, प्रिंसिपल-DEO को किया एपीओ

Jodhpur: स्कूल के शौचालय से आ रही बदबू देख भड़क गए शिक्षा मंत्री दिलावर, प्रिंसिपल-DEO को किया एपीओ

follow google news

Jodhpur: राजस्थान सरकार में शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने शुक्रवार को जोधपुर जिले के भदवासिया स्कूल का औचक निरीक्षण किया. स्कूल में पहुंचते ही उन्होंने प्रधानाध्यापक कक्ष से उपस्थिति रजिस्टर मंगवाया और उसके बाद क्लासों का निरीक्षण किया. दसवीं क्लास के निरीक्षण में उन्होंने देखा कि बीएड इंटर्न वहां क्लास ले रहा था. अध्यापक वहां मौजूद नहीं था. इस पर उन्होंने इंटर्न से सवाल पूछा और कहा कि आप गणित पढ़ा रहे हैं, जबकि ब्लैक बोर्ड पर संस्कृत लिखा है. कम से कम गणित तो लिख दें.

यह भी पढ़ें...

शिक्षा मंत्री ने अध्यापक से कई सवाल भी पूछे. जिस पर वहां मौजूद इंटर्न अध्यापक हड़बड़ाता हुआ नजर आया. शिक्षा मंत्री ने छोटे बच्चों की क्लास में बच्चों से गिनती पूछी तो बच्चों ने गिनतियां बताई. जिस पर शिक्षा मंत्री ने बच्चों को शाबाशी दी. मंत्री ने बच्चों से बात की और उन्हें रेगुलर स्कूल आने का कहा. बच्चे भी शिक्षा मंत्री से मिलकर काफी खुश नजर आए.

प्रिंसिपल-DEO को किया एपीओ

वहीं अचानक निरीक्षण के दौरान मंत्री स्कूल में आ रही बदबू से नाराज हुए और शौचालय देखने के लिए चल पड़े. शौचालय की व्यवस्था देखकर उन्होंने कहा कि लगता है यहां एक साल से पानी तक नहीं डाला गया, बहरहाल अपने निरीक्षण के दौरान शिक्षा मंत्री खासे नाराज नजर आए और यह तक कहते हुए दिखे कि यहां के अधिकारी अधिकारी रहने लायक नहीं है, फिर आनन फानन में शिक्षा मंत्री ने स्कूल की प्रिंसिपल अरुणा पंवार, जिला शिक्षा अधिकारी इंसाफ जई, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी जोधपुर शहर के सज्जाद हुसैन को एपीओ कर दिया.

    follow google newsfollow whatsapp