सीएम गहलोत ने किसानों के साथ की प्री-बजट मीटिंग, किसानों-युवाओं पर रहेगा फोकस

राजस्थान तक

10 Dec 2022 (अपडेटेड: Dec 10 2022 6:42 AM)

CM Gehlot Pre-Budget Meeting: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अगले बजट की तैयारियों में जुट गए हैं. उन्होंने शुक्रवार को जयपुर में किसानों के साथ बजट से पहले बैठक की. सीएम गहलोत ने कहा अब हर साल किसानों का बजट अलग पेश किया जाएगा. किसानों और युवाओं के लिए कहा कि युवाओं को, छात्रों को, बच्चों के […]

Rajasthantak
follow google news

CM Gehlot Pre-Budget Meeting: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अगले बजट की तैयारियों में जुट गए हैं. उन्होंने शुक्रवार को जयपुर में किसानों के साथ बजट से पहले बैठक की. सीएम गहलोत ने कहा अब हर साल किसानों का बजट अलग पेश किया जाएगा. किसानों और युवाओं के लिए कहा कि युवाओं को, छात्रों को, बच्चों के लिए हम इस बार ये कोशिश करेंगे कि उनको प्रायोरिटी मिले. बजट के अंदर पर किसानों का बजट अलग पेश होगा, धीरे-धीरे किसानों में और जागृति आएगी. सरकार जब अलग बजट पेश कर रही है तो हमें किसान नए-नए सुझाव दें और उसी ढंग से हम लोग आगे बढ़ते जाएंगे.

यह भी पढ़ें...

सीएम ने कहा डेमोक्रेसी के अंदर सरकारों पर दबाव पड़ना जरूरी होता है, आलोचना भी होती है, कमियां बताई जाती हैं, हम उनका वेलकम करते हैं, बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी आलोचना को बर्दाश्त नहीं करती.

इस दौरान सीएम गहलोत ने किसानों के कई सुझाव नोट किए. बैठक में मंत्री लालचंद कटारिया, महेश जोशी, मुरारीलाल मीणा शामिल रहे. बजट को लेकर सीएम गहलोत युवाओं, महिलाओं और कारोबारियों से भी सुझाव लेंगे. जनवरी के आखिर में बजट आने की संभावना है. विधानसभा सत्र की शुरूआत राज्यपाल कलराज मिश्र से अभिभाषण से होगी और उसके बाद बजट पेश किया जाएगा.

भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर फायरिंग, BSF ने किए दो घुसपैठियों के मंसूबे नाकाम

बता दें सीएम गहलोत ने 2022 में किसानों के लिए पहला बजट पेश किया था. इसमें किसानों के ऋण से लेकर बिजली कनेक्शन लाभ किसानों को दिया था. अब फिर से आने वाले नए बजट में सीएम ने किसानों से सलाह की है. पिछले बजट में किसानों के लिए कई योजनाएं लांच की गई थी.

कोटा में बनेगा राजस्थान का पहला अत्याधुनिक डिजिटल तारामंडल, विज्ञान समझना होगा आसान

इसके अलावा सीएम गहलोत ने कहा कि उनका यह बजट खास तौर से किसान और युवाओं को समर्पित रहेगा. बेरोजगार और किसानों की संख्याबल को देखते हुए सीएम गहलोत आगामी बजट पर काम कर रहे हैं. अगले साल प्रदेश में विधानसभा चुनाव है. इसे देखते हुए सीएम गहलोत युवा और किसान वर्ग को साधेंगे इसलिए सीएम का यह बजट किसान और युवाओं के हित में रह सकता है.

    follow google newsfollow whatsapp