होली पर घर जाने वाले लोगों के लिए खुशखबरी, रेलवे ने राजस्थान की इन 26 ट्रेनों के कोच बढ़ाए

Himanshu Sharma

02 Mar 2024 (अपडेटेड: Mar 2 2024 10:47 AM)

Rajasthan: इस बार 25 मार्च को होली का त्योहार धूमधाम से मनाया जाएगा. होली के मौके पर हजारों लाखों लोग अपने घर जाते हैं व परिवार के साथ होली मनाते हैं. घर जाने में लोगों को खासी परेशानी होती है. उनको बस व ट्रेनों के धक्के खाने पड़ते हैं. ट्रेनों में जगह नहीं मिलने के कारण लोगों को कई तरह की परेशानी भी होती है.

HOLI: होली पर घर जाने वाले लोगों के लिए खुशखबरी, रेलवे ने राजस्थान की इन 26 ट्रेनों के कोच बढ़ाए
follow google news

Rajasthan: इस बार 25 मार्च को होली का त्योहार धूमधाम से मनाया जाएगा. होली के मौके पर हजारों लाखों लोग अपने घर जाते हैं व परिवार के साथ होली मनाते हैं. घर जाने में लोगों को खासी परेशानी होती है. उनको बस व ट्रेनों के धक्के खाने पड़ते हैं. ट्रेनों में जगह नहीं मिलने के कारण लोगों को कई तरह की परेशानी भी होती है.

यह भी पढ़ें...

रेलवे ने यात्रियों को होने वाली परेशानी को देखे हुए ट्रेनों में अस्थाई तौर पर डिब्बे बढाए हैं. उत्तर पश्चिम रेलवे की जनसंख्या अधिकारी शशि किरण ने बताया कि अलग-अलग ट्रेन में यात्रियों की जरूरत व डिमांड के अनुसार डिब्बो की बढ़ोतरी की गई है. इससे आम लोगों को राहत मिलेगी.

    follow google newsfollow whatsapp