जयपुर: ठंड में रात को धरने पर बैठे थर्ड ग्रेड शिक्षकों पर पुलिस का जुल्म, सभी को दौड़ा-दौड़ाकर खदेड़ा

विशाल शर्मा

• 02:37 AM • 28 Dec 2022

3rd Grade Teacher Protest: राजस्थान में थर्ड ग्रेड टीचर्स के तबादलों की मांग एक बार फिर उठ गई है. इसी मांग को लेकर संयुक्त शिक्षक मोर्चा ने जयपुर में शहीद स्मापर पर तबादलों की सूची जारी करवाने के लिए आक्रोश रैली का आयोजन किया था. जहां संयुक्त शिक्षक मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष हरपाल दादरवाल के नेतृत्व […]

Rajasthantak
follow google news

3rd Grade Teacher Protest: राजस्थान में थर्ड ग्रेड टीचर्स के तबादलों की मांग एक बार फिर उठ गई है. इसी मांग को लेकर संयुक्त शिक्षक मोर्चा ने जयपुर में शहीद स्मापर पर तबादलों की सूची जारी करवाने के लिए आक्रोश रैली का आयोजन किया था. जहां संयुक्त शिक्षक मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष हरपाल दादरवाल के नेतृत्व में राज्य के कोने-कोने से आएं ग्रेड तृतीय शिक्षकों ने तबादले की मांग कर सरकार को चेताया.

यह भी पढ़ें...

इस आक्रोश रैला में शामिल सभी शिक्षकों ने रात को शीतलहरों के कहर के बीच डटे रहने का ऐलान भी किया. लेकिन रात होते होते कड़कड़ाती सर्दी में पुलिस ने आंदोलनकारियों के पहले बोरी-बिस्तर छीने और फिर उन पर बल प्रयोग कर सभी शहीद स्मारक से खदेड़ दिया. जहां आंदोलन में महिला शिक्षक भी हुंकार भर रही थी, उन्हें भी पुलिस ने अंधेरी रात में दौड़ा-दौड़ा कर खदेड़ा. वहीं हरपाल दादरवाल सहित कई शिक्षकों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया और कईयों को बसों में भरकर जयपुर से बाहर छोड़ आए.

इन शिक्षकों के लिए तबादला मानों एक सपना सा हो गया है. लेकिन अब इस सपने को हर हाल में साकार करने के लिए शिक्षक सड़कों पर उतर आए हैं. जयपुर के आंदोलन से राजस्थान सरकार ने कोई सार्थक निर्णय नहीं लिया और आंदोलन को कुचलने का प्रयास किया है तो अब शिक्षकों ने दिल्ली कूच कर उनके साथ हो रहे अपमान जनक व्यवहार के खिलाफ कांग्रेस आलाकमान को अवगत करवाने फैसला लिया है. प्रदेश में थर्ड ग्रेडल शिक्षक पिछले करीब 4 सालों से तबादलों का इंतजार कर रहे हैं लेकिन उनकी यह मांग पूरी नहीं हो रही. अपनी इसी मांग को लेकर आज प्रदेश भर के शिक्षक शहीद स्मारक पर जुटे थे. लेकिन रात को पुलिस ने सभी को खदेड़ दिया.

यह भी पढ़ें: Paper Leak: मास्टरमाइंड भूपेन्द्र और उसकी गर्लफ्रेंड के घर छापेमारी, पुलिस ने 6 को किया गिरफ्तार

    follow google newsfollow whatsapp