Rajasthan weather: पारा बढ़ने से अब सताने लगी धूप की तपन, कई जिलों में तापमान 30 डिग्री पार, जानें

राजस्थान तक

06 Feb 2023 (अपडेटेड: Feb 6 2023 5:31 AM)

Rajasthan weather: प्रदेश में पिछले महीने तेज ठंड और मावठ का असर रहा था. जो फरवरी की शुरुआत तक चला. अब पिछले 2-3 दिन से मौसम ने फिर करवट बदल ली है. अब ठंड का असर कम होने लगा है, दिन में तेज धूप की चमक लोगों को परेशान करने लगी है. वहीं रात में […]

Rajasthantak
follow google news

Rajasthan weather: प्रदेश में पिछले महीने तेज ठंड और मावठ का असर रहा था. जो फरवरी की शुरुआत तक चला. अब पिछले 2-3 दिन से मौसम ने फिर करवट बदल ली है. अब ठंड का असर कम होने लगा है, दिन में तेज धूप की चमक लोगों को परेशान करने लगी है. वहीं रात में ज्यादातर जिलों में पारा 15 डिग्री से ऊपर ही रहने लगा है. फिलहाल लोगों को ठंड से राहत मिलने लगी है. मौसम विभाग के अनुसार आज कुछ जिलों में तो अधिकतम तापमान 30 डिग्री से ज्यादा रहा. इसके अलावा न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी देखी गई. वहीं फिलहाल प्रदेश के तापमान में कोई खास बदलाव की संभावना नहीं है. अब धीरे-धीरे गर्म दिन होने की संभावना जताई जा रही है.

यह भी पढ़ें...

मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार सोमवार को बाड़मेर, डूंगरपुर, जालोर, जोधपुर और जैसलमेर का अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस को भी पार कर गया. इसलिए दिन में तपन का अहसास हुआ. इसके अलावा अन्य जिलों में भी तापमान 25-30 डिग्री के बीच में रहा. गौरतलब है कि प्रदेश में फरवरी की शुरुआत में सर्दी का असर रहता है, लेकिन इस बार अन्य सालों की तुलना में जल्दी ही गर्म दिन होने लगे हैं.

इन जिलों में तापमान 30 डिग्री पार
जनवरी के अंत में मावठ की जोरदार बारिश के बाद तापमान गिरा था. इसके बाद एकदम से बढ़ोतरी हुई, जिसके बाद कई जिलों पारा 30 डिग्री पार कर गया. मौसम विभाग के अनुसार बाड़मेर, डूंगरपुर, जालोर, जोधपुर और जैसलमेर का अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस को भी पार कर गया. वहीं इन जिलों में न्यूनतम तापमान भी 15 डिग्री के आसपास या इससे ज्यादा ही रहा.

ठंड का असर कम, अब शुरु हुए गर्म दिन
वहीं राजधानी जयपुर में भी तापमान बढ़ने से लोगों को ठंड से राहत मिलने लगी है. सोमवार को जयपुर का न्यूनतम तापमान 13.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ. वहीं अधिकतम तापमान 28.2 डिग्री दर्ज किया गया. इसके अलावा प्रदेशभर में लोगों को ठंड से राहत मिलने लगी है. फिलहाल रात में ही ठंड का असर रहता है, जो सुबह तक कम हो जाता है. जयपुर मौसम केन्द्र के अनुसार 10 फरवरी तक प्रदेश में मौसम शुष्क रहेगा. इस दौरान धूप निकलेगी और तापमान में बढ़ोतरी देखी जाएगी.

ऐसा रहा जिलों का तापमान
सोमवार को जयपुर का अधिकतम तापमान 28.2 और न्यूनतम 13.7 डिग्री, सीकर का अधिकतम तापमान 27.0 और न्यूनतम 13.0 डिग्री, अजमेर 29.9 और 14.3, अलवर में 25.3 और न्यूनतम 9.5 डिग्री, चूरू में अधिकतम तापमान 30.5 और न्यूनतम 9.2, श्रीगंगानगर 29.5 और 11.5 व कोटा में 28.9 और 12.2 रिकॉर्ड किया गया. इन आंकड़ों के अनुसार सभी जिलों में रविवार की तुलना में तापमान में बढ़ोतरी देखी गई.

इस महीने बढ़ सकती है गर्मी
मौसम विभाग जयपुर के अनुसार फरवरी की शुरुआत में ही तापमान में बढ़ोतरी हो गई है. ऐसे में आने वाले दिनों में गर्मी और बढ़ सकती है. फिलहाल कई जिलों का अधिकतम तापमान 30 डिग्री के आसपास पहुंच गया है. जो गर्मी बढ़ने का संकेत दे रहे हैं.

यह भी पढ़ें: मावठ के बाद प्रदेश में ठंड का असर हुआ कम, दिनभर धूप खिलने से तापमान में हुई बढ़ोतरी

    follow google newsfollow whatsapp