Rajasthan Weather: राजस्थान में मौसम का कहर, आफत बनकर आई बारिश, 4 की मौत, 21 जिलों में अलर्ट

राजस्थान तक

02 Mar 2024 (अपडेटेड: Mar 2 2024 7:10 AM)

Rajasthan Weather: राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ के चलते मार्च के पहले दिन ही कई जिलों में झमाझम बारिश देखने को मिली. इस दौरान कई जिलों में ओलावृष्टि के साथ में मेघगर्जन और बिजली भी गिरने की खबरें सामने आई.

Rajasthan Weather: राजस्थान में मौसम का कहर, आफत बनकर आई बारिश, 4 की मौत, 21 जिलों में अलर्ट

Rajasthan Weather: राजस्थान के 12 जिलों में 30 डिग्री से ऊपर पहुंचा पारा, फरवरी में गर्मी ने बनाया नया रिकॉर्ड

follow google news

Rajasthan Weather: राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ के चलते मार्च के पहले दिन ही कई जिलों में झमाझम बारिश देखने को मिली. इस दौरान कई जिलों में ओलावृष्टि के साथ में मेघगर्जन और बिजली भी गिरने की खबरें सामने आई. प्रदेश के अलग-अलग जिलों में आकाशीय बिजली गिरने से करीब 6-7 लोगों की मौत हो गई और करीब 4-5 लोग झुलस गए. वहीं दूदू क्षेत्र में जमकर ओले बरसे. इस कारण मौसम के तापमान में भी गिरावट देखी जा रही है. बीते दिन दौसा जिले में दो जगह बिजली गिरने से एक स्टूडेंट जो कि स्कूल से अपने लौट रही थी और एक बाइक सवार पर बिजली गिरने से उसके मौत हो गई. इसके अलावा सवाई माधोपुर जिले खेत में काम कर रहे पति-पत्नी पर आकाशीय बिजली गिर गई जिसके कारण उनके भी मौक पर मौत हो गई. 

यह भी पढ़ें...

मौसम विभाग का पूर्वानुमान (Rajasthan Weather Alert) 

मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ का असर 2 मार्च के बाद कम हो जाएगा. इसके बाद राज्य में बारिश/ आंधी की गतिविधियां ना के बराबर रहेगी. मौसम विभाग के मुताबिक आगामी 2 दिनों में न्यूनतम तापमान में कोई विशोष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है. इसके बाद 2-4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट होने की संभावना है. 2 मार्च को राजस्थान के लगभग 75 फीसदी हिस्से में कहीं-कहीं तेज हवाओं के साथ बारिश की गतिविधियों होने की प्रबल संभावना बताई गई है.

2 मार्च को बारिश का अलर्ट: अजमेर, अलवर, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, धौलपुर, दौसा, जयपुर, झुंझुनूं, करौली, सवाई माधोपुर, सीकर, सिरोही, टोंक, बाड़मेर, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, जालौर, जोधपुर नागौर, पाली, श्रीगंगानगर.

प्रमुख जिलों का न्यूनतम तापमान (Temperature in Rajasthan)

अजमेर 17.4, भीलवाड़ा 14.4, अलवर 10.8, जयपुर 17.0, सीकर 16.5, कोटा 16.8, चितौड़गढ़ 13.6, बाड़मेर 17.4, जैसलमेर 16.9, जोधपुर 18.5, बीकानेर 19.5, चूरू 15.6,  श्रीगंगानगर 15.8, धौलपुर 13.2, डूंगरपुर 15.0, जालौर 17.5, सिरोही 17.6, सीकर (फतेहपुर) 14.8, करौली 10.8 डिग्री न्यूनतम पारा दर्ज किया गया. करौली में सबसे कम 10.8 डिग्री तापमान दर्ज किया गया.

    follow google newsfollow whatsapp