अगले चुनाव में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ही होंगे कांग्रेस का चेहरा! पायलट खेमे में मची खलबली?

राजस्थान तक

18 Mar 2023 (अपडेटेड: Mar 18 2023 8:03 AM)

Rajasthan assembly Election 2023: राजस्थान में कांग्रेस के मुख्यमंत्री दावेदार अशोक गहलोत ही होंगे. कांग्रेस के सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर होने के बाद यहीं कयास लगाए जा रहे हैं. दरअसल, शुक्रवार शाम जब कांग्रेस पार्टी के आधिकारिक इंस्टाग्राम पेज पर मारियो गेम के वीडियो में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को रोचक अंदाज में बताया […]

Rajasthantak
follow google news

Rajasthan assembly Election 2023: राजस्थान में कांग्रेस के मुख्यमंत्री दावेदार अशोक गहलोत ही होंगे. कांग्रेस के सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर होने के बाद यहीं कयास लगाए जा रहे हैं. दरअसल, शुक्रवार शाम जब कांग्रेस पार्टी के आधिकारिक इंस्टाग्राम पेज पर मारियो गेम के वीडियो में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को रोचक अंदाज में बताया गया. इस वीडियो को ‘गहलोत फिर से’ कैप्शन के साथ शेयर किया गया है.

यह भी पढ़ें...

खास बात यह हैं कि जहां एक ओर गहलोत और पायलट की गुटबाजी के बीच कुछ समय पहले तक आलाकमान बिना किसी चेहरे के चुनाव लड़ने की बात कर रहा था. वहीं, पार्टी के सोशल मीडिया पेज पर इस वीडियो ने गहलोत के पक्ष को मजबूती पेश से किया है. जाहिर तौर पर चुनावी साल की बजट घोषणाएं और नए जिले-संभाग की सौगात से गहलोत ने संदेश देने की कोशिश की हैं. जिसका असर ना सिर्फ प्रदेश में, बल्कि दिल्ली में राष्ट्रीय नेतृत्व तक पहुंचा हैं.

गौरतलब कांग्रेस ने ऑफिशियल पेज पर वीडियो को शेयर किया था. जिसमें रोचक बात बात यह हैं कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को बच्चों के मशहूर मारियो गेम का ‘मारियो’ बताया गया है. इसमें जनता के लिए घोषित योजनाओं में बचत, राहत और बढ़त को तरजीह, पेपर लीक प्रकरण पर तत्काल कार्रवाई, संजीवनी घोटाले की बात महंगाई पर चोट के साथ ही कांग्रेस सरकार की सभी योजनाओं को दिखाया गया है.

मिशन-156 की बात कहकर भी जताई थी दावेदारी
वहीं, इससे पहले भी सीएम गहलोत लगातार अगले चुनाव के लिए अपनी दावेदारी जता चुके हैं. बजट से पहले उन्होंने कहा था कि हमारा रास्ता साफ है कि जब मैं प्रदेशाध्यक्ष था तब 1998 में हमारी 156 सीट आई थी. अब फिर हमें मिशन-156 पर काम करना है. मुझे लगता है कि मिशन-156 जरूर कामयाब होगा. सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए मुख्यमंत्री ने कहा था कि मैंने जान लगा दी है और दिन-रात एक कर दिया. मुझे तीन बार कोरोना हुआ. फिर भी मैंने 500 वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की. मुझे गोड गिफ्ट है, दिल की बात बोलता हूं. पहले एक बार कर्मचारियों ने नाराजगी व्यक्त की. मेरी सरकार चली गई. मैं भी नया था और संवाद नहीं कर पाया. फिर 2013 में मोदी की हवा चल पड़ी. जिसका फायदा मोदी को मिल गया.

आलाकमान ने कहा था बिना चेहरे के लड़ेंगे चुनाव
जबकि राजस्थान में भारत जोड़ो यात्रा के बीच गहलोत-पायलट की गुटबाजी साफ तौर पर नजर आने के बाद पार्टी ने भी खुले तौर पर स्वीकार किया था. कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने जल्द ही सबकुछ ठीक होने की बात कही थी. उन्होंने कहा था कि राहुल गांधी ने गहलोत-पायलट दोनों नेताओं को असेट बताया था. हमारे लिए दोनों नेता अहम है. एक अनुभवी है तो दूसरे ऊर्जावान और युवा नेता. जयराम रमेश ने दावा किया कि भारत जोड़ो यात्रा का असर राजस्थान के संदर्भ में कांग्रेस की राजनीति पर सकारात्मक होगा.

चुनावी साल में गहलोत ने नहीं छोड़ रहे कोई कसर
इन सबके बीच गहलोत चुनावी साल में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. विधानसभा में शुक्रवार को 19 नए जिले और 3 संभाग बनाने की घोषणा कर दी. इस घोषणा ने हर किसी को चौंका दिया. बजट पेश करने के एक महीने बाद प्रदेश को ऐसी सौगात दी, जिसकी कल्पना शायद ही कोई कर रहा था. साफ तौर पर संगठन और सत्ता में कलह झेल रहे गहलोत कोई भी दांव खेलने से नहीं चूक रहे हैं.

राजस्थान को सीएम गहलोत ने दी बड़ी सौगात, 19 नए जिलों के साथ 3 नए संभाग भी गठित, यहां जानिए पूरी डिटेल

    follow google newsfollow whatsapp