चुनावी साल में महापंचायत के जरिए ब्राह्मणों ने भरी हुंकार, रेलमंत्री ने समाज को दी खास सौगात

विशाल शर्मा

• 10:21 AM • 19 Mar 2023

Rajasthan News: जयपुर के विद्याधर नगर स्टेडियम में ब्राह्मण महापंचायत में संत-महंत के आलावा कई नेता और देशभर के ब्राह्मण समाज के लोगों ने शक्ति प्रदर्शन किया.  इस दौरान दो हेलिकॉप्टर से पूरे जयपुर शहर में पुष्प वर्षा की गई. महापंचायत में केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, राज्यसभा सांसद घनश्याम तिवाड़ी, सांसद रामचरण बोहरा, सीपी […]

Rajasthantak
follow google news

Rajasthan News: जयपुर के विद्याधर नगर स्टेडियम में ब्राह्मण महापंचायत में संत-महंत के आलावा कई नेता और देशभर के ब्राह्मण समाज के लोगों ने शक्ति प्रदर्शन किया.  इस दौरान दो हेलिकॉप्टर से पूरे जयपुर शहर में पुष्प वर्षा की गई. महापंचायत में केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, राज्यसभा सांसद घनश्याम तिवाड़ी, सांसद रामचरण बोहरा, सीपी जोशी ने भी सम्बोधन दिया. वहीं, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, अजय भट्ट भी महापंचायत में ऑनलाइन जुड़ें. जबकि बागेश्वर धाम के आचार्य धीरेंद्र शास्त्री भी वर्चुअली जुड़े. साथ ही महापंचायत में ब्राह्मण समाज के जनप्रतिनिधियों के अलावा बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया, उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़, पूर्व मंत्री गोलमा देवी सहित कई सांसद और विधायक भी पहुंचे.

यह भी पढ़ें...

इस मौके पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने भगवान परशुराम पर डाक टिकट जारी किया. सम्बोधन में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि भगवान परशुराम पर डाक टिकट जारी होना आपकी एकता का प्रतीक हैं. जो एकता आज आपने दिखाई, इस एकता को ऐसा ही हमेशा बनाए रखना हैं. यह एकता राष्ट्र के निर्माण में और अधर्म को दूर करने लगेगी. आप लोग धर्म को धारण करने वाले हो. परशुरामजी ने भगवान शिव विराट तपस्या के बाद धर्म की रक्षा के लिए फरसा प्राप्त किया था. सब में यही ऊर्जा और एकता रहनी चाहिए.

दरअसल, चुनावी साल में जाट महाकुंभ जैसे कार्यक्रम के बाद ब्राह्मणों ने भी हुंकार भरने के लिए महापंचायत बुलाई. जिसमें चिंतन और मनन करके समाज के भविष्य की योजनाओं पर निर्णय लिया गया. यह कई मायनों में अहम है क्योंकि राजस्थान में साल के अंत में विधानसभा चुनाव हैं और यहां ब्राह्मण समाज की 85 लाख से ज्यादा आबादी है. वहीं, 50 से ज्यादा विधानसभा सीटों पर सवर्ण वोट बैंक के चलते हार-जीत का फैसला होता है. इसके आलावा राजस्थान में कुल 200 विधायकों में से 18 विधायक ब्राह्मण समाज से हैं.

यह भी पढ़ेंः कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर रंधावा के खिलाफ FIR करवाने पहुंचे बीजेपी नेता, कहा- PM मोदी को इनसे खतरा

    follow google newsfollow whatsapp