Lok sabha Election: भरतपुर सीट पर हो गया बड़ा खेला! जाटों ने बीजेपी को चुनाव हराने का लिया फैसला

Suresh Foujdar

13 Apr 2024 (अपडेटेड: Apr 13 2024 4:41 PM)

भरतपुर में आज 13 अप्रैल को जाट महापंचायत हुई. जिसमे बीजेपी को लोकसभा चुनाव हराने का निर्णय लिया गया.

कई विधानसभाओं के पंच पटेलों ने 3 लोकसभा सीट पर BJP को हराने की ठान ली.
follow google news

राजस्थान में नई सरकार चुने जाने के साथ ही सीएम भजनलाल शर्मा के सामने बड़ी चुनौती थी. यह चुनौती थी आगामी लोकसभा चुनाव में सभी 25 सीटें जीतकर हैट्रिक लगाने की. लेकिन इस बार यह इतना आसान नहीं दिख रहा है. जहां देशभर में जारी क्षत्रिय समाज के विरोध का असर राजस्थान में दिख रहा है. वहीं, जाट समाज भी पूरी तरह से लामबंद होने की कोशिश में है.

यह भी पढ़ें...

भरतपुर में आज 13 अप्रैल को जाट महापंचायत हुई. जिसमे बीजेपी को लोकसभा चुनाव हराने का निर्णय लिया गया. यह पंचायत डीग जिले की पेंघौर में चामड़ मंदिर पर हुई. जहां जाट समाज हमेशा ही पंचायत कर बड़े फैसले लेते आया है.

 

 

इस जाट महापंचायत में भरतपुर, डीग, करौली और धौलपुर जिले के जाट समाज के पंच पटेलों ने भाग लिया. इस पंचायत में बीजेपी को लोकसभा चुनाव हराने के लिए जाट एकमत हुए. साथ ही भरतपुर से कांग्रेस की लोकसभा प्रत्याशी संजना जाटव को बुलाकर जाट महापंचायत में समर्थन दिया गया. साथ ही कहा गया कि कांग्रेस प्रत्याशी संजना जाटव अब जाट समाज की तरफ से प्रत्याशी घोषित की जाती है. 

बीजेपी के खिलाफ होने की 3 वजह

बीजेपी के खिलाफ जाट महापंचायत होने की तीन वजह है. एक तरफ तो भरतपुर, डीग और धौलपुर जिलों में आरक्षण नहीं मिलने से जाट समाज नाराज है. जिसके लिए गंगाजल अभियान भी चला रखा है. दूसरी तरफ, आरोप लगाए जा रहे हैं कि ऑपरेशन गंगाजल से बौखलाकर बीजेपी सरकार जाट समाज के लोगों को टारगेट कर रही है. 

इसके अलावा तीसरी वजह यह है कि जाट समाज के एक व्यक्ति पर बीजेपी नेताओं ने उस समय हमला कर दिया, जब सभा में बीजेपी प्रत्याशी रामस्वरूप कोली से विकास के मुद्दे पर सवाल पूछा गया. जिसके बाद इस मामले में पुलिस ने पीड़ित की शिकायत तक दर्ज नहीं की. इन्हीं बातों के चलते जाट समाझ ने मोर्चा खोल दिया है. बता दें कि भरतपुर लोकसभा सीट पर सबसे ज्यादा मतदाता जाट है, जिनकी तादाद करीब 6 लाख है. ऐसे में चुनाव के दौरान जाट किसी प्रत्याशी की जीत और हार के लिए निर्णायक होते हैं. 

    follow google newsfollow whatsapp