"गहलोत-डोटासरा के बाद अलवर कांग्रेस वालों तुम भी जा सकते हो जेल", मदन दिलावर ने क्यों कही ये बात? जानें

चेतन गुर्जर

17 Apr 2024 (अपडेटेड: Apr 17 2024 6:54 PM)

शिक्षा मंत्री मदन दिलावर मंत्री बनने के बाद से ही कांग्रेस नेताओं को जेल भेजने की बात कह रहे हैं. अब उन्होंने कोटा में उनके विधानसभा क्षेत्र रामगंजमंडी में चुनावी दौरे के दौरान एक बार फिर बड़ा बयान दे दिया.

Rajasthantak
follow google news

शिक्षा मंत्री मदन दिलावर मंत्री बनने के बाद से ही कांग्रेस (Congress) नेताओं को जेल भेजने की बात कह रहे हैं. अब उन्होंने कोटा (Kota) में उनके विधानसभा क्षेत्र रामगंजमंडी में चुनावी दौरे के दौरान एक बार फिर बड़ा बयान दे दिया. उन्होंने कांग्रेस पर सवाल खड़े करते हुए पूछा कि पेपर आउट किसने करवाया था? कांग्रेस ने बिल्ली को दूध की रखवाली बिठा दी, शिक्षा संकुल में स्ट्रांग रूम में पेपर रखवाएं और राजीव गांधी स्टडी सर्कल के लोग जो कांग्रेस के पदाधिकारी होते हैं, उनको रखवाली पर रख दिया.

यह भी पढ़ें...

दिलावर ने कहा कि कांग्रेस पदाधिकारियों को चाबी दे दी, वह रात को उठे और चाबी से ताला खोला. उसके बाद पेपर लेकर आउट कर दिया और करोड़ों रुपए कमाए हैं.

दिलावर ने कहा "अलवर वालों में रामगंजमंडी से बोल रहा हूं, वीडियो सुन लेना अलवर वालों. यह तो जाएंगे जेल (अशोक गहलोत और गोविंद सिंह डोटासरा), आप मेरा पुतला जलाओ, पूरा जलाओ. नहीं तो तुमको पाप लगेगा. ताकि पता लग जाएगा कि किसने पेपर चोरी का पैसा खाया था." 

'पुतले जलाने वाले भी लोग भी इसमें शामिल'

दिलावर ने कांग्रेसी नेताओं को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि पुतले जलाने वाले लोग भी इसमें शामिल हैं. पेपर चोरी के पैसे की बंदरबांट हुई है. तुम्हारे पास भी पैसा आया है, इसीलिए तुम भी उछलकूद कर रहे हो. लेकिन ईडी और एसओजी जांच कर रही है. यह सुई तुम्हारी तरफ भी घूम सकती है, तुम भी जेल जा सकते हो और मैं अलवर वाले कांग्रेसियों से कह रहा हूं‌.

    follow google newsfollow whatsapp