सचिन पायलट वहां पहुंचे जहां भूपेश बघेल माथा टेककर बने थे छत्तीसगढ़ के सीएम

राजस्थान तक

05 Jun 2023 (अपडेटेड: Jun 5 2023 4:01 PM)

Sachin Pilot reached Maihar in MP: राजस्थान कांग्रेस में फेस वार के बीच पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट एमपी के सताना पहुंचे. यहां मैहर में मां शारदा की पूजा के बाद उन्होंने खैरुआ सरकार (हनुमान मंदिर) का दर्शन किया. पायलट ने ट्वीट कर ये जानकारी दी. राजस्थान में चुनाव को 6 महीने से भी कम […]

CG के सीएम बघेल की राह पर सचिन पायलट? जानें सतना के इस मंदिर दर्शन के क्या हैं मायने

CG के सीएम बघेल की राह पर सचिन पायलट? जानें सतना के इस मंदिर दर्शन के क्या हैं मायने

follow google news

Sachin Pilot reached Maihar in MP: राजस्थान कांग्रेस में फेस वार के बीच पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट एमपी के सताना पहुंचे. यहां मैहर में मां शारदा की पूजा के बाद उन्होंने खैरुआ सरकार (हनुमान मंदिर) का दर्शन किया. पायलट ने ट्वीट कर ये जानकारी दी. राजस्थान में चुनाव को 6 महीने से भी कम बचे हैं. पायलट न तो सीएम बन पाए हैं और न ही प्रदेश अध्यक्ष. आलाकमान से उन्हें क्या इशारा मिला है ये भी अभी सामने नहीं आ पाया है. इस बीच इस दर्शन के सियासी मायने निकाले जा रहे हैं.

यह भी पढ़ें...

दरअसल कुछ दिनों पहले छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल खैरुआ सरकार का दर्शन करने आए थे. दर्शन करने के बाद उन्होंने कहा कि वो सीएम इसलिए बन पाए हैं क्योंकि उनपर खैरुआ सरकार का आशीर्वाद है. इधर पायलट भी वहां दर्शन करने पहुंचे हैं. तो क्या पायलट भी ईश्वर भक्ति से कुछ बेहतर होने की उम्मीद कर रहे हैं? दरअसल आलाकमान को नाराजगी दिखाने, गहलोत सरकार को भ्रष्टचार के खिलाफ कार्रवाई न करने के मुद्दे पर घेरने और उन तमाम कोशिश के बाद पायलट को सफलता मिलती नहीं दिख रही है. ऐसे में पायलट ईश्वर भक्ति की तरफ बढ़ते दिख रहे हैं. पायलट की इस धार्मिक यात्रा के भी सियासी मायने निकाले जा रहे हैं.

मैहर में मां शारदा की पूजा-अर्चना करने के बाद सचिन पायलट ने मैहर में दर्शन करने के बाद ट्वीट कर कहा-

‘जबलपुर(मध्यप्रदेश) में राज्यसभा सांसद एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता श्री विवेक तनखा जी के साथ मां शारदा जी के मंदिर में दर्शन कर पूजा-अर्चना करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।’

सचिन पायलट के साथ मौजूद एमपी कांग्रेस के नेता और राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने भी ट्वीट कर कहा- ‘मैहर। एमपी ॥ मेरे परिवार के सदस्य ⁦ @SachinPilot जी के साथ माँ शारदा देवी के चरणों में आराधन का जो सुख पाया इससे बड़ा दुनिया में कोई सुख नहीं। श्रद्धा और सुमन के प्रतीक़ विंध्य वसीनी माँ शारदा की भक्ति में ईश्वरी अनुभूति ,, जिसे वर्णित करना कठिन ॥ सचिन के साथ राज्यसभा सदस्य और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता विवेक तन्खा भी थे. सचिन पायलट ने मैहर में मां शारदा के दर्शन तो किए ही, साथ ही वे खैरुआ सरकार के दर्शन के लिए भी गए.’

गौरतलब है कि सचिन पायलट कांग्रेस विवेक तन्खा की अगवानी विधानसभा के पूर्व उपाध्यक्ष डॉ राजेन्द्र कुमार सिंह ने की. हालांकि सचिन पायलट इस दौरान पत्रकारों के सवालों से बचते रहे. उन्होंने कांग्रेस के कुल 3 नेताओं विवेक तन्खा, डॉ. राजेन्द्र सिंह, मनीष तिवारी के साथ बातचीत की.

सियासी चर्चा का ये एंगल भी
बताया जा रहा है कि कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी अपने चुनावी दौरे की शुरुआत जबलपुर से कर रही हैं. ऐसे में सचिन पायलट का एमपी पहुंचना, कांग्रेस की सोची समझी रणनीति हो सकती है. चूंकि पायलट को लेकर तमाम चर्चाएं हैं. माना जा कि पायलट की नाराजगी अभी भी आलाकमान दूर नहीं कर पाया है. ऐसे में क्या मध्य प्रदेश की धरती से पायलट को कोई बड़ी जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है या राजस्थान कांग्रेस को लेकर किसी बड़ी घोषणा की जमीन तैयार की जा सकती है. देखने वाली बात है कि एमपी और राजस्थान दोनों राज्यों में 6 महीने के भीतर ही चुनाव होने हैं. ऐसे में कांग्रेस पार्टी राजस्थान के अपने एक असेट को बचाए रख पाती है, ये देखने वाली बात होगी.

    follow google newsfollow whatsapp