Video: दिव्या मदेरणा ने मंच पर ही सीएम गहलोत को घेरा, कानून-व्यवस्था पर मांग लिया जवाब!

Nitesh Tiwari

• 04:16 AM • 21 Feb 2023

Jodhpur: पहले ब्यूरोक्रेसी को निशाने पर लिया और अब प्रदेश की कानून व्यवस्था पर ही दिव्या मदेरणा ने सवाल खड़े दिए. वो भी तक जब सीएम साहब खुद ही मंच पर बैठे थे, जोधपुर के ओसियां से विधायक दिव्या मदेरणा सीधे मुख्यमंत्री को ये कहते हुए निशाने पर ले लिया कि आप प्रदेश के गृह […]

Rajasthantak
follow google news

Jodhpur: पहले ब्यूरोक्रेसी को निशाने पर लिया और अब प्रदेश की कानून व्यवस्था पर ही दिव्या मदेरणा ने सवाल खड़े दिए. वो भी तक जब सीएम साहब खुद ही मंच पर बैठे थे, जोधपुर के ओसियां से विधायक दिव्या मदेरणा सीधे मुख्यमंत्री को ये कहते हुए निशाने पर ले लिया कि आप प्रदेश के गृह मंत्री भी हैं, फिर कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी भी आपकी ही है.

यह भी पढ़ें...

दिव्या मंच से दहाड़ती हुई अपनी सरकार को कोसती रही और कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाती रही और मुख्यमंत्री जी चुपचाप बैठकर सुनते रहे, जोधपुर में राजीव गांधी थर्ड फेस लिफ्ट कैनाल योजनाओं के शिलान्यास के कार्यक्रम में दिव्या भी आई थीं, लेकिन किसी को ये अंदाजा नहीं था कि मुख्यमंत्री के सामने दिव्या अपने इस बेबाक अंदाज में दिखेगी. सबके सामने ही दिव्या मदेरणा ने मुख्यमंत्री जी की बखिया उधेड़ दी, और किसी के मुंह से कुछ भी नहीं निकला. दिव्या का ये बयान पाली के पूर्व सांसद बद्रीराम जाखड़ को अच्छा नहीं लगा. जाखड़ ने मीडिया के सामने दिव्या की क्लास लगा दी, उन्होंने कहा कि जिस मुद्दे पर दिव्या को बोलने चाहिए उस पर ना बोलकर बेवजह के बयान देती रहती हैं.

बद्रीराम जाखड़ ने ये तक आरोप लगा दिया. ऊपर बैठे किसी नेता के इशारे पर ही दिव्या इस तरह की बयानबाजियां कर रही हैं. जाखड़ किसकी ओर इशारा कर रहे थे, ये उन्होंने खुलकर नहीं बताया. लेकिन चुनावी साल में कांग्रेस का ये कोल्ड वार पार्टी के लिए ही घातक साबित हो सकता है, क्योंकि अभी तक तो गहलोत गुट और पायलट खेमे की ही चर्चा थी, लेकिन अब तो खुले मंच से सरकार पर अपने ही सवाल उठाने लगे हैं, यानि आने वाले दिनों में कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ना तय है.

तीन-तीन सरकारी नौकरी छोड़ युवा बना किसान, लाखों की इनकम, देखें

    follow google newsfollow whatsapp