बीजेपी की 'बी-टीम' बताने पर भड़के रविंद्र भाटी, कैलाश चौधरी को RLP के समर्थन पर कही ये बात

राजस्थान तक

26 Apr 2024 (अपडेटेड: Apr 26 2024 12:32 PM)

रविंद्र सिंह भाटी ने कहा कि हार की बौखलाहट के कारण उनको बीजेपी की बी-टीम कहा जा रहा है.

follow google news

राजस्थान में लोकसभा चुनाव के लिए दूसरे चरण में बाड़मेर-जैसलमेर (barmer-jaisalmer loksabha seat) समेत 13 सीटों पर मतदान (second phase voting) चल रहा है. बाड़मेर-जैसलमेर सीट प्रदेश की सबसे हॉट सीट बन गई है. क्योंकि यहां से निर्दलीय प्रत्याशी रविंद्र सिंह भाटी कांग्रेस और बीजेपी को सीधे चुनौती दे रहे हैं. अब मतदान के दिन एक बार फिर रविंद्र सिंह भाटी बीजेपी और कांग्रेस पर भड़क गए हैं. 

यह भी पढ़ें...

'आज तक' के राहुल गौतम से विशेष बातचीत में बीजेपी की बी-टीम बताए जाने पर रविंद्र सिंह भाटी ने कहा, "हार की बौखलाहट के कारण ये बी-टीम कह रहे हैं. आज इन्हें वोट की चोट मिलेगी."

प्रशासन पर लगाए गंभीर आरोप

रविंद्रसिंह भाटी (ravindra singh bhati) ने कहा कि "प्रशासन धीमी गति से वोटिंग करवा रहा है. ताकि मतदान का प्रतिशत ना बढ़े. उनको लगता है कि वोट प्रतिशत बढ़ा तो रविंद्र भाटी जीत जाएगा. इसलिए इतनी जगह पोलिंग को धीमा किया जा रहा है. देशद्रोही के आरोप लगे, कई जगह गाड़ियां रोकी गईं और एजेंट को बिना कारण परेशान किया जा रहा है."

कैलाश चौधरी ने कोई काम नहीं किया: भाटी

बीजेपी प्रत्याशी कैलाश चौधरी पर बात करते हुए भाटी ने कहा कि कैलाश चौधरी केंद्र में मंत्री थे. 5 साल में क्या किया. एक काम गिना दें. आज खुद पर आई तो राष्ट्रवाद की बात कर रहे हैं. मैं आने वाले समय में पानी की समस्या का निवारण करूंगा. कैलाश चौधरी को आरएलपी के समर्थ पर भाटी ने कहा कि रात तक ये वैशाखी के लिए लड़ रहे थे. ये खुद भी स्पष्ट नहीं है कि इनके साथ कौन है या कौन नहीं. ये चुनाव जाति, धर्म सबसे परे हटकर है.

    follow google newsfollow whatsapp