Tonk Election Chaupal: सचिन पायलट की हवा रहेगी बरकरार या जौनापुरिया मारेंगे बाजी? वोटिंग के बाद जनता ने बताया पूरा सच

राजस्थान तक

28 Apr 2024 (अपडेटेड: Apr 28 2024 3:00 PM)

Tonk Election Chaupal: राजस्थान में दूसरे चरण में टोंक-सवाई माधोपुर सीट पर मतदान हो चुका है. प्रदेश में दूसरे चरण में इस सीट पर सबसे कम मतदान हुआ है. इस सीट पर 56.58 प्रतिशत मतदान हुआ है. यहां से भाजपा की ओर से सांसद सुखबीर सिंह जौनापुरिया और कांग्रेस की तरफ से हरीश चंद मीणा मैदान में थे. 

follow google news

Tonk Election Chaupal: राजस्थान में दूसरे चरण में टोंक-सवाई माधोपुर सीट पर मतदान हो चुका है. प्रदेश में दूसरे चरण में इस सीट पर सबसे कम मतदान हुआ है. इस सीट पर 56.58 प्रतिशत मतदान हुआ है. यहां से भाजपा की ओर से सांसद सुखबीर सिंह जौनापुरिया और कांग्रेस की तरफ से हरीश चंद मीणा मैदान में थे. 

यह भी पढ़ें...

इस सीट पर पायलट ने खासा जोर लगाया है, अब देखना होगा कि क्या पायलट का प्रभाव इस सीट पर हरीश चंद मीणा को जिताने में काम आ पाता है या नहीं. वहीं जौनापुरिया मीडिया से बातचीत में कह चुके हैं इस बार वह रिकॉर्ड वोटों से जीत दर्ज कर रहे हैं. 

राजस्थान तक ने टोंक सीट की वास्तविक स्थिति जानने की कोशिश की और जिले में वोटिंग के बाद कई लोगों से बातचीत की और जानने की कोशिश की कि यहां हवा की रुख किस ओर है. आइए आप भी देखिए यह दिलचस्प बातचीत.

    follow google newsfollow whatsapp