रविंद्र भाटी के साथ हो गया बड़ा खेल? प्रशासन पर लगाए आरोप, बोले- "मेरे क्षेत्र के मतदाताओं के साथ सौतेला व्यवहार"

राजस्थान तक

26 Apr 2024 (अपडेटेड: Apr 26 2024 1:08 PM)

राजस्थान की हॉट सीट बाड़मेर-जैसलमेर-बालोतरा में मतदान शुरू होने के साथ ही सियासत भी तेज हो गई है.

follow google news

राजस्थान की हॉट सीट बाड़मेर-जैसलमेर-बालोतरा (Barme-Jaisalmer-Balotara) में मतदान शुरू होने के साथ ही सियासत भी तेज हो गई है. कभी निर्दलीय प्रत्याशी रविंद्र सिंह भाटी (Ravindra Singh Bhati) तो कभी कांग्रेस उम्मीदवार उम्मेदाराम बेनीवाल (Ummedaram Beniwal) प्रशासन पर आरोप लगा रहे हैं.

यह भी पढ़ें...

भाटी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए आरोप लगाए "जैसलमेर विधानसभा क्षेत्र के बूथ संख्या 36, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय राघवा में मेरे क्षेत्र के मतदाताओं के साथ हो रहा इस तरह का सौतेला व्यवहार निराशाजनक है. प्रशासन से मेरा अनुरोध है कृपया इस मामले में संज्ञान लेकर उचित कार्यवाही करें."

इससे पहले भी भाटी ने आजतक से खास बातचीत में कहा था कि प्रशासन धीमी गति से वोटिंग करवा रहा है. ताकि मतदान का प्रतिशत ना बढ़े. उनको लगता है कि वोट प्रतिशत बढ़ा तो रविंद्र जीत जाएगा. 

उम्मेदाराम बेनीवाल ने भाटी पर लगाए आरोप 

इधर, कांग्रेस प्रत्याशी उम्मेदाराम बेनीवाल भाटी को घेर चुके हैं. उन्होंने भी एक वीडियो शेयर कर कहा था कि  मतदान स्थल के बाहर गेट पर रविंद्र सिंह भाटी का बैनर लगा है. वहीं, दूसरे पोस्ट में भाटी के समर्थकों द्वारा मारपीट का आरोप लगाया गया. 

    follow google newsfollow whatsapp