क्राइम

बहरोड़: कुख्यात बदमाश लादेन पर हॉस्पिटल में फायरिंग, दो महिलाओं को लगी गोली

Behror Laden Firing: बहरोड़ अस्पताल में गुरुवार को फायरिंग का मामला सामने आया है. कुख्यात बदमाश विक्रम गुर्जर ऊर्फ लादेन पर फायरिंग की गई है. जानकारी के मुताबिक पुलिस बहरोड़ अस्पताल में मेडिकल करवाने लेकर आई थी. इसी दौरान कुछ बदमाशों ने लादेन पर फायरिंग की है. फायरिंग की घटना के बाद अस्पताल में अफरा-तफरी फैल गई है. जानकारी के मुताबिक लादेन गैंग और पपला गुर्जर के बीच लंबे समय से दुश्मनी है, इसी के चलते यह फायरिंग की वारदात को अंजाम दिया गया है.

बहरोड़ पुलिस ने फायरिंग की घटना के बाद बदमाशों के पकड़ने के लिए नाकाबंदी कर दी है. पुलिस ने एक बदमाश को पकड़ा लिया है, वहीं मौके से एक बदमाश फरार हो गया है. पुलिस बदमाश लादेन को उपजिला अस्पताल में मेडिकल के लिए लाई थी. इस दौरान बदमाशों ने फायरिंग कर दी, घटना के पुलिस और बदमाशों के बीच आमने-सामने की फायरिंग भी हुई है. इस घटना के दौरान दो महिलाओं के पैर में गोली लगी है.

आपको बता दें कि बहरोड़ थाने के हिस्ट्रीशीटर विक्रम उर्फ लादेन को पुलिस जयपुर जेल से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया है. पुलिस ने अपराधी पर 25 हजार का इनाम भी रखा था. बहरोड़ पुलिस को बदमाश लादेन की पिछले काफी समय से तलाश थी. लादेने पर विभिन्न थानों में रंगदारी, अवैध वसूली के कई मामले चल रहे हैं. इसे पपला गैंग का विरोधी माना जाता है. बहरोड़ पुलिस थाने के हिस्ट्रीशीटर विक्रम उर्फ लादेन को बहरोड़ पुलिस ने जयपुर जेल से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया है. व्यापारी को धमकी देकर अवैध वसूली को लेकर पुलिस थाने में मामला दर्ज था, जिसमें यह बदमाश फरार चल रहा था.

बहरोड़ थाना प्रभारी वीरेंद्र पाल विश्नोई ने बताया कि विक्रम लादेन पहाड़ी पिछले कई महीनों से मामले में फरार चल रहा था. जिस पर 25 हजार रुपए का ईनाम था. जिसको भिवाड़ी पुलिस की डीएसटी टीम ने जयपुर की स्पेशल टीम को लादेन की लोकेशन जयपुर में होने की दी गई. जिस पर जयपुर पुलिस ने 3 दिन पहले बदमाश को गिरफ्तार किया था. सोमवार की शाम को विक्रम उर्फ लादेन को बहरोड़ पुलिस जयपुर से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया है. बदमाश लादेन को कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड पर लेगी ताकि अन्य वारदातों के मामले में पता चल सके.

आपको बता दें कि बदमाश रहे जसराम गुर्जर व लादेन गैंग के बीच वर्चस्व की लड़ाई चल रही थी. कई बार दोनों गैंग बदला लेने के लिए एक दूसरे पर हमला कर चुके है. लादेन गैंग ने करीब 2 साल पहले बदमाश जसराम गुर्जर की गोली मारकर हत्या कर दी थी. उसके बाद दोनों ही गैंग बदला लेने के लिए एक दूसरे पर हमला कर रही है. पुलिस के द्वारा बताया की लादेन पर 2 दर्जन से अधिक मामले दर्ज है, जिसमें बहरोड़, नीमराना, कोटपुतली, जयपुर थानों में हत्या, लूट डकैती, अवैध वसूली जैसे संगीन मामले दर्ज हैं.

बहरोड़ अस्पताल प्रभारी सतबीर यादव ने बताया कि आरोपी बदमाश विक्रम गुर्जर उर्फ लादेन को पुलिस की टीम स्वास्थ्य परीक्षण के लिए लेकर आई थी. स्वास्थ्य परीक्षण के बाद जब लादेन को वापस लेकर जा रहे थे. अचानक अज्ञात बदमाशों ने फायरिंग कर दी. इसके बाद अफरा-तफरी मच गई. लोगों ने भागकर जान बचाई. इस दौरान 2 महिला मरीजों के पैरों में गोली लगी है. लहूलुहान अवस्था में महिलाओं को वार्ड में भर्ती कर उनका इलाज किया जा रहा है. पुलिस को सूचना दी पुलिस मौके पर मौजूद महिलाओं का अस्पताल में इलाज जारी है.

भिवाड़ी पुलिस अधीक्षक शांतनु कुमार ने बताया कि यह वारदात जसराम गुर्जर गैंग के गुर्गों के द्वारा की गई है. इस बारे में जानकारी जुटाई जा रही है. एक आरोपी को पुलिस ने हिरासत में लिया है, जिससे पूछताछ की जा रही है. उन्होंने कहा कि फायरिंग मे जसराम गुर्जर के गुरु के द्वारा फायरिंग करने की बात प्रारंभिक तौर पर सामने आ रही है. बदमाश अन्य बदमाशों की गैंग से भी जुड़े हो सकते हैं, जिसकी पूछताछ के बाद पता चल पाएगा कि कौनसी गैंग से जुड़े हुए बदमाशों ने फायरिंग की है.

बिकनी गर्ल अर्चना गौतम के दीवाने हुए राजस्थान वाले! मॉडल की फोटो वायरल, देखें प्रियंका गांधी का किरदार निभा चुकीं इस एक्ट्रेस ने जयपुर को लेकर कही ये बात 10 साल छोटे बॉयफ्रेंड के लिए महिला ने उठाया दिल दहला देने वाला कदम, देखें PWD मंत्री के गृह जिले में हाथ लगाते ही टूटने लगी सड़क, देखें फिल्मी स्टाइल में हुआ दूल्हा-दुल्हन का किडनैप, देखें वीडियो बारिश के साथ गिरे इतने बड़े ओले कि हर कोई रह गया हैरान, देखें सलमान खान को मिली धमकी, लॉरेंस बिश्नोई का ये है गेम प्लान! देखें कोटा में तेज बारिश के साथ गिरे नींबू के आकार के ओले, देखें तस्वीरें राजस्थान: धूमधाम से गरीब बेटी की शादी करेगी किन्नर, उठाएगी पूरा खर्चा महिला ने टीचर को दिया ये ऑफर, फंसाने के लिए बुना भयानक जाल, जानें इस मासूम चेहरे के पीछे छिपी खौफनाक सच्चाई से सिहर गया था अलवर, जानें प्रेमी संग मिलकर पति और 4 बच्चों की कर दी थी हत्या, खूनी पत्नी को अब होगी सजा नंगे पांव चल रहे MLA ने CM के सामने पहना चांदी का जूता, देखें राजस्थान में बदले मौसम और आंधी से दहशत, फसलें बर्बाद होने से किसान सदमे में, देखें बंदर ने सरेआम किया डॉगी को किडनैप! जयपुर का ये वीडियो हो रहा वायरल, देखें मौसम की मार से किसान पर पड़ी विपदा, फसल काटने के दिन आए तो गिरे ओले, देखें मात्र 3 घंटे में जयपुर से दिल्ली, वंदे भारत एक्सप्रेस को मिली हरी झंड़ी मौसम की ऐसी मार कि सिर पीट रहे किसान, फावड़े से हटा रहे ओले, देखें 35 लाख के आभूषण पहनकर थार महोत्सव में पहुंची सुंदरी, देखें तस्वीरें रक्षाबंधन पर 40 लाख महिलाओं को ये खास तोहफा देंगे सीएम गहलोत, देखें