नीमराणा: ट्रैफिक इंटरसेप्टर गाड़ी को ट्रेलर ने मारी टक्कर, एक हेड कांस्टेबल की मौत, 3 दिन पहले ही लगी थी ड्यूटी

Santosh Sharma

ADVERTISEMENT

Rajasthantak
social share
google news

Alwar News: अलवर जिले के नीमराणा (Neemrana) थाना क्षेत्र के अंतर्गत नेशनल हाईवे 48 पर पुलिस की ट्रैफिक इंटरसेप्टर गाड़ी को तेज गति में आ रहे ट्रेलर ने टक्कर मार दी. जिससे गाड़ी में ड्यूटी पर मौजूद हेड कांस्टेबल सुरेश चंद (48 वर्ष) पुत्र हरदयाल सिंह निवासी भौंकर थाना खुशखेड़ा की मौके पर मौत हो गई. इस घटना में दो अन्य पुलिसकर्मियों को भी मामूली चोट आई हैं. पुलिस के द्वारा जब्त किए गए ट्रेलर के नंबरों के आधार पर मालिक की तलाश शुरू कर दी है.

सूचना के बाद नीमराणा पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रेलर को कब्जे में ले लिया है जबकि चालक मौके से फरार हो गया. पुलिस ने मृतक हेड कांस्टेबल के शव को नीमराणा सीएससी की मोर्चेरी में रखवा दिया है. मामले की सूचना मिलने के बाद भिवाड़ी पुलिस अधीक्षक शांतनु कुमार, नीमराणा डीएसपी महावीर सिंह शेखावत मौके पर पहुंचे और घटना का जायजा लिया.

हेड कांस्टेबल सुरेश चंद्र की हाईवे पर 3 दिन पहले ही ड्यूटी लगाई थी. इंटरसेप्टर वाहन के द्वारा हाईवे पर वाहनों की स्पीड़ॉ लिमिट रखने के लिए बार-बार वाहन चालकों को निर्देशित किया जाता है और उसके साथ वाहनों के चालान भी बनाए जाते हैं. गुरुवार को चालान बनाने के दौरान एक ट्रक को रोकने की कोशिश की लेकिन उसने टक्कर मार दी जिससे हेड कांस्टेबल की मौके पर मौत हो गई.

ADVERTISEMENT

भिवाड़ी पुलिस अधीक्षक शांतनु कुमार ने बताया कि गुरुवार शाम करीब 5 बजे हाईवे पर ट्रैफिक इंटरसेप्टर वाहन से हाईवे पर स्पीड में जा रहे वाहनों के स्पीड संबंधी चालान बनाए जा रहे थे. इसी दौरान तेज गति में आते हुए टाइलों से भरे एक ट्रेलर ने ड्यूटी पर तैनात कॉन्स्टेबल सुरेश चंद्र को टक्कर मार दी. जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई. घटना के बाद हाईवे पर जाम लग गया पुलिस ने क्रेन मंगवाकर ट्रेलर और इंटरसेप्टर गाड़ी को हाईवे के एक साइड कर दिया है. हाईवे को सुचारू कर और क्षतिग्रस्त वाहनों को अलग साइड में खड़ा कर दिया है.

यह भी पढ़ें: Exclusive: किस पार्टी से विधानसभा चुनाव लड़ेंगे छात्रनेता रविंद्रसिंह भाटी, सुनिए उनका जवाब

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT