क्राइम

धौलपुर: बहन की हत्या के आरोप में भाई गिरफ्तार, प्रेमी को भी मारने की फिराक में था, जानें पूरा मामला

तस्वीर: उमेश मिश्रा

Dholpur crime news: धौलपुर में प्रेम-प्रसंग से खफा भाई ने बहन की गोली मारकर हत्या कर दी. भाई ने सात साल पहले बहन के प्रेमी के पिता की भी हत्या कर दी थी, उसी हत्या के आरोप में जेल चला गया था. जेल से जमानत पर बाहर आने के बाद आरोपी भाई ने अपनी बहन की हत्या कर उसकी लाश को सड़क किनारे सुनसान जगह गड्ढे में फेंक दिया. इसके बाद बहन के प्रेमी को मारने के लिए फरीदाबाद रवाना हो गया था. इस दौरान डीएसपी दीपक खंडेलवाल के नेतृत्व में टीम ने आरोपी गिरफ्तार कर लिया है.

मामला धौलपुर जिले के दिहौली थाना इलाके का है. जहां 20 दिसंबर को 35 साल की विवाहित महिला की लाश कठुमरी-अंबिका गांव के बीच नई सड़क के किनारे गड्ढे में मिली थी. पुलिस ने शनिवार को मामले का पर्दाफाश करते हुए आरोपी घनश्याम सिंह (30) को उत्तर प्रदेश के मथुरा शहर के बस स्टैंड से गिरफ्तार कर लिया है.

मनियां डीएसपी दीपक खंडेलवाल ने बताया कि 20 दिसंबर को दिहौली थाना में किसी अज्ञात महिला की लाश मिट्टी में गढ़ी हुई मिली थी. जिसकी शिनाख्त गांव अयेला जिला आगरा उत्तर प्रदेश की रहने वाली पिंकी ठाकुर (35) के रूप में हुई. पिंकी ठाकुर की शिनाख्त के दौरान ही पुलिस को सुराग लगा कि उसका भाई घनश्याम सिंह 12 दिसंबर 2022 को अपने साथ ले गया था. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक उसकी मृत्यु गोली मारने से हुई थी. पुलिस ने मामला दर्ज कर मृतका के भाई घनश्याम की तलाश शुरू कर दी. शनिवार को आरोपी घनश्याम सिंह की मथुरा में होने की सूचना मिली थी. जिस पर मनियां थाना एसएचओ लाखनसिंह को तुरन्त टीम के साथ मथुरा भेजा गया. पुलिस टीम ने मथुरा बस स्टैण्ड के पास बस का इन्तजार कर रहे घनश्याम सिंह को दबोच लिया.

यह है हत्या की वजह
आरोपी घनश्याम सिंह से पूछताछ की गई तो गोली मारकर हत्या करना स्वीकार किया है. पूछताछ में बताया कि सात वर्ष पहले उसकी बहन ठाकुर गांव के ही एक दूसरी जाति के लड़के के साथ चली गई थी. तो उसने गुस्से मे उस लड़के के पिता जंगलिया की गोली मारकर हत्या कर दी थी. मृतका पिंकी ठाकुर की शादी करीब 15 साल पहले मलूकपुरा अंबाह जिला मुरैना मध्य प्रदेश में हुई थी. करीब 7 साल पहले वह अपनी एक बेटी और बेटे को पति के पास छोड़कर अपने गांव के ही दूसरी जाति के युवक के साथ चली गई थी. प्रेमी के पिता की हत्या के बाद पिंकी ठाकुर अपने घर वापस आ गई. लेकिन उसके ससुराल व पीहर पक्ष किसी ने भी पिंकी को रखने से मना कर दिया था. तब पिंकी ठाकुर ग्राम मौला थाना अम्बाह मुरैना मध्य प्रदेश में बुआ की लड़की प्रेमवती के पास रहने लग गई. उधर इस हत्या में घनश्याम सिंह भी गिरफ्तार होकर जेल चला गया, जो सात वर्ष जेल में रहने के बाद जमानत पर छूटकर एक माह पहले ही बाहर आया था. घनश्याम सिंह को इस बात का गुस्सा था कि पिंकी की वजह से उसकी पूरी जिन्दगी व घर बर्बाद हो गया. इस वजह से आरोपी ने बहन की हत्या कर दी.

हत्या से पहले की थी प्लानिंग
आरोपी घनश्याम सिंह ने प्लानिंग के तहत वारदात को अंजाम दिया था. घनश्याम सिंह का एक रिश्तेदार धौलपुर जिले के ग्राम गुनपुर-गोपालपुरा रहता था. घनश्याम सिंह ने यहां पर आते हुए दिहौली थाना इलाके के अम्बिका से कठूमरी के लिए बनने वाली नई सड़क देखी और वहां उसके सड़क के किनारे गड्ढे और बिल्कुल सुनसान बीहड दिखा. आरोपी घनश्याम सिंह ने पिंकी को किसी बहाने यहां लाकर हत्या करने की योजना बनाई. 14 दिसंबर 2022 को घनश्याम सिंह अम्बाह मध्य प्रदेश पहुंचा और कहा कि पिंकी का कहीं रिश्ता करना है,ऐसे में उसे ले जाना है. इस विश्वास पर पिंकी अपने भाई के साथ आ गई. आरोपी घनश्याम सिंह 14 दिसंबर को रात करीब बारह से एक बजे के बीच अपनी तय जगह पर पहुंचा और बहन पिंकी को बाहर निकल कर चलने को कहा. पिंकी के थोड़ा आगे चलते ही आरोपी भाई घनश्याम सिंह ने उसके सीने में गोली मार दी. इसके बाद पिंकी के गिरने पर दूसरी गोली उसके सिर पर मार दी. हत्या करने के बाद लाश को सड़क के किनारे गड्ढे में डालकर और ऊपर मिट्टी डाल दी.

एक ओर हत्या की फिराक में था आरोपी
पुलिस उप अधीक्षक दीपक खंडेलवाल ने बताया कि पूछताछ में आरोपी घनश्याम सिंह से पता चल गया था कि पुलिस ने पिंकी ठाकुर की शिनाख्त कर ली है और ग्राम मदैला पहुंच गई है. इस लिए आरोपी भागकर कुछ दिन पूना या कहीं महाराष्ट्र में फरारी काटने की सोच रहा था. आरोपी घनश्याम सिंह ने यह भी बताया कि उसका बदला तब पूरा होता तब वह अपनी बहन के प्रेमी को मार देता.

यह भी पढ़ें: RPSC 2nd Grade Teacher Exam: आयोग ने 49 आरोपियों के खिलाफ लिया यह बड़ा एक्शन

2 Comments

Comments are closed.

बिकनी गर्ल अर्चना गौतम के दीवाने हुए राजस्थान वाले! मॉडल की फोटो वायरल, देखें प्रियंका गांधी का किरदार निभा चुकीं इस एक्ट्रेस ने जयपुर को लेकर कही ये बात 10 साल छोटे बॉयफ्रेंड के लिए महिला ने उठाया दिल दहला देने वाला कदम, देखें PWD मंत्री के गृह जिले में हाथ लगाते ही टूटने लगी सड़क, देखें फिल्मी स्टाइल में हुआ दूल्हा-दुल्हन का किडनैप, देखें वीडियो बारिश के साथ गिरे इतने बड़े ओले कि हर कोई रह गया हैरान, देखें सलमान खान को मिली धमकी, लॉरेंस बिश्नोई का ये है गेम प्लान! देखें कोटा में तेज बारिश के साथ गिरे नींबू के आकार के ओले, देखें तस्वीरें राजस्थान: धूमधाम से गरीब बेटी की शादी करेगी किन्नर, उठाएगी पूरा खर्चा महिला ने टीचर को दिया ये ऑफर, फंसाने के लिए बुना भयानक जाल, जानें इस मासूम चेहरे के पीछे छिपी खौफनाक सच्चाई से सिहर गया था अलवर, जानें प्रेमी संग मिलकर पति और 4 बच्चों की कर दी थी हत्या, खूनी पत्नी को अब होगी सजा नंगे पांव चल रहे MLA ने CM के सामने पहना चांदी का जूता, देखें राजस्थान में बदले मौसम और आंधी से दहशत, फसलें बर्बाद होने से किसान सदमे में, देखें बंदर ने सरेआम किया डॉगी को किडनैप! जयपुर का ये वीडियो हो रहा वायरल, देखें मौसम की मार से किसान पर पड़ी विपदा, फसल काटने के दिन आए तो गिरे ओले, देखें मात्र 3 घंटे में जयपुर से दिल्ली, वंदे भारत एक्सप्रेस को मिली हरी झंड़ी मौसम की ऐसी मार कि सिर पीट रहे किसान, फावड़े से हटा रहे ओले, देखें 35 लाख के आभूषण पहनकर थार महोत्सव में पहुंची सुंदरी, देखें तस्वीरें रक्षाबंधन पर 40 लाख महिलाओं को ये खास तोहफा देंगे सीएम गहलोत, देखें