क्राइम

धौलपुर: BJP नेता के बेटे की MP में निर्मम हत्या, गला घोंटकर गोली मारने फिर लाश जलाने का आरोप

फोटो: उमेश मिश्रा

Dholpur News: धौलपुर जिले के भाजपा नेता एवं बाड़ी विधानसभा क्षेत्र से टिकट की दावेदारी कर रहे प्रशांत परमार के पुत्र की भाजपा शासित मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में गोली मारकर हत्या कर दी. हत्या करने के बाद हत्यारे डेड बॉडी को ठिकाने लगाने के लिए झांसी के पास ले गए और करारी स्टेशन के पास जंगल में झाड़ियों में जलाकर डेड बॉडी को फेंक दिया. मध्य प्रदेश के ग्वालियर पुलिस ने अधजली अवस्था में लाश को बरामद कर लिया है. पुलिस ने नामजद आरोपी के साथ दो अन्य लोगों को भी हिरासत में लिया है. पीड़ित बीजेपी नेता प्रशांत परमार ने ग्वालियर पुलिस पर लापरवाही के आरोप लगाए हैं, कहा कि अगर समय रहते पुलिस कार्रवाई करती तो शायद पुत्र बच जाता. लेकिन पुलिस ने मंगलवार की शाम से इस मामले को सीरियस नहीं लिया. अब सवाल उठता है कि बीजेपी के राज्य में बीजेपी के नेता के पुत्र की हत्या कर दी जाती हैं और पुलिस मामले में तत्काल एक्शन नहीं लेती हैं. मामले को लेकर बीजेपी नेता प्रशांत परमार ने विश्वविद्यालय थाना ग्वालियर में मामला दर्ज कराया है.

घटना को लेकर भाजपा नेता प्रशांत परमार ने बताया कि मध्य प्रदेश के ग्वालियर नगर निगम में करण वर्मा नाम का एक कर्मचारी था. जिसे प्रशांत परमार ने खुद के कॉलेज में पढ़ाया था. करण वर्मा नगर निगम में नौकरी करता था. प्रशांत परमार को ग्वालियर जिले के आनंद नगर में एक मकान के सिलसिले में मंजूरी लेनी थी. जिसके संबंध में करण वर्मा से चर्चा हुई थी और करण वर्मा ने मंजूरी के एवज में 7 लाख 80 हजार की डिमांड की थी. प्रशांत परमार के मुताबिक डेढ़ लाख रुपए उस पर पूर्व के उधार चले जा रहे थे. मंजूरी के पैसे जमा कराने के लिए 26 दिसंबर को इकलौते पुत्र प्रखर परमार को ग्वालियर नगर निगम भेजा था. लेकिन इसके बाद वह वापस नहीं लौटा. प्रखर परमार के घर नहीं लौटने पर परिजनों को अनहोनी की आशंका हुई और ग्वालियर पुलिस को घटना से अवगत कराया गया. बीजेपी नेता प्रशांत परमार की हत्या की शक की सुई नगर निगम कर्मचारी करण वर्मा पर चली गई. उन्होंने पुलिस पर ढिलाई बरतने के भी आरोप लगाए हैं. बीजेपी नेता प्रशांत परमार ने बताया कि आरोपी के बारे में बताने के बावजूद भी पुलिस ने सख्ती से काम नहीं किया और ना तुरंत एक्शन लिया.

ऐसे दिया वारदात को अंजाम
पुलिस के मुताबिक बीजेपी नेता प्रशांत परमार का इकलौता पुत्र प्रखर परमार मकान की मंजूरी कराने के लिए 7 लाख 80 हजार रुपए लेकर धौलपुर से मंगलवार को ग्वालियर नगर निगम कार्यालय जमा कराने गया था. इसके बाद करण वर्मा बीजेपी के नेता प्रखर परमार की ही गाड़ी में दो अन्य साथियों को बिठाकर सुनसान स्थान पर ले गया. चलती गाड़ी में कार की अगली सीट पर बैठे प्रखर परमार की गर्दन में पीछे की सीट पर बैठे दो युवकों ने रस्सी से गर्दन में फांसी का फंदा लगा दिया. इसके बाद गोली मारकर हत्या कर दी. प्रखर परमार की लाश को ठिकाने लगाने के लिए आरोपी उत्तर प्रदेश के झांसी जिले के नजदीक करारी स्टेशन के पास जंगल में ले गए. जहां आरोपियों ने आग लगाकर लाश को जंगल में फेंक दिया है.

आरोपी करण वर्मा पुलिस को करता रहा गुमराह
ग्वालियर पुलिस की पूछताछ में आरोपी करण वर्मा लगातार पुलिस को गुमराह कर रहा था. आरोपी डेड बॉडी को नदी में फेंकने की बात पुलिस को कहकर गुमराह कर रहा था. लेकिन इसी दौरान दो अन्य आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गए. जिनके माध्यम से पुलिस डेड बॉडी के स्थान तक पहुंच गई. ग्वालियर पुलिस ने झांसी जिले के करारी स्टेशन के जंगलों से डेड बॉडी को अधजली अवस्था में बरामद कर लिया है.

बीजेपी नेता प्रशांत परमार धौलपुर जिले की बाड़ी विधानसभा क्षेत्र से कर रहे दावेदारी
बीजेपी नेता प्रशांत परमार धौलपुर जिले की बाड़ी विधानसभा क्षेत्र से आगामी चुनाव की दावेदारी कर रहे हैं. उनके द्वारा लगातार क्षेत्र में लोगों से जन संपर्क किया जा रहा है. विगत एक साल से जिले की राजनीति में सक्रिय हैं. ग्वालियर शहर के साथ धौलपुर जिले में भी प्रशांत परमार को बड़े कद का नेता माना जाता है. बीजेपी नेता प्रशांत परमार धौलपुर जिले के नयापुरा गांव के रहने वाले हैं. उनके ग्वालियर व अन्य स्थानों पर कई कॉलेज और नर्सिंग कॉलेज हैं.

कोटा में डर्टी प्रोफेसर केस: स्टूडेंट्स को जाल में फंसाने के लिए यह साजिश रचती थी छात्रा, पुलिस ने किया गिरफ्तार

सोशल मीडिया पर प्रखर परमार के अपहरण और हत्या की चल रही थी खबरें
बीजेपी नेता प्रशांत परमार के इकलौते पुत्र प्रखर परमार के अपहरण और हत्या की खबरें धौलपुर जिले भर में बुधवार सुबह से ही सोशल मीडिया के पर जमकर वायरल हो रही थी. प्रखर परमार की मौत से बीजेपी के नेताओं में शोक की लहर देखी जा रही है. भाजपा नेता एवं बाड़ी विधानसभा क्षेत्र से टिकट की दावेदारी कर रहे प्रशांत परमार के पुत्र की भाजपा शासित मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में गोली मारकर हत्या कर दी.

अलवर: गौतम अडाणी को लगाने वाले थे 1 करोड़ का चूना, पुलिस ने शातिर बदमाशों को किया गिरफ्तार

अजमेर में वंदे भारत एक्सप्रेस को यूं छूकर देखा, पहली बार दौड़ी पटरी पर, देखें पायलट के समर्थन में लगाए नारे तो पुलिस ने काट दिया युवक का चालान! जानें 7 साल जेल में रहे ये IPS, राजस्थान में अब कर रहे क्राइम कंट्रोल, देखें फौजी की बेटी को आम आदमी पार्टी ने राजस्थान में दी बड़ी जिम्मेदारी, देखें IRS देव्यानी सिंह इस अंदाज के चलते चर्चा में, राजस्थान से है खास कनेक्शन, देखें नागौर की लेडी डॉन ने एसपी को दी चेतावनी, अब पहुंची सलाखों के पीछे, देखें जयपुरः दुल्हन पाकर खुश था दूल्हा, अब इस वजह से सिर पीट रहा परिवार, देखें महज इतना खर्च कर लग्जरी ट्रेन से 4 घंटे में ही जयपुर से पहुंच जाएंगे दिल्ली, जानें दिल्ली से जयपुर के बीच सफर होगा मंहगा, हो रहा है यह बदलाव, जानें नागौर: भांजे की शादी में मामा ने भरा 8 करोड़ का मायरा, गिफ्ट की 100 बीघा जमीन जश्न में डूबे हनुमान बेनीवाल, बेटे के साथ राजस्थानी गानों पर जमकर किया डांस, देखें अचानक राजस्थान में क्यों चर्चा में हैं देवकीनंदन ठाकुर और पं. धीरेंद्र शास्त्री, देखें कौन है गायत्री बिश्नोई, जिन्हे AAP में मिली बड़ी जिम्मेदारी, जानें खास बातें डॉक्टर ने हॉस्पिटल के बाहर लगाया ठेला, बेचने लगी गोलगप्पे, यह है वजह, देखें CM गहलोत के घर बत्ती हुई गुल, मोमबत्ती जलाकर करना पड़ा डिनर, देखें अलवर: IAS टीना डाबी की छोटी बहन रिया यूं कर रही किसानों की मदद, देखें जयपुर: गलियों में घूमते दिखे फिल्म स्टार, KGF के बारे में कही ये बात Rajasthan: सोनार किले से यूं सज धज कर बाहर आई गणगौर, देखें तस्वीरें बंद है थार एक्सप्रेस, नवरात्र में हिंगलाज माता के दर्शन नहीं कर सकेंगे भक्त, जानें ईडाणा माता ने किया अग्नि स्नान! सब जलकर राख लेकिन मूर्ति महफूज, देखें Video