आपका जिला

जयपुर: अपनी मांगों को लेकर मंत्री के बंगले पर रातभर डंटी रहीं महिलाएं, उधर जिम्मेदार ‘भारत जोड़ो यात्रा’ में

Jaipur News: राजस्थान में एक तरफ भारत जोड़ो यात्रा में प्रदेश सरकार ने पूरी ताकत झोंक दी है वहीं राजधानी जयपुर में मंत्री परसादी लाल मीणा के बंगले के बाहर महिलाओं का धरना जारी है. महिलाएं पूरी रात ठंड में धरने पर डटी रहीं. उधर मंत्री भारत जोड़ो यात्रा में मुस्तैद रहे. ये महिलाएं अपना घर-परिवार और बच्चों को छोड़ वर्ष 2018 के एनएम भर्ती मामले में अपनी मांगों को लेकर धरना दे रही हैं.

जयपुर के गांधी नगर में चिकित्सा मंत्री परसादीलाल मीणा के सरकारी आवास के बाहर धरना दे रही चंद्रकला ने बताया कि सभी महिलाएं 2018 एएनएम भर्ती से अभी तक वंचित हैं. जबकि सभी का नाम मेरिट लिस्ट में भी आ चुका है. उसके बाद भी यह भर्ती पूरी नहीं कराई जा रही है. लगातार सभी संघर्ष कर रही हैं, लेकिन महज आश्वासन दिया जा रहा है.

यह भी पढ़ें: भारत जोड़ो यात्रा: राहुल गांधी और पीसीसी चीफ मना करते रह गए पर नहीं रुके DJ वाले, वीडियो वायरल

अब अपनी इन्हीं मांगों को लेकर मंत्री परसादी लाल मीणा के आवास के बाहर महिलाएं दिन-रात धरना दे रही हैं. गौरतलब है कि ये महिलाएं इन्हीं मांगों को लेकर मंत्री परसादीलाल मीणा के घर के बाहर प्रदर्शन कर चुकी हैं. तब आश्वासन देकर उन्हें लौटा दिया गया था.

मंत्री ने धोखा दिया है?
धरना दे रही महिलाओं का मानना है कि मंत्री ने उनके साथ धोखा किया है. वे झूठा आश्वासन देते हैं पर उसे पूरा नहीं करते हैं. मंत्री परसादी लाल मीणा यह कहकर पल्ला झाड़ रहे हैं कि उनके हाथ में कुछ भी नहीं है. यहां तक की एएनएम भर्ती की नियुक्ति कराना उनके हाथ में ही नहीं है तो कहां के विभाग के मंत्री बने बैठे हैं. ऐसे में अब प्रदेशभर की महिलाएं मंत्री के घर के बाहर इसीलिए एकजुट हुई हैं ताकि उनसे यह पूछ सकें कि फिर वो अपनी मांगे किसके पास रखें और अपनी नियुक्ति के लिए किससे लड़ाई लड़ें? अब काश राहुल गांधी उनकी सुन लें और उन्हें हक दिलवा दें.

यह भी पढ़ें: झालावाड़ में भारत जोड़ो यात्रा: राहुल गांधी बोले- ये सावरकर की नहीं गांधी की पार्टी है

एक झटके में बच्चे ने CM गहलोत को सुनाए 50 जिलों के नाम, देखें Video बिकनी गर्ल अर्चना गौतम के दीवाने हुए राजस्थान वाले! मॉडल की फोटो वायरल, देखें प्रियंका गांधी का किरदार निभा चुकीं इस एक्ट्रेस ने जयपुर को लेकर कही ये बात 10 साल छोटे बॉयफ्रेंड के लिए महिला ने उठाया दिल दहला देने वाला कदम, देखें PWD मंत्री के गृह जिले में हाथ लगाते ही टूटने लगी सड़क, देखें फिल्मी स्टाइल में हुआ दूल्हा-दुल्हन का किडनैप, देखें वीडियो बारिश के साथ गिरे इतने बड़े ओले कि हर कोई रह गया हैरान, देखें सलमान खान को मिली धमकी, लॉरेंस बिश्नोई का ये है गेम प्लान! देखें कोटा में तेज बारिश के साथ गिरे नींबू के आकार के ओले, देखें तस्वीरें राजस्थान: धूमधाम से गरीब बेटी की शादी करेगी किन्नर, उठाएगी पूरा खर्चा महिला ने टीचर को दिया ये ऑफर, फंसाने के लिए बुना भयानक जाल, जानें इस मासूम चेहरे के पीछे छिपी खौफनाक सच्चाई से सिहर गया था अलवर, जानें प्रेमी संग मिलकर पति और 4 बच्चों की कर दी थी हत्या, खूनी पत्नी को अब होगी सजा नंगे पांव चल रहे MLA ने CM के सामने पहना चांदी का जूता, देखें राजस्थान में बदले मौसम और आंधी से दहशत, फसलें बर्बाद होने से किसान सदमे में, देखें बंदर ने सरेआम किया डॉगी को किडनैप! जयपुर का ये वीडियो हो रहा वायरल, देखें मौसम की मार से किसान पर पड़ी विपदा, फसल काटने के दिन आए तो गिरे ओले, देखें मात्र 3 घंटे में जयपुर से दिल्ली, वंदे भारत एक्सप्रेस को मिली हरी झंड़ी मौसम की ऐसी मार कि सिर पीट रहे किसान, फावड़े से हटा रहे ओले, देखें 35 लाख के आभूषण पहनकर थार महोत्सव में पहुंची सुंदरी, देखें तस्वीरें