क्राइम

जोधपुर: रिसॉर्ट के स्विमिंग पूल में मिला बच्चे का शव, परिजनों ने मालिक पर लगाए गंभीर आरोप

Jodhpur news: राजस्थान के जोधपुर में एक रुह कपां देने वाला दृश्य सामने आया है. परिजन जिस बच्चे को बदहवास होकर ढूंढ रहे थे उसका शव एक रिसॉर्ट के स्विमिंग पूल में मिला है. 6 साल का मासूम स्कूल से लौटने के बाद खेलते-खेलते अचानक गायब हो गया. परिजनों ने बहुत ढूंढा पर मिला नहीं. फिर परिजनों ने थाने में जाकर बच्चे की गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया.

ओसियां के एक रिसोर्ट के स्विमिंग पूल में एक बच्चे की लाश मिली है जिसकी पुष्टि 6 वर्षीय स्वरूप भील के रूप में हुई है. ओसियां डीवाईएसपी नूर मोहम्मद ने बताया कि मांगीलाल का 6 साल का बेटा सोमवार को स्कूल से लौटने के बाद घर के बाहर से खेलते-खेलते कहीं चला गया. जब आसपास ढूंढने पर भी नहीं मिला तब परिजनों ने ओसियां थाने में पहुंचकर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई.

स्विमिंग पूल में डूबा था शव
मंगलवार रात 8 बजे के करीब ओसियां के एक रिसोर्ट के स्विमिंग पूल में एक बच्चे की लाश मिली जिसपर परिजनों को बुलाकर तस्दीक कराई गई. जिसकी पुष्टि स्वरूप के रूप में हुई. यह रिसॉर्ट मांगीलाल के घर से 500 मीटर की दूरी पर है. ओसियां डीवाईएसपी नूर मोहम्मद ने बताया कि इस रिसॉर्ट में अभी रिनोवेशन के चलते टूरिस्ट की आवाजाही बंद रखी गई है.

परिजनों ने मौके पर पहुंचकर स्विमिंग पूल से शव निकालने से मना कर दिया था. परिवार की मांग थी कि जिस रिसॉर्ट के स्विमिंग पूल में बच्चे का शव मिला है उस रिसॉर्ट के मालिक के खिलाफ व उसके कार्मिकों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच की जाए. जिस पर सहमति बनी और मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंपा गया. अब इस पूरे घटनाक्रम की जांच ओसियां डिप्टी नूर मोहम्मद कर रहे हैं.

बिकनी गर्ल अर्चना गौतम के दीवाने हुए राजस्थान वाले! मॉडल की फोटो वायरल, देखें प्रियंका गांधी का किरदार निभा चुकीं इस एक्ट्रेस ने जयपुर को लेकर कही ये बात 10 साल छोटे बॉयफ्रेंड के लिए महिला ने उठाया दिल दहला देने वाला कदम, देखें PWD मंत्री के गृह जिले में हाथ लगाते ही टूटने लगी सड़क, देखें फिल्मी स्टाइल में हुआ दूल्हा-दुल्हन का किडनैप, देखें वीडियो बारिश के साथ गिरे इतने बड़े ओले कि हर कोई रह गया हैरान, देखें सलमान खान को मिली धमकी, लॉरेंस बिश्नोई का ये है गेम प्लान! देखें कोटा में तेज बारिश के साथ गिरे नींबू के आकार के ओले, देखें तस्वीरें राजस्थान: धूमधाम से गरीब बेटी की शादी करेगी किन्नर, उठाएगी पूरा खर्चा महिला ने टीचर को दिया ये ऑफर, फंसाने के लिए बुना भयानक जाल, जानें इस मासूम चेहरे के पीछे छिपी खौफनाक सच्चाई से सिहर गया था अलवर, जानें प्रेमी संग मिलकर पति और 4 बच्चों की कर दी थी हत्या, खूनी पत्नी को अब होगी सजा नंगे पांव चल रहे MLA ने CM के सामने पहना चांदी का जूता, देखें राजस्थान में बदले मौसम और आंधी से दहशत, फसलें बर्बाद होने से किसान सदमे में, देखें बंदर ने सरेआम किया डॉगी को किडनैप! जयपुर का ये वीडियो हो रहा वायरल, देखें मौसम की मार से किसान पर पड़ी विपदा, फसल काटने के दिन आए तो गिरे ओले, देखें मात्र 3 घंटे में जयपुर से दिल्ली, वंदे भारत एक्सप्रेस को मिली हरी झंड़ी मौसम की ऐसी मार कि सिर पीट रहे किसान, फावड़े से हटा रहे ओले, देखें 35 लाख के आभूषण पहनकर थार महोत्सव में पहुंची सुंदरी, देखें तस्वीरें रक्षाबंधन पर 40 लाख महिलाओं को ये खास तोहफा देंगे सीएम गहलोत, देखें