कोटा: युवक ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में पत्नी और सास-ससुर को बताया जिम्मेदार! जानें पूरा मामला

चेतन गुर्जर

ADVERTISEMENT

Rajasthantak
social share
google news

Kota News: कोटा में एक युवक के आत्महत्या करने के बाद परिजनों ने उसकी जेब से सुसाइड नोट मिलने का दावा किया है. इसमें उसने पत्नी और सास-ससुर को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया है. दरअसल मृतक चेतन की पत्नी दो बच्चों के साथ मायके चली गई थी. इसके बाद से वो तनाव में था. हालांकि पुलिस का कहना है कि परिजनों ने सुसाइड नोट के बारे में नहीं बताया है. शिकायत के आधार पर ही जांच होगी.

कोटा में 15 फरवरी को चेतन ने कमरे में फांसी का फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया था. परिजनों की मानें तो उसकी जेब से परिजनों को 4-5 चिट्ठियां मिली हैं. चिटि्ठयों में चेतन ने अपने सास-ससुर और पत्नी को मौत का जिम्मेदार बताया है.

पिता ने बताई विवाद की कहानी
पिता आत्माराम ने बताया कि उनके 2 बेटे व एक बेटी में चेतन सबसे छोटा था. साल 2015 में उसकी शादी हुई थी. चेतन के दो बच्चे हैं. शादी के 4 साल बाद से ही उसकी पत्नी के कहने पर चेतन अलग रहने लगा था. कुछ महीने अलग रहने के बाद पति-पत्नी अलग हो गए. पत्नी दोनों बच्चों को लेकर अपने मायके चली गई. तब से चेतन तनाव में था.

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

पिता आत्माराम ने बताया कि चेतन के सास-ससुर उससे 5 लाख रुपए और मकान में पत्नी के नाम का हिस्सा मांग रहे थे. करीब 3 साल से दोनों परिवारों में इसी बात को लेकर विवाद चल रहा था.

यह भी पढ़ें: टक्कर के बाद अनियंत्रित रोडवेज बस दुकान में घुसी, 12 से ज्यादा घायल

ADVERTISEMENT

सुसाइड से 10 दिन पहले बात करने गया था चेतनमृतक के पिता ने बताया कि सुसाइड करने से 10 दिन पहले चेतन अपने जीजा के साथ जयपुर में बात करने गया. वहां ससुराल वालों ने चेतना के जीजा की एक नहीं सुनी. दोनों वापस कोटा लौट आये. आत्माराम ने बताया 15 फरवरी सुबह साढ़े 10 बजे करीब चेतन अपनी मां को काम के सिलसिले में कहीं छोड़कर आया. पीछे से उसने कमरे में फांसी लगा ली. उसके कान में हेडफोन लगा था. मोबाइल में रिकॉर्डिंग चालू थी. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. शव को उतारकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी ले गए. चेतन का मोबाइल पुलिस ने जब्त कर लिया.

ADVERTISEMENT

सुसाइट नोट पुलिस को देंगे- परिजन
आत्माराम ने बताया कि पुलिस ने कमरे को लॉक किया हुआ है. चेतन के पर्स व जेब में चिट्ठियां मिली हैं. जिनमें सास-ससुर व पत्नी पर प्रताड़ित करने की बात लिखी है. अभी ये चिट्ठियां पुलिस को नहीं दी हैं. इन चिट्ठियों को पुलिस को देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करेंगे.

महावीर नगर थाना एसआई अवैध सिंह ने बताया कि 15 फरवरी को युवक ने घर मे सुसाइड किया था. पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया था. परिजनों ने सुसाइड नोट लिखी चिट्ठियों के बारे में जानकारी नहीं दी. शिकायत के आधार पर जांच की जाएगी.

यह भी पढ़ें: पत्नी को अस्पताल लाया पति, मौत हुई तो छोड़कर भागा, सामने आई लव मैरिज और मर्डर की ये कहानी

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT