ज्वेलर पर फायरिंग के बाद डोटासरा और राजेंद्र राठौड़ में क्यों छिड़ गई जुबानी जंग? जानें क्या है पूरा मामला

ADVERTISEMENT

ज्वेलर पर फायरिंग के बाद डोटासरा और राजेंद्र राठौड़ में क्यों छिड़ गई जुबानी जंग? जानें क्या है पूरा मामला
ज्वेलर पर फायरिंग के बाद डोटासरा और राजेंद्र राठौड़ में क्यों छिड़ गई जुबानी जंग? जानें क्या है पूरा मामला
social share
google news

Rajasthan Politics: चूरू के सुजानगढ़ में ज्वेलर पर फायरिंग के बाद कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और बीजेपी नेता व विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ के बीच जुबानी जंग छिड़ गई है. दरअसल, ज्वेलर पर फायरिंग के मामले में आरोपी जय कंवर नामक महिला को गिरफ्तार किया गया है जिसको भाजपा मंडल अध्यक्ष बताकर कांग्रेस राजेंद्र राठौड़ पर जमकर हमला बोल रही है.

आरोपी जयकंवर की राजेंद्र राठौड़ के साथ तस्वीरें शेयर करते हुए डोटासरा ने ट्वीट किया- अपराध और षड्यंत्र भाजपा की नीति! ये महिला भाजपा मण्डल अध्यक्ष (बीनासर) जयकंवर हैं, जो सुजानगढ़ ज्वेलर्स फायरिंग मामले में साजिश की आरोपी है. अपराधियों से इतनी सांठगांठ!! राठौड़ साहब लूट-खसोट के बारे में दो शब्द बोल देते.

ADVERTISEMENT

नेता प्रतिपक्ष व बीजेपी नेता राजेंद्र राठौड़ ने डोटासरा को दिया जवाब
कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष डोटासरा के ट्वीट पर पलटवार करते हुए राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि फोटो साथ होने का मतलब यह नहीं कि मैं अपराधी हूं. चरित्र हनन की राजनीति को महत्व न देकर अपराधियों पर कानून संगत कार्रवाई होनी चाहिए. महिला मोर्चा में निष्क्रियता की वजह से उसे लम्बे समय पहले पद मुक्त कर दिया था. डोटासरा भूल क्यों जाते हैं पेपर माफिया बत्तीलाल की फोटो उनके साथ भी थी. छबड़ा दंगों का आरोपी मुख्यमंत्री गहलोत की रोजा इफ्तार पार्टी में था. लंबी फेहरिस्त है जिनमें प्रियंका गांधी, सीएम गहलोत, गोविंद डोटासरा के साथ अपराधियों की फोटो है, इसका मतलब यह नहीं कि वे अपराधी हैं.

यह है पूरा मामला
गौरतलब है कि सुजानगढ़ में ज्वेलर पर फायरिंग मामले में पुलिस ने साजिशकर्ता वीरेन्द्र चारण की महिला सहयोगी जय कंवर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि वह इस समय रतनगढ़ के खेमका टावर में किराये पर रहती है. वह फायरिंग के साजिशकर्ता वीरेन्द्र सिंह चारण से साल 2012 से सम्पर्क में है. उसने फरार अभियुक्त गोपाल सिंह चारण और दो अन्य लोगों को अपने किराये के मकान में रख कर षडयंत्र में सहयोग दिया. वह रतनगढ़ में चिह्नित भू माफिया भी है. गुरुवार को उसे पुलिस ने कोर्ट में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया. अब जयकंवर को बीजेपी मंडल अध्यक्ष बताकर कांग्रेस राजेंद्र राठौड़ पर निशाना साध रही है.

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें: गहलोत बोले- इलेक्शन कमीशन को पीएम मोदी के कैंपेन करने पर लगानी चाहिए रोक, बताई ये खास वजह

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT