मौसम ने तबाह की फसलें, ओम बिरला ने जाना संसदीय क्षेत्र का हाल, किसानों के लिए मुआवजे की मांग

भवानी सिंह

ADVERTISEMENT

Rajasthantak
social share
google news

Bundi News: राजस्थान के बूंदी जिले में लगातार दो दिनों से बेमौसम बारिश ओलावृष्टि से फसल खराब हो गई है. जिसका जायजा लेने लोकसभा स्पीकर ओम बिरला संसदीय क्षेत्र पहुंचे. जहां उन्होंने तालेड़ा इलाके में हुई ओलावृष्टि से फसल बर्बादी का जायजा लिया. मुख्य रूप से तालेड़ा के बरूंधन अलकोदिया सहित कई अन्य गांव में खेतों में पहुंचकर जायजा लिया.

लोकसभा स्पीकर ने गेहूं की फसल को पूरी तरह से खराब बताया. उन्होंने कहा कि सरकार को पूर्ण रूप से किसानों को मुआवजा देना चाहिए. सरकार को इन्हें राहत प्रदान करनी चाहिए. वहींस आए दिन ऐसी प्राकृतिक आपदाओं से बचने के लिए कोई ठोस कदम उठाया जाए, इसको लेकर भी प्रयास किए जाएंगे.

फिलहाल लोकसभा स्पीकर के इस दौरे के दौरान मौजूद राजस्व विभाग प्रशासनिक और कृषि विभाग को भी निर्देश दिए गए हैं. बिरना ने अधिकारियों को फसल खराबे का सर्वे कर उसकी रिपोर्ट भिजवाने के दिशा-निर्देश दिए. इस दौरान उनके साथ तालेड़ा बूंदी के उपखंड अधिकारी सहित, कृषि अधिकारी विधायक अशोक डोगरा तालेड़ा प्रधान राजेश रायपुरिया भी मौजूद रहे.

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ेंः राहुल गांधी के घर पहुंची दिल्ली पुलिस तो गहलोत ने मोदी-शाह की जोड़ी पर बोला हमला, कही ये बातें

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT