भीलवाड़ा: मौत के बाद इस स्निफर डॉग को मिला ऐसा सम्मान जो हर किसी का होता है सपना

Pramod Tiwari

ADVERTISEMENT

भीलवाड़ा: मौत के बाद इस स्निफर डॉग को मिला ऐसा सम्मान जो हर किसी का होता है सपना
भीलवाड़ा: मौत के बाद इस स्निफर डॉग को मिला ऐसा सम्मान जो हर किसी का होता है सपना
social share
google news

Sniffer dog Delta cremated with state honors: भीलवाड़ा (Bhilwara News) में एक स्निफर डॉग को मौत के बाद ऐसा सम्मान मिला जिसे मिलना हर शख्स के लिए गर्व की बात होती है. स्निफर डॉग डेल्टा की मौत के बाद उसके पार्थिव शरीर को तिरंगे में लपेट गया. उसे ‘गार्ड ऑफ ऑनर’ दिया गया. डेल्टा को अंतिम विदाई देते समय पुलिसकर्मियों की आंखें भी नम हो गईं.

पिछले 5 सालों से स्निफर डॉग डेल्टा ट्रैकर की भूमिका बखूबी निभा रहा था. जिले में हत्या समेत 15 संगीन मामलों का खुलासा करने में इसका अहम रोल रहा था. वारदात के बाद पुलिस के साथ मौके से सबूत जुटाकर अपराधी तक पहुंचने का काम इसने किया था. इसे लीवर और किडनी की बीमारी के कारण 12 दिन पहले अनफिट घोषित किया गया था. फिर डेल्टा की स्वाभाविक मौत हो गई.

अपराधियों तक पहुंचने में माहिर था डेल्टा
स्निफर डॉग (Sniffer dog) डेल्टा का जन्म साल 2015 में हुआ था. विशेष ट्रेनिंग के बाद जयपुर में सीआईडी क्राइम ब्रांच के पास 4 साल रहने के बाद साल 2018 में इसे भीलवाड़ा पुलिस को सौंपा गया था. यह घटनास्थल को सूंघकर अपराधी तक पुलिस को ले जाने में माहिर था.
भीलवाड़ा पुलिस बेड़े में इससे पहले खोजी स्वान कूटूपी थी जिसकी साल 2015 में मौत हो गई थी. 3 साल तक भीलवाड़ा पुलिस बेड़ा बिना खोजी स्वान के ही रहा था.

यह भी पढ़ें:

भीलवाड़ाः एक ही पैंथर बार-बार कुएं में गिरकर हुआ घायल, अब वन विभाग ने पता लगाई सच्चाई

यह भी पढ़ें...

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT