धौलपुर: करौली के जगलों से धौलपुर पहुंची मादा टाइगर, अगले महीने शावक को देगी जन्म

Umesh Mishra

• 03:52 AM • 04 Dec 2022

Dholpur News: धौलपुर जिले के सरमथुरा इलाके में करौली क्षेत्र से एक अज्ञात टाइगर ने प्रवेश किया है. जो वन विभाग के कैमरे में कैद हुआ हैं. टाइगर विचरण करते हुए बथुआ खो के जंगलों में देखा गया है. आवारा पशुओं का भी टाइगर ने शिकार किया गया है. जिले के डांग क्षेत्र में अब […]

फोटो: राजस्थान तक

फोटो: राजस्थान तक

follow google news

Dholpur News: धौलपुर जिले के सरमथुरा इलाके में करौली क्षेत्र से एक अज्ञात टाइगर ने प्रवेश किया है. जो वन विभाग के कैमरे में कैद हुआ हैं. टाइगर विचरण करते हुए बथुआ खो के जंगलों में देखा गया है. आवारा पशुओं का भी टाइगर ने शिकार किया गया है. जिले के डांग क्षेत्र में अब टाइगरो की संख्या चार हो चुकी है, जो जिले के लिए खुशी की खबर है. टाइगर के पगमार्क वन विभाग की टीम ने लिए हैं और टीम टाइगर की निगरानी कर रही हैं, मादा टाइगर जंगल में प्रसव के लिए जगह तलाश रही है.

यह भी पढ़ें...

वन विभाग के डीएफओ केसी गुप्ता ने बताया कि शनिवार को सरमथुरा क्षेत्र के बथुआ खो के जंगलों में करौली इलाके से एक अज्ञात टाइगर ने प्रवेश किया है. करौली वन विभाग के अधिकारियों से वार्ता कर टाइगर की पहचान की जा रही है. वन विभाग के कर्मचारियों ने विचरण कर रहे टाइगर के पदचिन्ह लिए हैं. विचरण कर रहे टाइगर की सीसीटीवी कैमरे में फोटो भी कैद हुई है. टाइगर ने जंगली भैंस का शिकार भी किया है.

डीएफओ गुप्ता ने बताया कि सरमथुरा एवं वन बिहार के जंगलों में पहले से ही टी-116 और टी-117 मौजूद है. लेकिन शनिवार को सरमथुरा क्षेत्र के बथुआ खो के जंगलों में करौली इलाके से अज्ञात टाइगर ने दस्तक दी है. टाइगर का मूवमेंट सोने का गुर्जा और बसईडांग और वन विहार में भी देखी जा रही है. वन्यजीव प्रेमियों के लिए बहुत बड़ी खुशी की खबर है. डीएफओ गुप्ता ने बताया कि आगामी एक महीने बाद इनकी वंश वृद्धि की भी संभावना दिखाई दे रही है. वन विभाग की टीम टाइगर के पद चिन्हों को देखते हुए खोजबीन कर रही है. टाइगर की तलाश करने के लिए सीसीटीवी कैमरा का भी सहयोग लिया जा रहा है.

    follow google newsfollow whatsapp